मोबाइल/कंप्यूटर में PDF file Kaise Banaye: दोस्तों अगर आपको भी कंप्यूटर में या फिर मोबाइल pdf file kaise banaye सीखना है तो इस पोस्ट को पूरी पढ़े क्योंकि हमने इस पोस्ट में आपको pdf file kaise banaye laptop me सिखाया है. जिसकी मदद से आप सिर्फ एक मिनट में PDF बनाना सीख जाओगे.
नमस्कार दोस्तों स्वागत हे आपका मेरी साइट पर जहां पर हम आपको ब्लोगिंग, computer tips, पैसे कैसे कमाए और टेक्नोलॉजी संबंधित पोस्ट बनाते है. इस पोस्ट में हमने आपको PDF file Kaise Banaye बताया है.
दोस्तों PDF एक फाइल फॉर्मेट है. जिसमें आप आपके दस्तावेज सुरक्षित सेव करके रख सकते हैं. और उसे आप आपके लैपटॉप में आपके मोबाइल में या फिर Pendrive रख सकते हो. दोस्तों जैसे .txt , .exe, .html, .xml, Mp3 file formate है वैसे ही PDF एक फाइल फॉर्मेट है. जिसको आप सेव करके रख सकते हो. PDF सभी कों support करता है. दोस्तों PDF एक Non-editable file formate है. जिसको आप edit नहीं कर सकते. आपको edit करने के लिए अलग से Apps डाउनलोड करने होगे.
Table of Contents
PDF full form in computer in Hindi
PDF full form in computer है Portable Document Format. मतलब यह एक फाइल फॉर्मेट है जो सभी Device में सेव किया जा सकता है या किसी भी IMP document कों उसमे सेव करके रखा जा सकता है.
- P –> Portable
- D –> Document
- F –> Format

pdf file kaise banaye mobile se
Step 1: उसके लिए आपको पहले Playstore ऐप डाउनलोड करना होगा.
step 2: उसके बाद आपको जिस भी फाइल को पीडीएफ में बनाना है उसको सिलेक्ट करना होगा और उस अप्प में अपलोड करना होगा. या फिर अगर आपको इमेज को PDF बनाना है तो आपको उसकी फोटो निकालनि होगी और उस ऐप में अपलोड करनी होगी.
step 3: उसके बाद आपको सिर्फ सेव करते समय Pdf Format को सिलेक्ट करना है.
PDF Maker App
- Kaagaz Scanner
- Scanner App to pdf
- Adobe Scan
PDF Converter App
- Image to Pdf Converter
- Scanner App to pdf
- Photo Converter
- Adobe Scan
- PDF Converter
pdf file Kaise Banaye laptop me
दोस्तों अगर आप लैपटॉप में भी PDF कैसे बनाएं सीखना चाहते हो तो. नीचे दिए गए steps को फॉलो करो. उसमें हमने आसन तरीके से बताया है कि pdf file kaise banaye laptop में
Follow Steps:
लैपटॉप में PDF बनाने के लिए आपको आपके लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड इंस्टॉल होना जरूरी है. क्योंकि मैं आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का ही इस्तेमाल करके PDF फाइल बनाना सिखाओ. आपके पास Windos की operating system होना जरूरी है. तो चलिए दोस्तों सीखते हैं.
Step 1. पहले आपको कंप्यूटर स्टार्ट करके माइक्रोसॉफ्ट Word ओपन करना है.
Step 2. उसके बाद आपके सामने एक Blank Document ओपन होगा. उसमें आपको जो भी लिखना है, या फिर जो भी पिक्चर/photo/ document को PDF बनाना है उसे insert करना है.
Step 3. उसके बाद आपको file मैं जाकर save as के बटन पर क्लिक करना है
Step 4. Save करते समय आपको आपकी फाइल का नाम डालना है. और सेव करने का फॉर्मेट PDF सिलेक्ट करना है.
यदि आप इस 4 स्टेट्स को अच्छी तरह फॉलो करते हो तो आप भी बिना किसी ऑनलाइन ऐप बिना ही अपने कंप्यूटर में pdf file kaise banaye laptop me सीख जाओगे.
दोस्तों हम कंप्यूटर संबंधित जानकारी हमारे साइट पर देते रहते हैं इसलिए हमारी साइट को विजिट करते रहना. क्योंकि दोस्तों आज की जीवन में हर किसी के पास अपना खुद का कंप्यूटर है लेकिन सभी लोगों को कंप्यूटर किसी काम करता है यह पता नहीं होता इसलिए हम कंप्यूटर संबंधित पोस्ट बनाते रहते हैं और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना.
Email Address ka Matlab Kya Hota hai Hindi Mai 2020
Final Word
हम आशा करते हैं कि आपको हमारी PDF file Kaise Banaye यह पोस्ट अच्छी लगी हो और आप तक हम pdf full form in computer in hindi की जानकारी सरल हिंदी भाषा में पहुंचा पाए.
दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरूर बताना और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना. क्योंकि हम हर रोज कंप्यूटर संबंधित, ब्लॉगिंग रिलेटेड और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए सभी संबंधित पोस्ट बनाते रहते हैं. किसी की आपको मदद हो.
धन्यवाद…
Telegram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2020
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare