Top 10 भारत के सबसे अच्छे कॉलेज? – Bharat Ke Sabse Acche College

Top 10 भारत के सबसे अच्छे कॉलेज? – Bharat Ke Sabse Acche College : नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है भारत के top 10 बेस्ट कॉलेज के बारे में. अगर आपको कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको इस पोस्ट से जरूर जानकारी मिलेगी. कॉलेज की स्थापना कब हुवी है, कॉलेज कहा पर स्थित है ये सब बताया है. इस पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़े.

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज

जिसके आपको पता होगा अगर आपको जीवन में अच्छी नौकरी चाहिए तो आपको अच्छे कॉलेज में पढ़ाई करना जरूरी इसलिए आपको पता होना जरूरी है कि भारत में ऐसे कौन कौन से अच्छी कौन से थे जिनमें से आप पढ़ाई करके अच्छी नौकरी पा सकते हैं इसीलिए हमने इस पोस्ट में आपको भारत के सबसे अच्छे कॉलेज के बारे में जानकारी दी है.

Top 10 भारत के सबसे अच्छे कॉलेज? – Bharat Ke Sabse Acche College

1. मिरांडा हाउस, दिल्ली :

इस कॉलेज की स्थापना १९४८ में हुवु है. तब से ये कॉलेज भारत के सभी छात्र को सबसे बेहतरीन शिक्षा दे रहा है. यह दिल्ली का फेमस Girls कॉलेज है. इस कॉलेज में पढ़ने के बाद सब स्टूडेंट्स का विकास होता है. उनका करियर बेहतरीन हो जाता है. और उसके के बाद वो स्टूडेंट्स बड़े पोस्ट पर काम करते है. इस कॉलेज में १००% प्लेसमेंट होती है. sports area, library, hostel, cafeteria यह सुविधाये है. इस कॉलेज को NRPF (National Institute of Ranking Framework) की तरफ से भारत का सबसे बेहतरीन कॉलेज का रैंक मिला है. इस कॉलेज में पढ़ने के बाद देश विदेश में नौकरी मिलने के chances ज्यादा होते है. Science और Arts के छात्रोंके के लिए ये best college है.

2. हिंदू कॉलेज, दिल्ली :

ये college भारत का दूसरे number का फेमस college है. इस college की स्थापना १८९९ में हुवी है. ये दिल्ली का विश्वविद्यालय बोहोत ही फेमस है. इस college में पढाई करके जो छात्र पास हो गए है वो छात्र आज बोहोत बड़े पोस्ट पर काम कर रहे है. इस college से बोहोत सारे bollywood actors ने भी पढाई पूरी कियी है. और इस college में बहोत से हिंदी फिल्म की शूटिंग हुवी है. इस कॉलेज को प्रद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा biotechnology department के लिए star college का award मिला है. ये कॉलेज १५ से अधिक विभागोंमे बटा हुआ है. इस college में sanskrit, history, english, hindi,commerce, economics subjects की शिक्षा दी जाती है.

2. लोयोला कॉलेज, चेन्नई :

इस कॉलेज की स्थापना १९२५ में हुवी है. यह कॉलेज विश्वमहाविद्यालय के फेमस है. Economics और Commerce के छात्रोंके के लिए ये best college है. इस कॉलेज में Graduation और Post graduation के कोर्स का ज्ञान दिया जाता है. लोयला कॉलेज चेन्नई में स्थित है. इस कॉलेज को २०१४ में UGC के तरफ से Excellent कॉलेज का ख़िताब भी मिला है. इस कॉलेज में १०,००० से भी अधिक छात्र एक साथ पढ़ सकते है. ये भारत का सबसे अच्छा कॉलेज है. साउथ इंडिया और तमिलनाडु के छात्रोंको एडमिशन लेने के लिये ये बेस्ट college है.

3. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता :

ये भारत का दूसरा सबसे पुराना college है. जो की ये कोलकत्ता west bengal में स्थित है.इस College की स्थापना १९६० में Fr. Henri Depelchin के द्वारा की गयी है. शुरवात में इस college का सबंध कोलकाता University के साथ था उसके बाद Punjab University के साथ जोड़ा गया. गोपाल कृष्ण गाँधी, नविन पटनायक, रामचंद्र ग्रीथा, बर्मा, आसान सोरी जैसे हस्तियोने इस college से ही डिग्री प्राप्त की है. इस college में Science, Commerce,Arts से जुड़े कोर्स सिखाये जाते है. इस college के classes ३ शिफ्ट में होते है. 6 am to 9:50 am (Bcom Boys Classes), 9 am – 4:30pm (Co-ed – BA, Bsc classes), 3 pm – 8 pm(Co-ed BCom, BBA Classes).

5.  लेडी श्रीराम कॉलेज (एलएसआर) :

इस कॉलेज की स्थापना १९६५ में हुवी है. इस कॉलेज में 16 से भी अधिक कोर्स सिखाये जाते है. ये कॉलेज Arts & Commerceके लिए फेमस कॉलेज है. ये बेस्ट गर्ल्स कॉलेज है. ये कॉलेज दिल्ली में स्थित है और इस कॉलेज का सबंध दिल्ली यूनिवर्सिटी से है. ये कॉलेज NIRF रेटिंग अनुसार भारत के १० वे नो. पर स्थित है. इस कॉलेज को NAAC द्वारा A+ ग्रेड मिला है. इस कॉलेज में २००० से भी अधिक छात्र पढ़ते है. इस कॉलेज का मुख्य उद्देश्य लडकियोंको शिक्षा देना है.

6. पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन :

लेडी श्री राम कॉलेज और मिरांडा हाउस कॉलेज के बाद ये famous गर्ल्स कॉलेज है. इस कॉलेज की स्थापना १९६३ में हुवी थी. ये गर्ल्स कॉलेज है और इस कॉलेज का स्थान छठवे स्थान पर है. ये कॉलेज कोयम्बटूर में स्थित है. इस कॉलेज में ५ streams सिखाये जाते है.

7. प्रेसीडेंसी कॉलेज तमिलनाडु :

इस कॉलेज का NIRF rating के अनुसार 7 वा स्थान है. इस कॉलेज में Science, Arts, Personal Development, Commerce जैसे विषय का ज्ञान दिया जाता है. ये कॉलेज तमिलनाडु में स्थित है. इस कॉलेज की स्थापना १८४० में हुवी थी और अंग्रेजो द्वारा कियी थी. इस कॉलेज में १८ से अधिक ग्रेजुएशन कोर्स है और २० से भी अधिक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है. कॉलेज प्लेसमेंट १००% है. कैंटीन, लाइब्रेरी, होस्टेल, स्पोर्ट्स की सुविधा है.

8. सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली :

इस कॉलेज की स्थापना कैम्ब्रिज मिशन द्वारा १ फरवरी १८८१ में कियी गयी थी. इस कॉलेज में आर्ट्स और science जैसे विषय सिखाये जाते है. इस कॉलेज का स्थान ८ वे स्थान पर है. ये कॉलेज सबसे पुराने कॉलेज में से एक है. ये कॉलेज दिल्ली मि स्थित है. इस कॉलेज में पढ़ने के बाद कही सारे छात्रोंका विकास अच्छा स्थान पर हुवा है.

9. रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा :

इस कॉलेज में Mathematics, Microbiology, Geology, Chemistry, Physics इस विषय की बेहतरीन शिक्षा दी जाती है. इस कॉलेज को २०२० में National International ranking Framework के द्वारा भारत के अन्य कॉलेज के ११ वा स्थान दिया गया है. NIRF rating के अनुसार इस कॉलेज को पांचवा स्थान दिया गया है. इस कॉलेज का सबंध कोलकत्ता यूनिवर्सिटी से सबंधित है.

10. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स

इस कॉलेज का SRCC rating के अनुसार 10 वा स्थान है. इस कॉलेज की स्थापना १९२० में दिल्ली में हुवी थी. इस कॉलेज का सबंध दिल्ली यूनिवर्सिटी से है. इस कॉलेज को A+ ग्रेड की मान्यता प्राप्त हुवी है. ये कॉलेज कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिये स्पेशल कॉलेज है. जिन छात्रोंको अपना career कॉमर्स विषय में करना है उनके लिये ये कॉलेज भारत का कॉमर्स के लिये बेस्ट कॉलेज है.

भारत के Top 10 Engineering Colleges कोनसे है ?

IIT मद्रास, IIT दिल्ली, IIT मुंबई, IIT कानपूर, IIT इंदौर, IIT खड़गपुर, IIT हेदराब, IIT रुड़की, IIT गुहाटी, IIT तिरछि.

भारत के Top 10 MBA Colleges कोनसे है

IIM अहमदाबाद, IIM कोलकता, IIM बंगलुरु, डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज दिल्ली, IIM लखनऊ, जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट जमशेदपुर, IIM इंदौर, मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट गुरगाँव MDI, IIM कोजीकोड,

तो यहाँ पर Top 10 भारत के सबसे अच्छे कॉलेज? – Bharat Ke Sabse Acche College इस पोस्ट को समाप्त कर रहे है. इस पोस्ट में हमने आपको भारत के टॉप १० बेस्ट कॉलेज के बारे में जानकारी दियी है. कोनसा कॉलेज बेस्ट है और कॉलेज का स्थान क्या है स्थापना कब हुवी है ये बताया है. आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी. अगर आपके किसी दोस्तोंको कॉलेज में एडमिशन लेना है तो उनके साथ ये पोस्ट जरूर शेयर करे.

Leave a Comment