Science में कौन कौन से subjects होते है: Science stream में admission लेने के लिए ज्यादा competition होती है. science में admission लेने से, १२th के बाद आप doctor, engineering,Bsc, Bcs में admission ले सकते है. science में career बनानेसे आपको government job और private job की बोहोत ज्यादा opportunities होती है. लेकिन science में पढ़ना इतना आसान नहीं है. science stream में admission लेने के लिए आपकी percentage बोहोत मायने रखते है.
सब को 10 th complete होते ही एक सवाल आता है कोनसे से stream में admission ले और कोनसी stream हमारे लिए उपयुक्त रहेगी , कोनसे stream में हम पूरी पढाई कर सकेंगे. लेकिन ये सब आप आपकी रूचि के अनुसार कीजिये , कोनसे stream में आपको ज्यादा रूचि है. इसके लिए आपको subject list जानना जरुरी है.

अगर आपको admission लेने से पहले science stream में कोनसे subjects होते है ये जानना है, और आपको अपना career science में ही करना है,अगर आपका भी सपना है science में education complete करने का तो आप इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े और पूरी जानकारी को प्राप्त करे.
- इसे जरुर पढ़े – Class 11th Commerce Subjects in Hindi – 11th कॉमर्स सब्जेक्ट
Table of Contents
Science में कौन कौन से subjects होते है?
science में कोई 6 सब्जेक्ट होते हैं जहां पर आपको अलग-अलग विषयों के बारे में सिखाया जाता है. तो अगर आप भी science में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो आपको इन सब्जेक्ट के बारे में जानकारी जानना आपके लिए अच्छा है.
Class 11th &12 th Science Subjects :
- English
- Hindi
- Mathematics
- Physics
- Chemistry
- Biology
- Biotechnology
अगर आप science में admission लेना चाहते है तो आपको science में कोनसे subjects होते है पता होना चाहिए. इस stream में कौन कौन से subjects का ज्ञान दिया जायेगा ये जानना बहुत जरुरी है.
biology में human body के बारे में पढ़ाया जाता है. chemistry में chemical reactions, गैस ,chemicals ऐसे पदार्थ के बारे में पढ़ना होता है. physics में आपको ऊर्जा ,गति जैसे topics सिखने होते है. maths में advanced maths सिखाया जाता है, ताकि maths सिख के आपके calculation strong हो जाये.
biotechnology के अंतर्गत आपको living organism और biotechnology system के बारे में सिखाया जाता है. computer science में आपको software, hardware, programming language के बारे में पढ़ाया जाता है.

hindi और english ये २ languages भी subjects में include होते है. science subjects के बारे में हमने आपको जितनी हो सकती है उतनी जानकारी दियी है.
Science Subject List in hindi :
- Computer Science
- Biology
- Mathematics
- Chemistry
- Physics
- Hindi
- English

Computer Science – इस subjectsके लिए आपको technical knowledge जरुरी है. development, testing programming languages, software, hardware, database, networking, cyber security इस के बारे में पढ़ाया जायेगा.
Biology – अगर आपको अपना career doctor या फिर agriculture field के सबंधित करना है तो biology subject को choose कीजिये. pharmacy, dental surgery,medicine surgery, ayurveda , में अपना career कर सकते है.
Mathematics – maths अगर आपको engineering के लिए admission लेना है तो आपको maths के concepts strong बनाने होंगे. जिन students का maths अच्छा है वो आगे जाके कोनसे भी क्षेत्र में कामयाब होंगे
Chemistry – chemistry compulsory subject है. अगर आपने maths या फिर biology में से किसी subject का चुनाव किया है तो २ ग्रुप के लिए chemistry subject include होता है. इस subject में आपको chemical reactions, जैविक रसायन, गैस और उसके आसपास के वातावरण की पढाई करनी होती है.
Physics – physics compulsory subject है. अगर आपने maths या फिर biology में से किसी subject का चुनाव किया है तो २ ग्रुप के लिए physics subject include होता है. इस subject में आपको human body ,gravitational force, motion, energy के बारे में जानकारी मिलेगी.
Hindi – Hindi एक लैंग्वेज है, कुछ students हिंदी subject का चुनाव करते है. hindi subject के अंतर्गत व्याकरण , कविता, कहानी होती है.
English – English एक लैंग्वेज है , english compulsory subject है. इस subject से आपका communication, grammar, vocabulary improve हो जायेगा. आप कहा interview देने के लिये गये तो आपका interview english language में ही होता है. इसलिए ये subject science stream में add किया गया है. आपको english बोलना और लिखना आना चाहिए.
- इसे जरुर पढ़े – 11th Arts Subject List in Hindi
Conclusion :
तो दोस्तों यहां पर हम हमारी इस Science में कौन कौन से subjects होते है? – science me kon kon se subjects hote hai in hindi पोस्ट को समाप्त करते हैं उम्मीद है आपको science संबंधित बारे में. science में कितने सब्जेक्ट होते है, science सब्जेक्ट में क्या क्या आता है सभी जानकारी जान गए होगे ऐसे ही और भी इंटरेस्टिंग जानकारी करने के लिए हमारे वेबसाइट विजिट कर दे रही है और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताना.
तो दोस्तों अगर आपके किसी पड़ोस पड़ोस में रिश्तेदारों में किसी ने दसवीं के बाद साइंस में करियर बनाना चाहता है तो आप इस पोस्ट को उसके साथ जरूर शेयर कर सकते हो जिससे कि उसको साइंस में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल पाई.
- इसे जरुर पढ़े – BSc Subject List – BSc Me Kitne Subject Hote Hain Hindi
FAQ
Q .Science में क्या क्या पढ़ना पड़ता है?
Science में physics, chemistry, Hindi, English, biology, mathematics, computer science subjects होते है.
Q. Science में कितने subject होते है ?
science में 6 subject होते है. उसमे से 1 subject optional होता है.
Q. Science में कितने optional subject होते है ?
science में 1 optional subject होता है.
Q. science कोर्स क्या है?
science कोर्स में आपको 6 अलग-अलग विषयों के बारे में सिखाया जाता है. science कोर्स आपको 2 साल करना पड़ता है
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare