11th Arts Subject List in Hindi

11th Arts Subject List in Hindi: 10th के बाद सबसे बढ़ा प्रश्न कोनसी stream ले. हर stream में admission लेने के लिए elegibility criteria होता है. आपको आपके percentage के अनुसार admission मिल जायेगा. जब आपकी 10th complete हो जाती है तो आपको ऐसा लगता है हमें guide करने के लिए कोई तो चाहिए जो हमें 11th आर्ट्स subjects के बारे में बता सके.

11th arts subjects की पूरी जानकारी पहले आपको मिलेगी तो आपको पता चलेगा arts में कोनसे सब्जेक्ट्स होते है.इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे 11th arts में होने वाले compulsory subjects और optional subjects कोनसे होते है. अगर आपको भी अपना career आर्ट्स में करना है तो पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ना.

11th Arts Subject List in Hindi
arts subject in class 11

आर्ट्स में career opportunities बोहोत ज्यादा है. आर्ट्स stream लेके आप competative exam का study भी कर सकते है. आर्ट्स पढ़ने के बाद आपको government और private job भी मिल सकते है. अगर आपके मन में confusion है optional सब्जेक्ट को choose करनेके लिए तो आप पोस्ट को आखरी तक पढ़े. आपके सब doubts clear हो जायेंगे.

तो फिर चलिए जानते है 11th आर्ट्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं.

Table of Contents

11th Arts Subject List in Hindi

art side mein kaun kaun se subject hote hain: जैसे कि आपको पता होगा किसी भी फिल्म में स्टडी करते समय आपको दो प्रकार के सब्जेक्ट ऑप्शन दिखेंगे जहां पर आपको कुछ कंपलसरी सब्जेक्ट होगी और कोई सब्जेक्ट आपको ऑप्शन होगे. ऑप्शनल सब्जेक्ट का मतलब है कि उन सब्जेक्ट के बदले आप अन्य सब्जेक्ट ले सकते हैं.

  1. Optional Subjects
  2. Compulsory Subjects
art side mein kaun kaun se subject hote hain

Optional Subjects in class 11th :

11th class में 1 optional subject choose कर सकते है. आपको यहाँ पर पूरी लिस्ट दियी है. आपको इसमें से १ सब्जेक्ट्स choose करना है. वो कॉलेज पर depend करेगा आपके कॉलेज में कोनसा optional subject है. अगर आपको रूचि है ये सब्जेक्ट्स पढ़ने के लिए तो पूरी जानकारी लेलो.

  1. Yoga
  2. Math
  3. Dance
  4. Physical Education
  5. Artificial Intelligence
  6. Computer Science
  7. Early childhood Education
  8. language (Urdu, Panjabi, Sanskrit, etc)
  9. Music

Compulsory Subjects in class 11th :

class 11 th में 4 compulsory subjects होते है. यहाँ पर पूरी लिस्ट दियी है. ये subjects आपके कॉलेज पर depend करते है.11 th claas में होने वाले compulsory subjects है, Geography में आपको भौगोलिक ज्ञान दिया जायेगा, English / Hindi language का ज्ञान दिया जायेगा . sociology में आपको समाज से जुड़े काम के बारे में सिखाया जायेगा. economics में आर्थिक ज्ञान दिया जायेगा. History में ऐतिहासिक ज्ञान दिया जायेगा. political science में राजनीती के बारे में सिखाया जायेगा.

  1. Geography
  2. Psychology
  3. English / Hindi
  4. Home Science
  5. Sociology
  6. History
  7. Political Science
  8. Economics

तो दोस्तों यहां पर हम हमारी इस arts subject in class 11 जानकारी को समाप्त करते हैं इस पोस्ट में हमने आपके साथ 11th Arts Subject List in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है इसी के साथ हमने आपको बताया है कि 11th आर्ट्स में आपको कौन से सब्जेक्ट फेल हो गए और 11th आर्ट्स में आपको कौन से सब्जेक्ट कंपलसरी होगे.

अगर आपके रिश्तेदारों में कोई दसवीं की परीक्षा पास की है और अब 11th Arts करना चाहता है लेकिन उसको पता नहीं कि आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं तो इस पोस्ट को उसके साथ जरुर शेयर करें जिससे कि उसको आर्ट्स सब्जेक्ट लिस्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी मिले.

Leave a Comment