12th के बाद Police की तैयारी कैसे करे [ पूरी जानकारी ]

12th के बाद Police की तैयारी कैसे करे: दोस्तों आप में से बोहोत students को 12th के बाद police बनना होगा. पोलिस की वर्दी पहननेका आपका भी सपना होगा, और आपको देश की सेवा करनी है, दुनिया में जितने भी गुन्हे हो रहे है उनको रोकना है. और गुन्हेगार को सजा देनी है. तो police क्षेत्र में आपका career बोहोत सही दिशा में हो जायेगा. ज्यादा तक students government jobs को करना पसंद है. government job के लिये वो अपनी जी-जान लगा कर मेहनत करते है. government job के बोहोत सारे फायदे भी होते है.

12th के बाद Police की तैयारी कैसे करे

Police भरती की तैयारी के बारे में बताया है.महिला भी पुरुष के बराबर पुलिस बन सकती है. elegibility criteria, interview process, interview round, तयारी कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी दियी है. आप भी police बन सकते है. हमने निचे तैयारी करने के आसान तरीखे बताये है. इस पोस्ट को पढ़कर आपका police बनने का सपना पूरा हो जायेगा. आप पोस्ट को आखरी तक पढ़के पूरी जानकारी को प्राप्त करे.

Elegibility Criteria :

महिला और पुरुष दोनों भी police की तैयारी कर सकते है और पुलिस बन सकते है. महिलावों के लिये और पुरुष के लिये अलग अलग राज्य में अलग अलग criteria है. जैसे की, height, weight, chest, running time, age limit. reserved category के लिये तो age limit भी नहीं है. आप science, arts, commerce कोनसे भी stream में 12 th with 33% pass करने के बाद पुलिस की तैयारी कर सकते है.

  • candidate की उमर कमसे कम १८ yr और ज्यादा से ज्यादा २७ yr होनी चाहिए. कही बार age criteria अलग राज्य का अलग रहता है.
  • women category के लिये height 150 cm – 157 cm होनी चाहिए. ये विभिन्न राज्य पर depend करता है. women category, महिलावों का weight कम से कम 40 kg होना चाहिए. महिलावों के लिये chest का measurement कहा पर बताया नहीं है. महिला के लिये १५ minutes में २.५ km running की तैयारी करनी होती है.
  • men category के लिये height 168 cm (5.5 foot) होनी चाहिए. ये विभिन्न राज्य पर depend करता है. men category, का weight कम से कम 50 kg होना चाहिए. पुरुष के लिये chest का measurement 87 cm छाती फुला कर और बिना छाती फुलाके 83 cm होनी चाहिए. पुरुष के लिये २५ minutes में 5 km running की तैयारी करनी होती है.
  • science, arts, commerce stream में आपको 12 th में कम से कम 33% से पास होने चाहिए.
  • reserved category (SC/ST/OBC) students के लिये age limit नहीं है.
12th ke bad police ki taiyari kaise kare

Police भरती की process :

Police भरती के लिये 4 round होते है , अगर आपने first round pass किया तो आप 2nd round में जायेंगे , अगर आपने 2nd round pass किया तो आप 3rd round में जायेंगे , अगर आपने 3rd round pass किया तो आप final round में जायेंगे , और आपको selection का letter आयेगा.

  1. Written Exam : police भरती का first round written exam होता है. इस round में general knowledge ,daily news paper ,daily updates पर ध्यान देना है. first round की आपको अच्छे से तैयारी करनी है और ये round pass करने के बाद आप next round में जायेंगे.
  2. Physical Criteria : ये police भरती second round होता है. इस round में आपकी height, weight,chest , running time, age limit check किया जाता है. और elegibility criteria के अनुसार आपका height,chest,weight उतना नहीं होता तो आप इस round से reject हो जायेंगे.
  3. Medical Test : medical test इस round में eyes test होती है. क्या आपको चश्मा है और चश्मे का number कितना है. आपके आँखों का operation हुवा है क्या. इस round में ये सब check किया जाता है. ये round पास करने के बाद आप final round में जायेंगे.
  4. Interview : Interview ये police भरती का final round होता है. अगर आपने ये round pass किया तो police भरती में select हो जायेंगे. आपको selection का letter आयेगा.

12th के बाद Police की तैयारी कैसे करे

देशभर में बोहोत ज्यादा students police भरती के लिये आते है. police भरती की तैयारी कैसी करनी है और, तैयारी कैसी की जा सकती है की कुछ tips हम आपको बतायेंगे. police भरती का students का बेसबरी से इंतजार करते है. और देश भर में कहा पर police भरती होंगी तो भी जाने के लिये ready होते है.

  • पहले तो आप police भरती की तैयारी करने से पहले आप elegibility criteria check कीजिये. तब आपको पता चलेगा अपनी height, weight, chest, running time criteria में जितना बताया है उतना है क्या, उसके अनुसार आप तैयारी करो.
  • police भरती के समय आपके height, weight, chest का मापन होता है. ,इस में rejection ना हो इसलिए थोड़ा ध्यान दीजिये इन चीजोंपर. fitness सही होनी चाहिये.
  • medical test में health check किया जाता है , candidate को कोई बीमारी तो नहीं ना .और body पर कोई stretch marks है क्या. medical test में health verification होता है. हर दिन आप, diet plan, yoga, exercise, running करके आपका health maintain कर सकते है.
  • पुरुष के लिये chest का मापन किया जाता है अगर आपकी छाती उतनी नहीं है तो आप छाती बढ़ने के लिये सुबह उठके push-ups कीजिये इससे आपकी chest size बढ़ जाएगी.
  • अगर आपकी running कम है तो आप पहले कुछ दिन running थोड़ा कम कीजिये उसके बाद distance बढ़ाये और running करे. daily time लगा कर running करे ताकि आप समज सकते है आप कितने minutes में कितना kilometre भाग सकते है.
  • police भरती exam के लिये आपको पढाई करनी है तो आपको exam के समय शांति से paper देना है और confuse नहीं होना है. सब options same ही लगते है कही बार.
  • police भरती exam के लिये अलग राज्य में के अलग books होते है और height,chest,weight का elegibility criteria भी अलग होता है , उसके अनुसार आपको ध्यान देना है.
  • 12 th में आपको अच्छे marks लाने है और police भरती की तैयारी करनी है. written exam की तैयारी ठीकसे करनी है.

FAQ

Q. 12 th के बाद police भरती की तैयारी कैसे करे ?

police exam की तैयारी कैसी करनी है, आप कोनसे चीज़ों पर ध्यान देना है आपको ऊपर बताये है. running time , age limit, weight, height, chest, reserved category के बारे में बताये है. general knowledge, daily dupdates, news paper पढ़ने है.

Q.12 th के बाद Police भरती में कितने round होते है ?

Police भरती में 4 round होते है .जैसे की, written exam, physical test, medical test, final interview ये round होते है. और उसके बाद आपका police में selection हो जायेगा.

Q. 12 th के बाद पुलिस भरती के लिये elegibility criteria क्या है ?

विभन्न राज्य में elegibilty criteria अलग है. जैसे की height, weight, chest , running time, age limit. ये अलग राज्य का अलग elegibility criteria रहता है और उसके साथ books भी अलग होते है.

समाप्त

तो दोस्तों यहां पर हम हमारी 12th के बाद Police की तैयारी कैसे करे12 th ke bad police ki tayari kaise kare ? in Hindi पोस्ट को समाप्त करते हैं उम्मीद है आपको police की तैयारी बारे में Police भरती की process, Elegibility Criteria, कितने round का interview होता है . police की तैयारी बारे में सभी जानकारी जान गए होगे ऐसे ही और भी इंटरेस्टिंग जानकारी करने के लिए हमारे वेबसाइट विजिट कर दे रही है और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताना.

Leave a Comment