10 Lines About Peacock in Hindi & English

10 Lines About Peacock in Hindi & English: आज हम बात करने वाले हैं भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के बारे में तो अगर आप भी इसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें इस पोस्ट में हमने मोर संबंधित 10 लायंस में आपको बताया है.

About Peacock in Hindi & English
About Peacock in Hindi & English

किसके आपको पता होगा भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर होने के कारण मोर पक्षी को बहुत ही अच्छा माना जाता है और इसके साथ भारत में इसको पक्षियों में सबसे ऊंचा स्थान दिया जाता है. वैसे तो भारत में बहुत सारी पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है लेकिन मोर पक्षी को ज्यादातर मान दिया जाता है.

तो चलिए जानते है, About Peacock in Hindi

भारत में मोर आपको सभी राज्यों में पाए जाएंगे अगर आप शहर में रहते हैं तो आपको सभी प्राणी संग्रहालय एवं में मोर जरूर देखेंगे. भारत के कुछ राज्यों का मोर का राज्य पक्षी भी है इसी के साथ भारत का राष्ट्रीय पक्षी भी कहलाता है. क्योंकि उसकी सुंदरता के वजह से. पिछले जानते हैं मोर के बारे में कुछ जानकारी हिंदी में.

Table of Contents

10 Lines About Peacock in Hindi

1.मोर की सुंदरता की वजह से भारत ने मोर पक्षी को भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया है. और इसी के साथ मोर श्रीलंका का भी राष्ट्रीय पक्षी है. मोर पक्षी को 26 जनवरी 1963 को भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया था

2. मोर पक्षी यह शाकाहारी होता है यह ज्यादातर फल, फूल, पत्ते खाता है

3. भारतीय मोर की लंबाई 1 मीटर से लेकर 1.2 मीटर तक होती है

4. मोर की गर्दन लंबी और मोटी होती है और उसके सिर पर कलंगी होती है

5. संस्कृत भाषा में मोर पक्षी को मयूर भी कहा जाता है. मोर पक्षी का वैज्ञानिक नाम पावो क्रिस्टेट है

6. मोर पक्षी में अगर आपको नर मादा की पहचान करनी है तो सिर्फ आपको यह ध्यान में रखना है कि नर के सिर पर बड़ी कलंगी होती है तथा मादा के सिर पर छोटी कलंगी होती है.

7. मोर पक्षी की कुल उम्र 25 से 30 वर्ष तक होती है. मोर पक्षी की दौड़ने की रफ्तार 16 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है

8. मोर इस पक्षी का स्थान बहुत ही ऊंचा माना जाता है क्योंकि स्वयं भगवान श्रीकृष्ण मोर के पंख को अपने सिर में लगाते थे और इसी के साथ भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय का वाहन भी मोर पक्षी ही है.

9. भारतीय संस्कृति के अनुसार जब बारिश आती है तब मोर गाना गाता है ऐसा कहा जाता है.

10. मोर के मुख्य 2 पंख होते हैं और उसमें छोटे प्रमुखों की संख्या कुल 150 के लगभग होती है.

10 Lines About Peacock in English

1.Due to the beauty of the peacock, India has declared the peacock bird as the national bird of India. And along with this, the peacock is also the national bird of Sri Lanka. Peacock was declared as the national bird of India on 26 January 1963.

2. Peacock bird is a vegetarian, it eats mostly fruits, flowers, leaves.

3. The length of the Indian peacock ranges from 1 meter to 1.2 meters.

4. The neck of a peacock is long and thick and it has a crest on its head.

5. Peacock bird is also called peacock in Sanskrit language. Scientific name of peacock bird is Pavo cristate.

6. If you want to identify the male and female in the peacock bird, then only you have to keep in mind that the male has a big feather on his head and the female has a small pelt on his head.

7. The total lifespan of a peacock bird is from 25 to 30 years. The running speed of a peacock bird can be up to 16 kilometers per hour

8. Peacock The place of this bird is considered very high because Lord Krishna himself used to put peacock feathers in his head and at the same time the vehicle of Lord Shiva’s son Kartikeya is also a peacock bird.

9. According to Indian culture, when it rains, it is said that the peacock sings.

तो यहां पर हम इस 10 Lines About Peacock in Hindi & English पोस्ट को समाप्त करते हैं यहां पर हमने मोर पक्षी संबंधित सभी जानकारी आपके साथ शेयर की है अगर आप किसी भी कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको यह को जरूर पढ़नी चाहिए अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो आपके दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करना.

इसे जरुर पढ़े :

Leave a Comment