अचिंता शुली कौन है, जीवन परिचय, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 वेटलिफ्टिंग में जीता तीसरा स्वर्ण पदक, अचिंता शेउली का जीवन परिचय, जन्म, परिवार, शिक्षा (Achinta Sheuli biography in hindi, Weightlifting, Age, Family, Commonwealth Games 2022, Caste, Religion ):
अचिंता शुली जिन्होंने भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम 2022 में तीसरा गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने 73 किलो की कैटेगरी में इस गोल्ड मेडल को जीता और भारत के लिए कॉमनवेल्थ का तीसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसी गोल्ड मेडल के साथ अभी तक भारत ने कॉमनवेल्थ गेम में 6 गोल्ड मेडल जीते हैं. आगे आने वाले दिनों में भारत के और भी खिलाड़ी भारत के लिए कॉमन वेल्थ में गोल्ड मेडल या फिर कोई भी मेडल जीते हुए दिखाई देंगे.

इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं अंचिता शुली के बारे में, अचिंता वेस्ट बंगाल के डेलूपुर गांव की रहने वाली है जिन्होंने 20 साल की उम्र में भारत की ले सिर ऊंचा करने का काम किया है और भारत के लिए कॉमनवेल्थ में तीसरा गोल्ड मेडल जीता है.
इसी के साथ उन्होंने पहली बार ही इस गोल्ड मेडल को अपने नाम नहीं किया उन्होंने 2019 में हुए कॉमनवेल्थ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था. उसके बाद उन्होंने 2021 में भी गोल्ड जीता और अब 73 किलो की कैटेगरी में खेलते हुए उन्होंने फिर एक बार फिरसे वर्ल्ड लिफ्टिंग चैंपियनशिप के 2022 के खेल में भारत के लिए तीसरा गोल्ड मेडल जीता.
Table of Contents
अचिंता शुली का जीवन परिचय (Achinta Sheuli Biography In hindi )
नाम (Name) | Achinta Sheuli |
जन्म दिन | 24 नवंबर 2001 |
पिता ( Father Name) | जगत शुली |
माता ( Mother Name) | पूर्णिमा |
जन्म ( Date of birth) | 24 November 2001 |
जन्मस्थान ( Birth Place) | डेलूपुर, वेस्ट बंगाल भारत |
उम्र ( Age) | 20 |
शिक्षा ( Education) | डेलूपुर, वेस्ट बंगाल से हुआ है। |
पेशा ( Profession) | खेल |
नागरिकता ( Nationality) | भारतीय |
धर्म ( Religion) | हिंदू |
जाति ( Caste) | Update Soon! |
कद ( Height) | 5 फीट 6 इंच |
आंखों का रंग | काला |
अचिंता शुली का जन्म और प्रारंभिक जीवन
2022 के कॉमनवेल्थ गेम में भारत के लिए तीसरा गोल्ड मेडल जीतने वाले अचिंता शुली पश्चिम बंगाल के देवल पुर गांव के रहने वाले हैं उनका जन्म 24 नवंबर 2001 को हुआ था. उनका बचपन बहुत ही हालत परिस्थिति में गुजरा, और पिताजी को कम उम्र में भी खोने के बाद उन्होंने अपना जुनून नहीं खोया और आज भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता.
उन्होंने मात्र 20 उम्र में भारत के लिए 73 किलोग्राम के वर्ग में वेटलिफ्टिंग करते हुए भारत को यह मैडल जिताया है. जब अंचिता 11 साल के थे तब 2013 में उनके पिताजी की मृत्यु हुई थी उसके बाद उनके कंधे पर उनके परिवार का पालन पोषण की जिम्मेदारी आई लेकिन उन्होंने उस परिस्थिति में भी अपने खेल को नहीं छोड़ा.
उन्होंने अपना वेटलिफ्टिंग का प्रशिक्षण जारी रखा और आज के दिनों में उन्होंने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. वह 10 साल की उम्र में ही अपने भाई के साथ जिम में जाकर कड़ी मेहनत करते थे. लेकिन पिताजी की मृत्यु के बाद उनकी मां पूर्णिमा ने सिलाई और अन्य काम करना शुरू किया ताकि घर की परिस्थिति अच्छी बनी रहे और अंशिता के लिए उसकी प्रशिक्षण के लिए पैसे जुटा सके.
अचिंता शेउली करियर के रिकार्ड एवं उपलब्धियां(Achinta sheuli Records & Career )
अपनी मेहनत और प्रशिक्षित से उन्होंने बहुत बड़े-बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम किया है और उन्होंने 2011 से ही बहुत सारे खिताब अपने नाम किया है.
- साल 2015 में अचिंता ने आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया और उन्होंने वहां से अपने वेटलिफ्टिंग करियर की शुरुआत की
- इसी साल उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के 56 किलोग्राम भार कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था.
- साल 2018 में अचिंता ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लिया और वहां पर भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता.
- 2018 में एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता.
- 2019 में पहली बार उन्होंने सीनियर एंड जूनियर कॉमन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था.
- 2021 में उन्होंने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता.
- 2021 में उन्होंने फिर एक बार सीनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता और 2021 में ही उन्होंने 316 किलोग्राम संयुक्त स्नेचिंग के साथ गोल्ड मेडल जीता था.
- और इस साल चल रहे कॉमनवेल्थ गेम 2022 में उन्होंने 31 जुलाई को अपना पहला कॉमन वेल्थ पदक जीता और भारत के लिए इस गेम में तीसरा गोल्ड मेडल जीता.
कामनवेल्थ गेम्स 2022 में जीता स्वर्ण पदक (Win Gold Medal in 2022 Commonwealth games)
2022 में चल रहे बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने अभी तक 6 मेडल जीते हैं जिसमें तीन गोल्ड मेडल है इसी को गोल्ड मेडल में अचिंत ने भारत के लिए तीसरा गोल्ड मेडल जीता है.
FAQs
अचिंता शेउली ने कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया है?
अचिंता ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 313 किलोग्राम संयुक्त स्नैचिंग का नया रिकॉर्ड बनाया है।
अचिंता शेउली की उम्र कितनी है?
इस समय अचिंता की उम्र 20 वर्ष है।
अचिंता शेउली कौन है?
अचिंता शेउली 73 किलोग्राम वर्ग में वेटलिफ्टिंग करने वाले भारतीय वेटलिफ्टर हैं जिन्होंने 31 जुलाई की देर रात को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।
अचिंता शुली किस राज्य से हैं? (achinta sheuli is from which state)
पश्चिम बंगाल
इसे जरुर पढ़े –
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare