5 बातें एक्टर बनने के लिए जानना बहुत जरुरी है?

एक्टर बनने के के लिए 5 जरुरी बातें निचे अच्छे से explain कियी हे. फॅमिली support होना क्यों जरुरी हे, Actor बनने के लिए खुद के skills कैसे develop करे, एक्टर बनने के लिए स्टार्टिंग में कितना पैसा लगता हे , Actor बनने के लिए education कितना चाहिए, Acting में काम मिलने में कितना टाइम लगता ह. ये सब अच्छे से बताया हे. आपको सिर्फ इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ना हे और do’s और don’t समज़ने हे. और आपके दिमाग में कुछ डॉब्टस होंगे तो वो भी क्लियर हो जायेगे. इस पोस्ट को आखरी तक पढ़िए.

5 बातें एक्टर बनने के लिए जानना बहुत जरुरी है?

Table of Contents

Actor बनने के लिए ये 5 बाते बोहोत जरुरी हे :

1. Family Support होना चाहिए :

आपको फॅमिली सपोर्ट होना चाहिए, क्युकी अगर आपकी फॅमिली आपको आपके सपने पुरे करने वाली फील्ड में सपोर्ट करते हे तो इसी बड़ी बात क्या हो सकती हे. ऐसा नहीं के आप dream city मुंबई गए और आपको काम मिल गया. इस फील्ड में बोहोत ज्यादा competition हे. किसी को movies, serials, web-series, short films, Hollywood movies इन क्षेत्रों में काम करना हे. और एक्टर बनना हे.

अगर आप mumbai गए आपके पास पैसे नहीं होते स्टार्टिंग में तो आपकी फॅमिली आपको पैसे provide करती हे. आपकी फॅमिली ही आपके साथ होती हे हमेशा. आपके बोहोत ज्यादा audition होते हे कही बार आप रिजेक्ट भी होते. लेकिन आपकी फॅमिली आपको समझाती हे हो जायेगा, इस बार नहीं तो next बार तो हो ही जायेगा selection.

मुंबई जैसी city में रहना आसान नहीं ये बोहोत ज्यादा खर्चा लगता हे. अगर आपको आपके फॅमिली से support नहीं हे, इस फील्ड में career बनाने के लिए तो आप आपके फॅमिली को मना लो. समजावो इस क्षेत्र में ही आपको करियर करना हे. इस क्षेत्र का महत्त्व बतावो, वो समझ जायेंगे. इसलिए आपको फॅमिली सपोर्ट होना चाहिए.

2. Actor बनने के लिए खुद के skills कैसे develop करे :

आप acting करते जाईये किसी भी movie के dialogue की. आपके favourite actor actress की उससे आपकी skills develop होती जाएगी. आप आपका खुदका youtube channel बना सकते हे, उस चैनल पर आपके स्किल्स भी दिखा सकते हे. shorts films जैसे videos बना सकते. इससे आपके स्किल्स improve होने को मदत ही हो जाएगी.

आप खुद को फुल prepare करके ही जाये मुंबई में. आपको opportunity मिली तो आप select हो जायेंगे इस हिसाब से. आप prepare करके नहीं जायेंगे तो आपका का टाइम ज्यादा waste हो जायेगा. audition देने से पहले आप खुद के skills डेवेलोप करे. और छोटे मोठे competitions में भी participate करे उससे आपका confidence और stage daring बढ़ जाएगी.

आपको future में कभी ऐसा ना लगे आपका टाइम waste हुआ उस समय. इसलिए पहले से खुद को तैयार करो. और आप भी अच्छे actor बन सकते हे. आपका भी सपना पूरा हो सकता हे.

3. एक्टर बनने के लिए स्टार्टिंग में कितना पैसा लगता हे :

मुंबई actors की dream city होती हे. बोहोत से लोग आते हे मुंबई में अपना career शुरू करने के लिएआते हे. उस में से कुछ ही लोगोंका सपना पूरा होता हे. मुंबई की population बोहोत ज्यादा हे. मुंबई में रहना मामूली बात नहीं हे. रहने के लिए rent, खाने पिने के लिए पैसे , और आपको audition में आने जाने के लिए पैसा , और आपके एक्टर बनना हे तो अच्छा रहना भी पड़ेगा ,आपका makeup cost, ऐसा ज्यादा पैसा लगता हे.

आपका खर्चा आपको कब काम मिलेगा उसपर depend हे. आप आपका पैसा कैसे manage करते हे ,वो भी आना चाहिए. अगर आपको जल्द काम मिल गया तो आपका ज्यादा cost नहीं जायेगा , और आपको जल्दी काम नहीं मिल गया तो ज्यादा कॉस्ट जायेगा स्टार्टिंग में. लेकिन काम मिलेगा ही. आपके hopes loose मत करिये सिर्फ आप मेहनत करते रहे.

4. Actor बनने के लिए education कितना चाहिए :

एक्टिंग के साथ पढाई भी जरुरी हे. अगर किसी कारण आप एक्टर नहीं बन पाते तो आपके पास कुछ options चाहिए. इस्सलिये एजुकेशन बोहोत जरुरी हे. अगर एक्टिंग में आपका नहीं हुआ तो आपके पास education रहेगा तो आप job भी कर सकते हे. सबसे पहले आप पढाई पर ध्यान दो और पढाई पूरी करो. तब तक आप acting क्लास लगा सकते हे. पढाई और acting क्लास करो.

अगर आप पढाई नहीं करोगे तो आपके life में बोहोत problems को भी face करना पड़ेगा. लाइफ में बोहोत ज्यादा struggle हे. अगर आपका एक्टिंग में नहीं हुआ और आपके पास education भी नहीं तो आप क्या करेंगे. इसलिए आगे का सोचे. ऐसा कुछ फिक्स नहीं एक्टिंग के लिए पढाई कितनी होनी चाहिए. लेकिन आप educated हो आपका benefit रहेगा.

5. Acting में काम मिलने में कितना टाइम लगता हे:

कुछ लोगोंगो को जल्दी काम मिल जातो हे १-२ महीने में, कुछ लोगोंको १ – २ साल लगते हे , तो कुछ लोगोंको ३-४ साल. और कुछ लोगोंको मिलता ही नहीं आपके ऊपर हे आपको कितना टाइम तक इस फील्ड में काम के लिए wait करना हे. लेकिन आप optional कुछ तो सोच के रखिये ताकि आप problem में ना आवो.

अगर आपको जल्द काम मिल गया तो अच्छी बात हे. लेकिन जल्द काम नहीं मिला तो struggle करना पड़ेगा. struggle करने की तैयारी रखो. थोड़ा भाग आपके नसीब का भी हे.

Conclusion :

तो यहां पर हम हमारी इस 5 बातें एक्टर बनने के लिए जानना बहुत जरुरी है? की पूरी जानकारी पोस्ट को समाप्त करते हैं. इस पोस्ट में हमने आपको एक्टर कैसे बन सकते , एक्टर बनने के लिए कोनसी बाते जरुरी हे. बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है. के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है. इसी तरह और भी Career संबंधित जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए.

इसे जरुर पढ़े –

Leave a Comment