Air Hostess कैसे बने? – Air Hostess Kaise Bane: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नॉलेजेबल पोस्ट में इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे अगर आप आपके करियर में एयर हॉस्टेस बनने का डिसाइड किया है तो आपको कौन-कौन से परीक्षाओं को और कौन सा कोर्स करना पड़ेगा के बारे में जानकारी देंगे. बात करें एयरहोस्टेस करियर ऑप्शन के बारे में तो लड़कियों में इसका ज्यादातर क्रेज होता है. लेकिन उनको नहीं पता कि एयरोस्टेट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है और इसी के साथ कौन-कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है और एयर होस्टेस बनने के लिए Eligibility क्राइटेरिया क्या है.
अगर आपको किसी भी फील्ड में जाना है तो आपको उस फील्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. एयर हॉस्टेस यह एक येसा करियर option है जहा पर आपको बोहत सीखने को मिलेगा.

तो फिर चलिए जानते है की Air Hostess बनने के लिए कोनसे skills जरूरी हे, इसके साथ कोनसा course करने होते हे और भारत में एयर होस्टेस की पढाई के लिए कोनसे institude में adminssion लेना चाहिए. एयर होस्टेस complete होने के बाद आपको कोनसी जॉब प्रोफाइल मिलेंगे. एयरहोस्टेस का सिलेक्शन प्रोसेस कैसा है, के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हमने आपको निचे step by step दी है. इसीलिए इस पोस्ट कों अंत तक जरुर पढ़े.
Table of Contents
Air Hostes बनने के लिए Require Skills :
जिस को पता होगा एयरहोस्टेस बनना कोई आसान काम नहीं है इसीलिए आपको एयरहोस्टेस लिए आपको कुछ skill आवश्यक है.
ये Air Hostes की खासियत होती हे.
- Multitasking
- Positive Attitude and helping nature
- Pleasing Personality
- Team Work
- Communication skills
- Presence of mind and quick Thinking
Air Hostess Courses :
Diploma Courses in AirHostess | Certificate Courses in Airhostess |
Diploma in Global Aviation and Hospitality Management | Certificate Course in Aviation Hospitality & Travel Management |
Diploma in Air Hostess Training | Certificate Course in International Airlines and Travel Management |
Diploma in Aviation and Hospitality Management | Certificate Course in Aviation Management |
Diploma in Aviation Hospitality and Travel Management | Certificate Course in Air Hostess/Flight Purser |
Certificate Course in Hospitality Travel and Customer Service | |
Certificate Course in Aviation and Hospitality Services |
Air Hostess के लिए Eligibility Criteria :
Elegibility Criteria | Air Hostess |
Age | age limit (min 18 – max 27) |
Marital Status | More opportunities for unmarried women |
Strength | आपके अंदर 90kg सर्विस कार्ट को धकेलने की capacity होनी चाहिए अथवा समान जैसे की छोटे luggage वगैरह उठा कर overhead bin में रखने की छमता होनी चाहिए |
Vision | 6/6 होनी चाहिए. अगर आप contact lens use करते हैं तो कोई problem नहीं है. |
Weight | For women BMI : 18-22 For men BMI : 18 -25 |
Height | 155 cm – 165 cm |
- इसे जरुर पढ़े – TV सीरियल में कैसे जाए – TV Serial Actor Kaise Bane
Air Hostess कैसे बने ?
Air Hostess बनने के लिए आपका selection process इस तरह का होता हे.
- Interview : 1st round HR Interview होगा वो राउंड २-३ मिनिट का होता हे.
- Grooming: 2 nd round में Height, BMI, Weight, Teeth,Tatoo, Skin चेक किया जाता हे.
- Group Discussion (GD) : इस राउंड के लिए आपको tipoc दिया जाता हे. उस topic पर आपको discussion करना होता हे. इस राउंड में communication skills चेक किया जाता हे.
- HR Interview :one to one HR round होगा. इस राउंड में आपका interview Senior HR लेता हे.
- Medical Test : Hearing ability test, ECG, Eye test, blood test चेक किया जाता हे.
- Joining Letter : ये सब राउंड clear करने के बाद आपको joining letter मिलता हे. इस लेटर में आपको बताया जाता training कब से start होने वाली हे. २-३ महीने में स्टार्ट हो ही जाती हे.
- Air Hostess/Cabin Crew/Flight Attendant Training: ३-४ महीने की ट्रेनिंग होती हे इसमें आपको service safety, medical emergency, grooming,first aid,evacuation बारे मे जानकारी दिए जाती हे.
- Exam : ट्रेनिंग complete होने के बाद आपको exam पास करनी हे. जो students exam नहीं पास करते उनको airlines से निकला जाता हे.
- Exam पास करने के बाद आपको as a intern flight में भेजा जायेगा. वहां आप अपने senior Air Hostess की निगरानी में काम करेंगे और कुछ minimum flying hours complete करने बाद आप एक Air Hostess बन जाएंगे.
Air Hostess Salary :
As a fresher आपको 3-4 LPA तक पैकेज मिल जाता हे. और Experience 3-4 साल तक बढ़ने के बाद आपको 10 LPA Package मिल जाता हे.
Air Hostess बनने के लिए Institutes Center :
Air Hostess Center |
फ्लाइंग कैटस चेन्नई |
लिववेल अकादमी मुंबई |
किंगफ़िशर ट्रेनिंग अकादमी मुंबई |
फ्री बर्ड एविएशन एंड मैनेजमेंट सर्विस केरल |
SISI हैदराबाद |
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एविएशन मैनेजमेंट तमिलनाडु |
राजीव गाँधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ एरोनॉटिक्स जयपुर |
एयर होस्टेस अकादमी विभिन्न केंद्र |
All India Institute of Aeronotics देहरादून |
Pacific Airways ,New Delhi |
Air Hostess Companies:
- Singapore Airlines
- SpiceJet
- Lufthansa
- Gulf Air
- Ethihad Airways
- Indigo
- Go Air
- Jet Airways
- Alliance Air
- Air India
Air Hostess Job Profile:
- Head Attendant
- Travel Agent
- Airhostess Trainer
- Gound Hostess
- Senior Flight Attendant
- Check Hostess
- Airline Management
- इसे जरुर पढ़े – Army Me Kitni Height Chahiye? – Eligibility, Age, Weight
Conclusion :
तो यहां पर हम हमारी इस Air Hostess कैसे बने? – Courses, Eligibility, Salary & Institutes, Air Hostess Kaise Bane की पूरी जानकारी पोस्ट को समाप्त करते हैं. इस पोस्ट में हमने आपको Airhostess कैसे बन सकते हैं के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है. इसी के साथ-साथ Airhostess बनने के लिए आपको कोनसे skills require हे और आप Airhostess कैसे बन सकते है. elegibility criteria पूरा एक्सप्लेन किया हे. कोर्स के बाद आपको कौन सी जॉब लग सकती है के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है. इसी तरह और भी Career संबंधित जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए.
इसे जरुर पढ़े –
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare