अमेरिका की जनसंख्या कितनी है 2023

अमेरिका की जनसंख्या कितनी है: दोस्तों आज बात करते है अमेरिका की अमेरिका कों शक्तिशाली और विकसित राष्ट्र भी कहा जाता है और इस देश के रहने का और पढाई करने का हर किसी का सपना रहता है. आजकल बोहत सारे भारतीय अमेरिका में काम करते है और वह वही पर स्थित है. आज हम बात करेगे america ki jansankhya kitni hai के बारे जहा पर आपको अमेरिका की जनसंख्या के साथ-साथ अमेरिका में हिंदुओ की जनसंख्या कितने है यह भी बताने वाले है. इसलिए इस पोस्ट कों आखिर तक पढ़े.

दोस्तों वैसो तो अमेरिका क्षेत्रफल के दृष्टी से 3 रे स्थान पर आता है. लेकिन क्षेत्रफल के अनुसार इस देश में जनसंख्या बोहत हि कम है. फिर भी आज अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र है और technology, education और Science में अमेरिका सभी देशो से बोहत आगे है. बात करे हमारे भारत देश के जनसंख्या की तो 2 रे स्थान पर है और क्षेत्रफल के अनुसार 7 वे स्थान पर है.

अमेरिका की जनसंख्या कितनी है | america ki jansankhya kitni hai

अमेरिका की जनसंख्या कितनी है – बात करे अमेरिका के जनसंख्या की तो वर्तमान में अमेरिका की 32.82 करोड़ जनसंख्या है. दुनिया की सभी जनसंख्या की 4.9 % आबादी अमेरिका में रहती है. जोकि आगे जाकर बड सकती है. क्षेत्रफल के अनुसार अमेरिका में बोहत हि कम आबादी है. बात करे सबसे ज्यादा जनसंख्या रहने वाले राष्ट्रों की तो पहले स्थान पर चीन है उसके बाद भारत देश है. जनसंख्या के मामले में अमेरिका तीसरे स्थान पर आता है.

बात करे अमेरिका देश के बारे में तो USA में 50 states है, और अमेरिका की राजधानी है Washington DC. अमेरिका के President है Joe Biden है जो 2020 के चुनाव में President बने है. अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और कार्य क्षमता के अनुसार दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है. अमेरिका देश के पास दुनिया की कुल संपत्ति का लगभग 40% हिस्सा उसके अकेले के पास है इसलिए अमेरिका को शक्तिशाली राष्ट्र कहा जाता है.

अमेरिका में हिंदुओ की जनसंख्या कितने है

अमेरिका में हिंदुओ की जनसंख्या कितने है – अब बात करते हैं अमेरिका में हिंदुओं की संख्या आखिर कितनी है, 2019 की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में हिंदुओं की संख्या 32 लाख दिखाई गई है जो कि आगे जाकर बढ़ सकती है कुछ आंकड़ों के अनुसार के 2050 आते-आते अमेरिका में हिंदू की आबादी अमेरिका के कुल जनसंख्या के अनुसार एक 1% हो जाएगी मतलब 2050 तक अमेरिका में हिंदू की आबादी बढ़कर 50 लाख के करीब हो सकती है.

दोस्तों आपको पता ही होगा भारत से बहुत सारे लोग विदेश में पढ़ाई करने जाते हैं और वह वही सेटल हो जाते हैं जिससे उनको अमेरिका में रहने का ग्रीन कार्ड मिलता है इसलिए वह कभी भी भारत देश फिर से वापस नहीं आते इसलिए अमेरिका में भारतीयों और हिंदुओं की संख्या में बढ़ोतरी दिखाई गई है. दोस्तों क्या आपको पता है अमेरिका में पढ़ने के लिए भारत में पढ़ने से भी ज्यादा खर्चा आता है लेकिन फिर भी बोहत सारे लोग अच्छे Education के लिए बहुत सारे लोग अमेरिका जाते हैं क्योंकि वहां पर Education का स्तर अच्छा रहता है.

यहां पर हम अमेरिका की जनसंख्या कितनी है इस पोस्ट को समाप्त करते हैं आशा करते हैं कि आपको इस जानकारी को पढ़कर अमेरिका की जनसंख्या कितनी है और अमेरिका में हिंदुओ की जनसंख्या कितने है मालूम हो चुका होगा. इस पोस्ट में हमने अमेरिका देश के जनसंख्या के साथ साथ अमेरिका देश के बारे में भी कुछ बाते जानी जैसे की अमेरिका की राजधानी और अर्थव्यवस्था के बारे में. यह जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके जरुर बताना.

इसे जरुर पढ़े :

Leave a Comment