अपने नाम की Ringtone बनाए | Name Ringtone in Hindi 2023

अपने नाम की Ringtone बनाए: दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि apne naam ki ringtone kaise banaye. तो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको फ्री में apne naam ki ringtone banane ka tarika बताएंगे इसके लिए आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े.

दोस्तों अगर आपको भी मोबाइल की रिंगटोन अच्छी रखना पसंद है और आपको भी दूसरों से अलग करना है जैसे कि आपके फोन में के रिंगटोन में आपका नाम आना ऐसे कुछ. जिससे कि लोग आप से अट्रैक्ट हो. हर कोई अक्सर अपने फोन की रिंगटोन बदलता रहता है लेकिन कितना अच्छा होगा अगर रिंगटोन में आपका नाम आने लगे तो. तो इस पोस्ट में हम इसी apne naam ki ringtone kaise banaye विषय पर बात करेंगे जहां पर हम आपको practical में बताएंगे कि आप कैसे अपने नाम की Ringtone बनाए.

दोस्तों हम आपसे जो तरीका बताने वाले हैं इसका यूज करके आप आपका कोई भी नाम हो उसका रिंगटोन बना सकते हैं वह भी फ्री में आपसे कोई भी पैसे पूछे नहीं जाएंगे. आपको सिर्फ हमने बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड करना है.

तो आइये जानते है फिर Name Ringtone in Hindi banane ka tarika….

अपने नाम की Ringtone बनाए – Name Ringtone in Hindi

तो दोस्तों यहां पर हम जानेंगे खुद के नाम की रिंगटोन बनाने का तरीका इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें जिससे आप से कोई गलती ना हो.

  • Step 1: सबसे पहले आपको मोबाइल फोन के ब्राउजर में जाना है और www.prokerala.com टाइप करना है. टाइप करने के बाद जो भी पहला रिजल्ट आए उस पर क्लिक करना है.
apne naam ki ringtone

Step 2: अब आप ऊपर दिए गए फोटो वाले वेबसाइट पर पहुंचेंगे उस साइट पर जाने के बाद आपको नेम रिंगटोंन के बटन पर क्लिक करना है.

apne naam ki ringtone kaise banaye

Step 3: दोस्तों जैसे आप नेम रिंगटोंस के बटन पर क्लिक करते रहे तो आपके सामने कुछ ऐसा आएगा जहां पर आपको Box 1 में आपका नाम Box 2 में टैक्स पूछा जायेगा जो आपको रिंगटोन में चाहिए और Box 3 में आपके रिंगटोन का Background Music कैसा होना चाहिए उसे Choose करने के लिए कहा जाएगा.

सब कुछ Select करने के बाद आपको सिर्फ MAKE RINGTONE के बटन पर क्लिक करना है.

name ringtone in hindi

Step 4: दोस्तों जैसे आप मेक रिंगटोन के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक Window Open होगा जहां पर आप अब, अपने बनाए हुए रिंगटोन को Online प्ले कर सकते हैं या फिर उसे Download MP3 के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आपको फिर से आपके रिंगटोन को कस्टमाइज करना है तो आप Customzie This Ringtone के बटन पर क्लिक कर सकते हैं.

इसे जरुर पढ़े :


दोस्तों इस तरह आप आपके फोन के लिए फ्री में अपने नाम की Ringtone बनाए और उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. तो यहां पर हम हमारी name ringtone in hindi इस पोस्ट को समाप्त करते हैं आशा करते हैं आपको apne naam ki ringtone kaise banaye के बारे में पूरी जानकारी मिल गए हो और आप भी आपके मोबाइल के लिए फ्री में रिंगटोन बना पाए हो.

क्योंकि आजकल हर कोई अपने नाम की रिंगटोन अपने मोबाइल के लिए सेट करना चाहता है. हमने जो तरीका बताया है वह बिल्कुल फ्री है. जिससे आप आपके नाम की रिंगटोन बनाकर आप आपके दोस्तों को चौंका सकते हैं कि और हर कोई आपसे यह कहेगा तुमने यह रिंगटोन कैसे बनाएं हमे भी बताओ कह सकता है.

अगर आपको रिंगटोन कैसे बनाने के बारे में कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जरूर रिप्लाई करेंगे.

Leave a Comment