Bank Statement Application in Hindi – बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

Bank Statement Application in Hindi | बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी | बैंक स्टेटमेंट इन हिंदी:

दोस्तों आज हम आपको बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे किया जाता है के बारे में जानकारी देने वाले हैं. तो अगर आप इंटरनेट पर SBI Bank, BOB Bank, ICICI Bank, BOI, HDFC Bank के लिए बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी कैसे किया जाता है बारे में जानकारी सर्च कर रहे थे. तो आपको नीचे दिए एप्लीकेशन के फॉर्मेट एक बार जरूर देखनी चाहिए.

Bank Statement Application in Hindi

हमें अक्सर किसी भी बैंक संबंधित काम के लिए जैसे कि लोन, इनकम टैक्स रिटर्न, क्रेडिट कार्ड के बारे में काम के लिए बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है.

बैंक स्टेटमेंट क्या होता है –

बात करें बैंक स्टेटमेंट क्या होता है तो आपको बता देते हैं कि बैंक स्टेटमेंट आप के बैंक खाते संबंधित सभी व्यवहारों का लेखा-जोखा होता है. जैसे कि आपके बैंक संबंधित किए गए सभी व्यवहार होय.

जिसे आप बैंक में एप्लीकेशन देकर प्राप्त कर सकते हैं जिससे कि आपको आपके खाते संबंधित सभी नकद, चेक, डिमांड ड्राफ्ट, ऑनलाइन, एटीएम और अन्य और संबंधित जानकारी मिले.

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन करते समय इन बातो का ध्यान रखे

  • एप्लीकेशन करते समय आपको आप के खातिर संबंधित सभी जानकारी सावधानीपूर्वक डालनी है किसी भी प्रकार की गलती नहीं करनी है
  • उसके बाद आपको एप्लीकेशन का जो कारण है और स्पष्ट तरीके से लिखना है.
  • एप्लीकेशन पर आपको तारीख, वार, मोबाइल नंबर, नाम बारे में इंफॉर्मेशन लिखनी है.

Bank Statement Application in Hindi – बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

तो चलिए हम जानते हैं कि बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी कैसे किया जाता है.

(1)

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ हिंदुस्तान (शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, पुणे(गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय :– बचत खाता के बैंक विवरण (Bank Statement ) करने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____ (अपना पूरा नाम लिखें) है। आपकी बैंक शाखा में मेरा खाता है। मेरा बचत खाता का अकाउंट नंबर______ यह है। मुझे अपने खाते से सबंधित पिछले 4 महीने में हुए सभी लेनदेन की बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है।

कृपा करके आप मुझे जल्दी बैंक स्टेटमेंट प्रदान करे, आपकी बोहत कृपा होगी।

“धन्यवाद”

गणेश राउत
दिनांक____
हस्ताक्षर

(2)

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ पुणे,
वर्षा गली, भावनगर

विषय :– चालू खाते का विवरण प्राप्त करने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम _____ (अपना नाम लिखे) है। यह मेरा खाता संख्या____ (अपना खाता संख्या लिखे) है। मुझे मेरे घर के लिए लोन लेना है इसलिए मुझे पिछले साल के मेरे खाते सबंधित सभी बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है।

कृपा करके मेरे बैंक खाते में सभी बैंक स्टेटमेंट मुझे प्रदान करने का कष्ट करें।

धन्यवाद


सागर रसाल
दिनांक____
हस्ताक्षर

तो दोस्तों यहां पर हमने आपको दो एप्लीकेशन फॉरमैट शेयर किए हैं जिससे आप बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखते समय उपयोग कर सकते हैं. अगर आपको इस एप्लीकेशन संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं और इस पोस्ट को आगे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

बैंक विवरण कितने दिनों में मिल जाता है?

यह आपके बैंक पर आधारित है आप उनको जितना ज्यादा फाॅर्स करेगे उतनी जल्दी देंगे.

बैंक विवरण के लिए कितना चार्ज लगता है?

एप्लीकेशन के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं लगता.

sbi, bob, bom, icici, boi, axis बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन

ऊपर दिए गए सभी एप्लीकेशन आप किसी भी बैंक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

Leave a Comment