भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है -Bharat Ka Sabse Bada Rajya Kaun Sa Hai

भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है -Bharat Ka Sabse Bada Rajya Kaun Sa Hai: जनसंख्या और क्षेत्रफल के अनुसार – क्या दोस्तों आपको भी जानना है की क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है और जनसंख्या के अनुसार भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है. तो दोस्तों इसलिए इस पोस्ट को आगे तक पढ़े. Bharat Ka Sabse Bada Rajya Kaun Sa Hai के बारे में पता करे.

भारत के कुल राज्यों की गिनती करें तो भारत में आज 28 राज्य है और उसके साथ-साथ भारत में 9 केंद्र शासित प्रदेश है. कितने भारत देश में बांटा गया है. बात करें भारत देश की कुल जनसंख्या की तो भारत में जनसंख्या के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर आता है और भारत की कुल जनसंख्या है 139 करोड़ है. भारत देश कों शक्तिशाली देशो में गिना जाता है. वैसो तो भारत देश कई मित्रराष्ट्र है और कई दुश्मन भी है. आजके के दिनों में भारत techonology, education, development सभी चीजों में अग्रेसर है. भारत देश का विकास दर भी धीरे धीरे सुधारने लगा है.

दोस्तों क्षेत्रफल के मामले में भारत सातवें स्थान पर है इसलिए भारत में बहुत सारे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं. अगर आप स्पर्धा परीक्षा की तयारी कर रहे हो तो आपको जरुर मालूम होना चाहिए की क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है और जनसंख्या के अनुसार भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है आपको Interview में यह भी प्रश्न पूछा जा सकता है. इसलिए आपको यह जानकारी मालूम होना जरुरी है.

क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है

क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है – बात करो भारत के क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य की राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 342,239 वर्ग किलोमीटर है. हा दोस्तों राजस्थान हि भारत का सबसे बड़ा राज्य कहलाया जाता है.

बात करे राजस्थान राज्य के बारे में तो राजस्थान की राजधानी है जयपुर. जयपुर कों Pink City के नाम से भी जाना जाता है. राजस्थान भारत के मध्य में स्तिथ है. बात करे राजस्थान के कुल जनसंख्या की तो राजस्थान की जनसंख्या है 6,85,48,237 है और पूरा क्षेत्रफल है 342,239 वर्ग किलोमीटर है.

जनसंख्या के अनुसार भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है

जनसंख्या के अनुसार भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है – दोस्तों बात करे भारत के सबसे बड़े जनसंख्या वाले राज्य की तो वह है उत्तर प्रदेश. जिसकी कुल जनसंख्या है 19,98,12,341 है. और क्षेत्रफल के मामले में उत्तर प्रदेश भारत का 4 बड़ा राज्य है.

अब बात करते है उत्तर प्रदेश राज्य के बारे में उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर सिर्फ 67 % है जो भारत के सबसे कम साक्षरता वाले राज्यों में आता है. वही उत्तर प्रदेश में पुरुषो का साक्षरता दर है 79 % वही महिलाओ का साक्षरता दर 59 % है. बात करे भारत के सबसे बड़े अर्थ-व्यवस्था वालो राज्य की तो उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र के बाद दुसरे स्थान पर है. पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश का विकास तेजी से बड़ा है.

तो दोस्तों यहा पर हम हमारी भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ( Bharat Mein Sabse Bada Rajya Kaun Sa Hai ) इस पोस्ट कों समाप्त करते है आशा करते है की आपको यह क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है और जनसंख्या के अनुसार भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है जानकारी अच्छी लगी हो. जिससे आपको भारत देश के बारे में अच्छी जानकारी मिल गई हो.

दोस्तों अगर आपको यह भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है -Bharat Ka Sabse Bada Rajya Kaun Sa Hai जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरुर बताना और इस जानकारी कों अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना. ताकि हम आपके यसी अच्छी से अच्छी जानकारी लेट रहे.

धन्यवाद …

इसे जरुर पढ़े :

Leave a Comment