बर्ड फ्लू के लक्षण क्या हैं | कहा से आया है यह रोग और कितना घातक है

बर्ड फ्लू के लक्षण क्या हैं | कहा से आया है यह रोग और कितना घातक हैBird Flu Kya hai, Bird Flu Symptoms in Hindi.

कोरोना वायरस से हम अभी संभले ही नहीं तभी अब नए साल एक और नई बीमारी आई है. बर्ड फ्लू जिसे आजकल हर कोई बात कर रहा है. हाल हि में इस नए बर्ड फ्लू बीमारी के केसेस भारत में पाए गए है. जहा पर इस रोग ने अपना सर ऊपर किया है. यह रोज पालतू जानवर कों हो रहा है जिससे बोहत सारे पालतू जानवर मर रहे है. खासकर यह बर्ड फ्लू रोग से मुर्गी योमे ज्यादा फ़ैल रहा है. अभी तक इस रोग ने भारत के 6 राज्यों में पाया गया है. जिससे हर कोई परेशान हो रहा है. तो आइये जानते है कुछ बर्ड फ्लू रोग के बारे में की यह रोग कहा से आया है और इस रोग के लक्षण और यह कितना घातक रोग है. क्या यह रोग इन्सानों कों भी होता जानते है इस पोस्ट में.

बर्ड फ्लू क्या है – Bird Flu Kya Hai

बात करें Bird Flu के बारे में तो ज्यादातर यह रोग पक्षियों में ज्यादा संक्रमित होता है और ज्यादा से ज्यादा पक्षियों में फैलता है यह एक वायरल इंफेक्शन है जो एक पक्षी से दूसरी पक्षी में फैलता रहता है. अभी तक इस रोग से इंसानों को कोई आपत्ति बताई नहीं जाती लेकिन अगर यह रोग पक्षियों में ज्यादा फैल गया तो इससे इंसानों को भी नुकसान हो सकता है. बर्ड फ्लू या एवियन फ्लू ये इनफ्लुंजा ए वायरस के द्वारा किया गया एक इन्फेक्शन है. साल 1997 में बर्ड फ्लू यह रोग पहली बार सामने आया था उस वक्त लाखों में पक्षियों की मौत हुई थी. सबसे पहले यह रोग पक्षियों में पाया गया था. इस बर्ड फ्लू के वायरसों में H5N1 सबसे ज्यादा खतरनाक और कॉमन है.

बर्ड फ्लू भारत में कब आया

दोस्तों जब भी कोई बर्ड फ्लू बारे में बात करता है तो सभी के मन में एक सवाल जरूर आता है कि आखिर बर्ड फ्लू भारत में कब पाया गया था या फिर बर्ड फ्लू भारत में कब आया तो दोस्तों आपको बता दो सन 2006 से 2018 तक भारत में बर्ड फ्लू पक्षियों को इंफेक्शन होने की जानकारी पाए गए हैं सन 2006 के बाद यह रोग पोल्ट्री इंडस्ट्री और को अपना निशाना बना रहा है. तो यह बर्ड फ्लू बहुत हि तेजी से एक पशुओं से दूसरे पक्षियों में फैलता है जिससे इसे ज्यादातर पोल्ट्री इंडस्ट्री बर्बाद हो चुकी है और बहुत सारे पक्षी मृत पाए गए.

बात करें भारत के राज्यों की तो यह रोग भारत के राजस्थान मध्य प्रदेश, केरला, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में पाया गया है जिससे इस रोग होने के कारण से भारत में हजारों की संख्या में मृत पक्षी पाए गए हैं.

हाल ही में बर्ड फ्लू के भारत में बहुत सारे मामले सामने आए हैं जिससे 6 राज्यों में यह रोग फैल चुका है भारत में सबसे पहले यह रोग 2006 में पहले मामले की पुष्टि हुई थी जिसके बाद 2008 में बर्ड फ्लू ने बहुत सारे पक्षियों को अपना निशाना बना लिया था | इसके बाद 2012 में 2015 में भी यह बर्ड फ्लू भारत में मौजूद था और अभी 2021 में ही बर्नेड फ्लू रोग ने अपने सिर ऊपर कर लिए हैं.

बर्ड फ्लू रोग पक्षियों में कैसे फेलता है

दोस्तों आपको यह तो पता होगा कि यह रोग एक पक्षी से दूसरे पक्षियों को होता है लेकिन अब हम बात करेगे कि है आखिर यह एक से दूसरे पक्ष में फैलता कैसा है दोस्तों यह बर्ड फ्लू रोग है इसमें सबसे जानलेवा वायरस है यह H5N1 जिससे पक्षियों की ज्यादातर मौतें होती है –

  • मल के द्वारा
  • नाक के स्त्राव के द्वारा
  • मुंह की लार
  • आंखों से निकलने वाले पानी से

क्या बर्ड फ्लू रोग की वैक्सीन है

दोस्तों आजकल इंसान हर किसी रोग की वैक्सीन बनाता है इसलिए अगर यह रोग 25 साल पुराना है तो इस रोग वैक्सीन भी बनाई गई होगी और आपके मन में भी यही सवाल आ रहा होगा इस वक्त तो दोस्तों आपको बता दो की दोस्तों इस रोग की वैक्सीन उपलब्ध है लेकिन अभी तक यह रोग इतना नहीं फैला जीसेकी वैक्सीन बाटी जाए जब ऐसी कोई बड़ी आपत्ति उत्पन्न होगी तब यह वैक्सीन सभी को देना शुरू कर दिया जाएगा.

क्या बर्ड फ्लू इंसानों कों होता है | बर्ड फ्लू के लक्षण क्या हैं

दोस्तों बात करते हैं इस रोग से इंसानों को कितनी आपत्ति हो सकती है और इससे आपको कैसे बचना चाहिए दोस्तों आपको बता दू अभी तक ऐसा मामला नहीं सामने आया कि यह रोग इंसानों को हुआ है क्योंकि यह लोग अभी तक इंसानों में नहीं पाया गया है. यह रोग ज्यादातर पक्षियों में संक्रमित होता है. जैसे करोना लोगों में फैल रहा है वैसे ही यह रोग पक्षियों में फैल रहा है अगर यह रोग इंसानों को होता तो इसके प्रभाव में बहुत सारे लोगों को अपनी जाने गवानी पड़ती क्योंकि बर्ड फ्लू बहुत ही खतरनाक माना जाता है. इस रोग को करोना रोग के जैसे ही खतरनाक माना जाता है.

लेकिन दोस्तों WHO ने यह कहा है कि अगर यह रोग पक्षियों में ज्यादा मात्रा में फैल गया तो इससे इंसानों को भी खतरा हो सकता है क्योंकि दोस्तों बहुत सारे इंसान पालतू जानवर पालते हैं और हर रोज इंसान पक्षियों के कांटेक्ट में आते हैं इनसे अगर यह रोग इंसानों में भी फेलने की संभावना जताई जा सकता है.

बर्ड फ्लू के लक्षण क्या हैं

दोस्तों बात करें इंसानों में पाए जाने वाले बर्ड फ्लू रोग के लक्षणों के बारे में | तो बर्ड फ्लू संक्रमित होने पर किसी व्यक्ति में 2 से 8 दिनों में यह लक्षण आपको दिखने लगेगी –

  • गले में खराश
  • छींक आना
  • नाक बहना
  • सांस लेने में परेशानी
  • आंखों में संक्रमण
  • बुखार
  • मांस पेशियों में दर्द
  • खांसी
  • सर्दी
  • डायरिया
  • थकावट
  • गले में कब होना
  • पेट दर्द या पेट खराब होना

Leave a Comment