Blog के लिए free में logo kaise banaye in hindi 2023, Logo Kya Hai? Logo Kaise Banaye? Logo Design Kaise Kare

Blog के लिए free में logo kaise banaye in hindi 2023: दोस्तों अगर आप भी अपने blog के लिए free में लोगो बनाना चाहते हैं. तो इस पोस्ट में हमने आपको 5 मिनट में Blog के लिए free में logo kaise banaye सिखाया है. अगर आप भी न्यू ब्लॉगर है और अपने blog के लिए एक अच्छा सा logo design करना चाहते हैं. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट में हमने आपको Blog के लिए free में Logo Design Kaise Kare in hindi.

नमस्कार दोस्तों Hindi Sahyog में आपका स्वागत है आपका हमारी साइट पर जहां पर हम आपको ब्लॉगिंग, पैसे कैसे कमाए, कंप्यूटर टिप्स, और टेक्नोलॉजी संबंधित जानकारी देते हैं. इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि Blog के लिए free में logo kaise banaye in hindi 2023.

दोस्तों अगर आप न्यू ब्लॉगर हो और आप भी ब्लॉगिंग कर रहे हैं. तो आपको पता ही होगा अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा लोगो logo बनाना कितना महत्वपूर्ण है. दोस्तों आजकल बहुत सारे paid सॉफ्टवेयर होते हैं. जो आपको लोगो बना कर देते हैं. लेकिन दोस्तों इस पोस्ट में है मैं आपको एक Free software के बारे में बताऊगा जहा पर आप सिर्फ 5 मिनट में अपने अगर आपका Youtube Channel के लिए free में Logo Design Kare in hindi. अगर आपका Youtube Channel है तो आप उसके लिए भी एक अच्छा सा लोगों बना सकते हैं.

Logo Kya Hai

Logo Kya Hai दोस्तों अगर आपको भी नहीं पता कि logo क्या होता है. दोस्तों लोगो का मतलब है. आपके Site का नाम, जिससे आपकी साइट की पहचान होती है. या फिर जिससे आपकी साइट को पहचाना जा सकता है. दोस्तों logo हमारे blog पर महत्वपूर्ण हिस्सा है.

Full Form of Logo

Language Of Graphics Oriented

Logo Kaise Banaye

लोगो बनाने के लिए आपको सिर्फ free सॉफ्टवेयर के बारे में पता होना चाहिए. जो कि हमने इस पोस्ट में बताए हैं

Blog Ke Liye logo kaise banaye in hindi

Logo Design Kaise Kare

लोगो डिजाइन करने के लिए आपको सिर्फ अच्छे color, अच्छे fonts के बारे मैं मालूम होना चाहिए. इस पोस्ट में हम जो आपको ऐप/software बताने वाली है. जिसे आप उस सॉफ्टवेयर में बहुत सारे free fonts, free color and free logo template जिसकी मदत से आप अच्छी तरीके से फ्री में लोगो बना सकते हैं.

Youtube Channel के लिए free में Logo Design Kare

अगर आपका Youtube Channel है तो आप उसके लिए भी एक अच्छा सा लोगों बना सकते हैं. आपको सिर्फ निचे दिए गए step कों फॉलो करके आप किसी के लिए भी लोगो बना सकते हो.

Go Official Website of Free Online Logo Maker

अगर आपके पास मोबाइल है या फिर लैपटॉप आप किसी की भी मदद से लोगों बना सकते हैं. सबसे पहले आपको Logomaker.TheHoth.com वेबसाइट में जाना है.

professional logo kaise banaye

वेबसाइट में जाने के बाद आपके सामने DASHOARD खुलेगा. जहा पर आपको आप का लोगो डिजाइन करना है. लोगो डिजाइन करने से पहले आपको इस Logo Maker के बारे में बताता हूं. The Hoth एक free logo maker सॉफ्टवेयर जहा पर आप आपकी वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा प्रोफेशनल लोगो बना सकते हो. तो चलिए दोस्तों सीखते हैं इस software से कैसे Logo बनाते हैं.

Start Making Logo

दोस्तों DASHBOARD में एक Default Image और Text होगा. जिसे आपको सलेक्ट करके Delete कर देना है और आपको आपका लोगो बनाने के लिए शुरू करना है.

Blog के लिए free में  logo kaise banaye in hindi
Blog Ke Liye logo kaise banaye in hindi

दोस्तों Left में आपको ek लिस्ट दिखेगी( ADD SYMBOL, ADD TEXT, ADD SHAPE and UPLOAD IMAGE) जिसकी मदत से आप अपने ब्लॉग के लिए लोगो बना सकते हो. आपको सिर्फ आपकी जरूरत के अनुसार ADD करते रहना है.

professional logo kaise banaye
Logo Design Kaise Kare

दोस्तों इस लोगों सॉफ्टवेयर में आपको 100 + Font Type, 500+ Symbol और बहुत सारे Shape free में मिलेंगे. जिसकी मदत से आप Blog के लिए free में logo बना सकते हो. आपको सिर्फ आपके blog के अनुसार इसमें से select करना है.

logo बनाने के बाद आपको सिर्फ TopBar में [ SAVE & DOWNLOAD ] जो option हे. उस पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Popup आयेगा जिसमें आपको. आपको जिस भी Email पर लोगो चाहिए उसे वहा पर डालना है और [SAVE & CONTINUE] के बटन पर क्लिक करना है. जिससे कि आपने बनाया हुआ Logo कुछ ही समय में आपके मेल पर Send कर दिया जाएगा.

Free Online Logo Maker
Logo Kya Hai

आपको सिर्फ आपका मेल ओपन करना है और आपका लोगो Download करना है. आपको मिली हुई फाइल .Zip formate मैं होगी. इसे आपको सिर्फ Extract करना है. और आपको जिस भी ब्लॉग या वेबसाइट में ब्लॉग में यह लोगो अपलोड करना है.

Final Words

तो दोस्तों हम उम्मीद आपको Blog Ke Liye logo kaise banaye in hindi के बारे में पूरी जानकारी हिंदी भाषा में पहुंचा पाए जिसकी मदद से आप Free Online professional logo kaise banaye सीख गये हो.

आपको यह जानकारी अच्छी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताना. और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना. क्योंकि हम हर रोज कंप्यूटर संबंधित जानकारी लाते रहते हैं. जिसकी मदद से आप तक अच्छी से अच्छी जानकारी पहुंचा पाए. इसलिए हमारी साइट को विजिट करते रहना.

धन्यवाद…

इसे जरुर पढ़े

Blogging Se Online Paise Kaise Kamaye? (5 आसान तरिकें)

free blog website kaise banaye in hindi 2023

Seo kya Hota hai [Pro Tips] | Off-page और On-page Seo kya hai in Hindi

Leave a Comment