Blogging क्या है ? Blog Kaise Start Kare Complete Guide in Hindi 2023

Blog Kaise Start Kare Complete Guide in Hindi: क्या दोस्तों आप ब्लॉगिंग सिखना चाहते है और आप भी Blogging Kya hai. तो दोस्तों ब्लॉगिंग सिखने से पहले आपको थोड़ी ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी लेना जरूरी है जो कि ब्लॉगिंग स्टार्ट करने से पहले पता होनी चाहिए.

मतलब दोस्तों आपको पता होना चाहिए की

  • ब्लॉगिंग क्या है ?
  • ब्लॉगिंग कैसे स्टार्ट करे ?
  • blog कैसे बनाये ?
  • Blog Article कैसे लिखे ?
  • Blogging करने के फायदे ?

दोस्तों हमने यह पोस्ट हमारे उन दोस्तों के बनाई है जो ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते है लेकिन उनको Blogging कैसे स्टार्ट करते है मालूम नहीं है इस लिए हम इस पोस्ट में Blog Kaise Start Kare Complete Guide in Hindi बनायेगे.

Blog Kaise Start Kare Complete Guide in Hindi

तो दोस्तों करते शुरू हमारा आज का Topic Blogging Hindi Complete Guide. जिसमे हम आपको blogging के बारे में पूरी जानकारी देगे. इसलिए इस पोस्ट कों आखिर तक पढ़े.

ब्लॉगिंग क्या है ? – Blogging Kya hai

दोस्तों ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले ब्लॉगिंग क्या है जान लेते हैं. ब्लॉगिंग की बात करें तो ब्लॉगिंग का मतलब है. अगर आपको किसी भी जानकारी सिखने में और उसे लोगो सिखाने में अच्छा लगता है , या फिर आपको कोई भी जानकारी के बारे लिखना अच्छा लगता है. तो उसी जानकारी कों आप नियमित रूप से एक blog बनाकर उसपर जानकारी लिखते हो और लोगो शेयर करते हो उसे ब्लॉगिंग कहते है. ब्लॉगिंग में बोहत सरे प्रकार है.

ब्लॉगिंग करना बोहत आसान है आपको सिर्फ इस कों आखिर तक पढना हमने Compltely ब्लॉगिंग के बारे में बताया है.

Eg. अगर आपको Blogging के बारे पूरी जानकारी है तो आप एक blog बनाकर उसपर लोगो ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी दे सकते है. इसके लिए आप हमारा HindiSahyog blog देख सकते है. की हम कैसे अपने यूजर कों ब्लॉगिंग और अन्य विषयो के बारे में जानकारी देते है.

ब्लॉगिंग कैसे स्टार्ट करे ? Blogging Kaise Start Kare

दोस्तों अब जानते है की ब्लॉगिंग कैसे स्टार्ट करे. दोस्तों अगर आपको भी blog पढने में और लोगो जानकारी शेयर करने में अच्छा लगता है तो आप भी blog शुरू कर सकते है. इसके आपको सिर्फ निचे दिए गए step कों फॉलो करे.

# 1: ब्लॉगिंग के लिए विषय चुने – How To Select Topic For Blogging Hindi

तो ब्लॉक में सबसे महत्वपूर्ण ब्लॉगिंग का टॉपिक Decide करना, विषय चुनते समय आपको विषय के बारे पूरी जानकारी होना जरुरी है.

क्योंकि आप जिस टॉपिक पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं उस टॉपिक पर आपको भी इंटरेस्ट होना जरुरी है और उस टॉपिक पर लोगों को भी जानकारी पढ़ना अच्छा लगना चाहिए.

विषय चुनते समय एक बात का ध्यान रखे की आप जिस भी विषय पर blog बनाना चाहते हो उस विषय के बारे में आपको आधिकतम जानकारी होना जरूरी है.

# 2: Blogging के लिए नाम चुने – How To Select Domain Nam For Blog Hindi

Blogging में सबसे महत्वपूर्ण है Blog Name मतलब Domain Name.

Blog Name चुनते समय एक बात का ध्यान रखे की blog name आपके topic के related हि रखे मतलब अगर आपका ब्लॉगिंग का विषय Gym Tips है तो आपका Domain होना चाहिए www.hindisahyog.com या फिर www.govermentjobsalert.in येसा होना जरुरी है.

दोस्तों हमेशा .in या .com domain हि ख़रीदे. क्यूकी दोस्तों यह दोनों भी TLD domain है जिससे आपकी साईट जल्द रैंक होती है. और आपके topic के रिलेटेड domain लेने से आपकी साईट जल्द हि रैंक होती है.

# 3: Blogging Platform का चुनाव करे – Best Platform for Blogging Hindi

दोस्तों ब्लॉगिंग के लिए आपको Blogging Platform चुनना बोहत महत्वपूर्ण है. Blogging Platform का मतलब है की आप किस Platform की मदत से ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते.

आज के दिनों में 2 ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले Blogging Plaform है. Blogger और WordPress जिसमे blogger free प्लेटफार्म है और wordpress के लिए आपको पैसे देने पड़ते है.

दोस्तों अगर beginner है और आपको ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप blogger से अपनी ब्लॉगिंग की शुरुवात करे.

क्यूकी दोस्तों blogger पर आप free में blog बना सकते है. और ब्लॉगिंग सिख सकते है.और उसके बाद जैसे आपको ब्लॉगिंग के बारे अच्छी knowledge हो जाये तो आप wordpress पर shift हो सकते है. लेकिन स्टार्ट में आप blogger प्लेटफार्म का हि इस्तेमाल करे.

# 4: Blog कैसे बनाये ? Blog kaise banaye

दोस्तों आपको actual में आपका blog स्टार्ट करना है मतलब आपको google के blogger प्लेटफार्म पर आपका blog बनाना है.

इसके लिए दोस्तों आपको blogger पर आपका एक account बनाना है. और उसके बाद आपको उस blog पर आपका topic के रिलेटेड content डालना है.

दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की Blogger पर free blog कैसे बनाते है इसके लिए आप हमारी पोस्ट पढ़ सकते है जिसमे हमने सभी free चीजों का इस्तेमाल करके blog कैसे बनाते है बताया है.

इस पोस्ट कों पढ़े : Free में website कैसे बनाये

# 5: Blog का Seo कैसे करे ? Seo Kaise Kare

दोस्तों blog बनाने के बाद सबसे महत्वपूर्ण है blog का seo करना क्यूकी जब तक आप आपके blog का Off- Page और On- Page SEO नहीं करते तब तक आपकी पोस्ट जल्दी रैंक नहीं होगी.

इसलिए blog पोस्ट बनाने के बाद उस पोस्ट का seo करना जरुरी है. दोस्तों Off- Page और On- Page SEO क्या होता है इसके बारे में हमने detail में पोस्ट बनाई है. आप उसे जरुर पढ़े.

इसे जरुर पढ़े : Seo kya Hota hai [Pro Tips] | Off-page और On-page Seo

दोस्तों अब आपका पूरा कम हो चूका है बस आपको सिर्फ आपके blog डेली पोस्ट डालनी है और उसका seo अच्छी तरीके से करना है जिससे आपकी पोस्ट रैंक हो सके और आपके साईट पर ट्रैफिक आने लगे. blog पर जल्दी ट्रैफिक लाने के बोहत तरीके है आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते है.

इसे पढ़े : New Blog पर Organic Traffic कैसे बढ़ाये

तो दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारी blogging kaise start kare और Blog Kaise Start Kare Complete Guide in Hindi इसके बारे दिए हुई जानकारी अच्छी लगी हो और आपको blogging क्या है ? इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई हो.

दोस्तों अगर आपको blog बनाने में कोई दिकत आ रही है तो हमे कमेंट में जरुर बताना हम आपकी जरुर मदत करेगे और यह पोस्ट आपको कैसी लगी यह भी बताना. और इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना.

Leave a Comment