Blog Post Me Keyword Placement Kaise Kare Hindi 2023

Blog Post Me Keyword Placement Kaise Kare Hindi – आजकल दोस्तों आजकल हर कोई न्यू ब्लॉगर यही गलती करता है कि वह अपने की वह अपने पोस्ट में सही से Keywrod Placement नहीं करता जिससे उसका पोस्ट रैंक नहीं होती और उसके Blog पर ट्रैफिक नहीं आता है.

इसलिए अगर आपके blog पर ट्रैफिक जल्दी चाहिए तो आपको Blog Post Me Keyword Placement सही से करनी आनी चाहिए. अगर आपके सही से Keyword Placement करनी नहीं आती तो कोई बात नहीं क्यूकी इस पोस्ट में हम Blog Post Me Keyword Placement Kaise Kare के बारे में डिटेल जानेगे और यह भी बतायेगे की आपके पोस्ट में Keyword Placement कैसे करनी चाहिए.

Blog Post Me Keyword Placement Kaise Kare Hindi

Keyword Placement में आपको बोहत सारी बातो कों ध्यान में रखना होगा. Keyword Placement आपके blog seo के बोहत हि जरुरी है.

अगर आप Keyword Placement सही से नहीं करते तो आपकी पोस्ट ranking कम होती है या फिर आपकी पोस्ट कभी रैंक हि नहीं होगी. अगर आपको google में सही से रैंक होना है तो Keyword Placement से यह मुमकिन है.

Keywords आपके पोस्ट कों google में ranking देने में मदत करते है. अगर आप बड़े blogger कों देखेगे तो सभी blogger आपको यही सलाह देगे की अगर आपको ब्लॉगिंग में successful बनाना है तो आपको सभी से Keyword placement करना आना जरुरी है.

इसलिए दोस्तों हमने यह पोस्ट बनाई है जहा पर हम आपको Blog Post Me Keyword Placement Kaise Kare के बारे में Important Tips देगे.

1. Post Title

दोस्तों इस बात का आप को ध्यान रखना है आप किसी भी Keyword पर आपकी पोस्ट बना रहे हो उस Keywrod को आपको Post Title में होना बहुत ही जरूरी है.

क्यूकी यह आपके On Page Seo के लिए भी जरूरी है और आपके पोस्ट के रैंकिंग के लिए भी जरूरी है,

आपके focus keyword के अलावा आपके पोस्ट टाइटल में एक Power Keyword भी होना जरूरी है जिससे आपके पोस्ट title कों Attractive Look मिले और आप के post पर User ज्यादा से ज्यादा क्लिक करें.

Eg.

अगर आपका Focus Keyword “Keyword Placement” तो आप आपके पोस्ट title कों

“Blog Post Me Keyword Placement Kaise Kare Hindi” येसा लिख सकते हो जिससे यूजर के Intension से भी यह अच्छा है. और यूजर आपके पोस्ट पर ज्यादा क्लिक करे.

2. Permalink

Keyword Placement permalink भी बोहत जरुरी है क्यूकी permalink आपके On Page Seo में बोहत important है इससे आपके blog का seo increase होता है. इसलिए दोस्तों आपका Focus Keyword आपके पोस्ट के Permalink में जरुर होना चाहिए.

permalink कभी भी आपके नंबर का इस्तेमाल नहीं करना है (eg. Top 10, Best 5, 2021, 2022, 2023) इससे आपकी पोस्ट की ranking कम हो सकते है. येसा खुद बड़े blogger कहते है. और दोस्तों अगर आपका blog हिंदी में हे और आपका Focus Keyword हिंदी में है तब भी आपके Permalink में keyword डालते हुए Hinglish में करना है.

eg.

अगर आपका फोकस keyword ” वेबसाइट कैसे बनाये ” यह है तो आपको एसे हि keyword पर्मालिंक में नहीं डालना है. आपको Permalink में keyword डालते हुए “website kaise banaye” येसा लिखना है. यह आपके Seo ranking के लिए बोहत जरुरी है.

3. Meta Description:

दोस्तों यह बहुत Important है क्योंकि अगर आपका focus keyword आपके पोस्ट के पहले-पहले paragraph में या फिर meta description में नहीं होगा तो आपके On page seo पर यह बहुत ही बुरा impact डाल सकता है इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है और आपके Focus keyword को आप के meta description में हमेशा add करते रहना है.

post me keyword placement kaise kare

Paragraph: आपका Focus keyword आपके पोस्ट के पहले पैराग्राफ में भी होना जरूरी है इससे आपके Seo पर अच्छा इंपैक्ट पड़ता है. इसलिए focus keyword कों पहले paragraph में add करते रहिये.

4. Image Alt Text

दोस्तों अगर आप न्यू ब्लॉगर है और आपको पता नहीं है की Image Seo कैसे करते हैं और image seo करना आपके blog के लिए कितना important है.

आपको पता होगा की गूगल में आपके ब्लॉग पोस्ट के साथ-साथ आपके पोस्ट की इमेजेस भी रैंक करती है और दोस्तों आपको बता दूं कि आपके blog से भी जल्दी आपकी इमेजेस गूगल में जल्दी रैंक होती है. इसलिए दोस्तों आपको आपके पोस्ट के सभी इमेजस का seo करना जरुरी है.

Images का seo करना का सबसे आसान तरीका है Focus Keyword कों आपके images के Alt Text में डाले जिससे आपके blog के साथ आपकी इमेज भी उस keyword पर जल्दी रैंक करेगे. और दोस्तों images से भी आपके blog के लिए ट्रैफिक आता है.

blog ke liye keyword placement kaise kare

5. Headings

दोस्तों अगर आपको post का keyword placement सही से करना है यह तो आपका Focus Keyword आपके Heading में Sub-Heading में आना जरूरी है.

क्योंकि दोस्तों Heading में आपका Focus Keyword होने से आपके पोस्ट की SEO Ranking Increase होती है और यह आपके google सर्च के लिए भी जरुरी है. इससे आपके पोस्ट की रैंकिंग इनक्रीस होती है और जिससे आपके blog पर ट्रैफिक जल्दी आता है.

Note: अगर आपको On-Page-Seo करना नहीं आता है. या फिर आपके seo के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है तो आप हमारी 17 Advanced SEO Tips For Beginner in Hindi कों जरुर पढ़े सकते है यहा पर हमने best advance seo tips बताई है. जिससे आपका blog जल्दी रैंक हो.

इसे जरुर पढ़े :

Final Words

तो दोस्तों यहां पर हम हमारी Blog Post Me Keyword Placement Kaise Kare Hindi इस पोस्ट को समाप्त करते हैं आशा करते आपको Post Me Keyword Placement Kaise Kare यह पोस्ट कों पोस्ट को पढ़कर आपको Keyword Placement के बारे में सभी जानकारी मिली.

अगर आपको इसी तरह और भी किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट में जरूर बता सकते हैं आप हम आपके लिए जरुर पोस्ट बनाएंगे या फिर आपका कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे.

Leave a Comment