Bounce Rate Kaise Kam Kare? (15 Easy Ways)

Bounce Rate Kaise Kam Kare? : क्या आपका भी blog वेबसाइट है और आप भी ज्यादा Bounce rate से परेशान है. तो दोस्तों ज्यादा परेशान होने की कोई बात नहीं है क्यूकी यह समस्या हर किसी नए blogger के Blogging journey में आती जरुर है और इसके कई Reasons हो सकते है. जिसे हम निचे Discuss करेगे इसलिए इस पोस्ट कों आखिर तक पढ़े.

इस पोस्ट में हम आपको बतायगे की :

  • Bounce Rate Kaise Kam Kare in Hindi?
  • what is Bounce rate in Hindi?
  • Bounce rate ज्यादा रहने के क्या reason हो सकते है ?
  • How to reduce bounce rate in Hindi?

अगर आपके भी इसी तरह के प्रश्न है तो तो निचे हमने in सभी प्रश्न के उत्तर दिए है. आजके दिनों में bounce rate ज्यादा रहना अच्छी बात नहीं है. क्यूकी इससे आपके seo, website ranking, DA PA पर बोहत पूरा असर पढ़ सकता है. जिससे आपके वेबसाइट की organic ranking कम हो सकती है. इसलिए दोस्तों आपको जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने होगे website ka bounce rate कम करने के लिए.

दोस्तों अगर आपके website या blog का bounce rate ज्यादा है और आप Bounce Rate Kaise Kam Kare सिखना चाहते है. जिससे आपके साईट की authority बढे और आपकी साईट grow हो. तो चलिए सीखते है फिर how to reduce bounce rate in hindi.

what is bounce rate in hindi?

Bounce rate कम करना सिखने से पहले जान लेते है आखिर bounce rate है क्या, तो आपको बता दू की दोस्तों जो भी visitor आपके साईट पर visit करता है. आपके साईट पर वह बोहत थोड़ी देर हि रहता है और back करता है और दूसरी वेबसाइट कों visit करता है. तब दोस्तों आपके साईट का bounce rate बढता है.

Eg. मान लीजिये दोस्तों आपके साईट पर Daily 100 visitor आपके साईट कों visit करते है. उनमे से कुछ लोगो कों आपके साईट का content अच्छा लगता है तो वह आपके साईट और pages कों भी visit करते है. या फिर अगर कोई visitor आपके साईट पर visit करके तुरंत बाद पीछे जाता है तो उसे Bounce back कहते है.

तो अगर आपके साईट पर visit करने वालो में से ज्यादा लोग अगर Bounce back करते है तो आपकी साईट का Bounce Rate बढता है. जो अच्छी बात नहीं है. इसलिए दोस्तों हमने Bounce Rate Kaise Kam Kare यह पोस्ट बनाई है जिससे आपको आपके साईट का bounce rate कम करने में आसानी हो.

bounce rate kaise kam kare in hindi

Bounce rate ज्यादा रहने के क्या reason हो सकते है ?

दोस्तों सबसे पहले जानते है की आखिर वह क्या reason हो सकते है जिसकी वजह से आपके साईट का bounce rate बड गया है. अगर आपको आपके साईट के bounce rate बढ़ने के reason हि मालूम नहीं है तो आप आपके साईट का bounce rate कम नहीं कर सकते. इसलिए सबसे पहले reason कों समजिये उसके बाद website ka bounce kaise kam kare के बारे में सोचे.

  • Site Speed: हा दोस्तों Bounce rate बढने के सबसे बड़ा reason है आपके website की स्पीड इसलिए हमेशा अपने website की स्पीड कों अच्छा रखे. अगर आपको जानना है की साईट स्पीड कैसे बढ़ाते है तो निचे कमेंट करे हम आपके लिए जरुर पोस्ट बना देगे.
  • More Customization: दोस्तों आजकल बोहत सरे new blogger अपने साईट पर बोहत सारे Slider, Slideshow, Custom Font, More Redirection इसकी वजह से भी आपके साईट load होने में ज्यादा समय ले सकती है जिसकी वजह से User आपकी साईट कों visit करने के पहले हि वापस चला जाये. साईट पर कमसे कम plugin यूज करे ज्यादा plugin यूजर करने से आपकी साईट साईट heavy हो सकती है.
  • Heavy Theme/Template: दोस्तों theme का भी आपके साईट स्पीड में बोहत बड़ा reason होता है, google कहता है आपके साईट का layout सिंपल होना चाहिए.
  • More Images: दोस्तों content की तुलना में इमेजेज की size बड़ी होती है, इसकी वजह से भी आपके साईट स्पीड बाद सकती है और Indirectly आपके साईट का bounce rate बाद सकता है.
  • Platform: दोस्तों प्लेटफार्म की बात करे तो Blogger की तुलना में आपके wordpress पर bounce rate kam करने के ज्यादा option मिलगे, क्यूकी आप यहा पर plugin का इस्तेमाल कर सकते है.
  • google ads: दोस्तों इसकी वजह से भी आपके साईट का bounce rate बड सकता है क्यूकी अगर आपके साईट कों google adsense approval मिल चुका है, तो बोहत सरे blogger पोस्ट में बोहत ads place करते है. But google ads में CSS, HTML codes होते है जिसकी वजह से भी आपके साईट का bounce rate बढ़ सकता है. इसलिए आपके साईट में कम और अच्छी Ads Placement करे.

इसे पढ़े : Personal Blog meaning in Hindi

Bounce Rate Kaise Kam Kare in Hindi

अब जानते है की आप आपके वेबसाइट का Bounce Rate Kaise Kam Kare. जिससे आपकी साईट फ़ास्ट लोड हो और आपकी साईट की organic ranking भी बढे. क्यूकी आपके साईट का जितना कम bounce rate होगा उतना की google की नजरिये से अच्छा है जिससे google आपके साईट कों rank करता है. इसकी लिए जानते पहले Bounce Rate Kaise Kam Kare in Hindi.

  • Create Quality Content: आपको पता हि होगा की Content is King इसलिए अपने साईट पर हमेशा High Quality Content Publish करे. अगर आपको content कैसे लिखते है मालूम नहीं है तो हमने इस पर डिटेल में पोस्ट बनाई है जिससे आपको Content लिखने में आसानी हो सकती है.

इसे पढ़े : Content Writing कैसे करे?

  • Use Lightweight Theme: आपके साईट की theme जितनी light weight और fast होगी उतनी ज्यादा आपकी साईट फ़ास्ट लोड होगी जिससे आपके साईट का Bounce rate कम हो जायेगा. Online आपको बोहत सारे theme मिलेगे जो Light Weight होते है.

Our Recommendation Theme:

  1. GeneratePress Theme
  2. Colormag
  3. Astra
  4. Newspaper (Pro)
  • Use SiteSpeed Plugin: दोस्तों अगर आपको आपके साईट की स्पीड बढ़ानी है और Bounce Rate कम करना है तो market में बोहत सारे एसे plugin है जिससे आपकी साईट फ़ास्ट लोड होगी और आपके साईट का bounce rate भी कम हो जायेगा.

Best Plugin For Site Speed:

  1. W3 Total Cache
  2. Swift Performance
  3. Wp Rocket (Pro)
  4. LightSpeed Cache
  5. Autoptimize
  • Use Lazy Load Images Plugin: हमेशा Lazy Load Plugin का इस्तेमाल करे, क्यूकी अगर आपके साईट पर ज्यादा images है तो यह plugin उन साईट कों जब यूजर उप इमेज से Intract करेगा तभी उस इमेज कों लोड करेगा. Blogger Me आप येसा plugin use नहीं करते है इसलिए आपको इमेज अपलोड करते समय हि उसकी Image की Size कम करनी है. या फिर ज्यादा images का उपयोग ज्यादा न करे 1-2 ठीक है.
  • पोस्ट में ज्यादत Redirection का इस्तेमाल न करे: अगर आप आपके पोस्ट में ज्यादा redirection यूजर करते हो तो यूजर कों पता नहीं लगेगा की आखिर पढना क्या है.
  • पोस्ट में ज्यादा google ads न शो करे ज्यादा से ज्यादा 4-5 ads unit बोहत है.
  • एक अच्छी hosting में invest करे
  • अपने पोस्ट कों हमेशा update करते रहिये जिससे यूजर engagement अच्छा मिले aur bounce rate कम हो और यूजर आपके जानकारी कों पढ़ना पसंत करे और आपके साईट पर वह यूजर ज्यादा समय तक रहे.
  • Use Newsletter: newsletter आपके साईट के subscriber की संख्या कों बढ़ता है और आप जैसे हि नए पोस्ट बनाते हो पब्लिश करते हो उससे आपके पोस्ट की engagement बढती है और Bounce rate कम होता है
  • Use Table Of Content: इससे आपके साईट पर आने वाले यूजर कों आपके पोस्ट में जो content है उसके बारे में पता चल जायेगा जिससे उसको content पढ़ते समय कोई दिक्कत न आये. और आपका content Professional दिखे .
  • Proper Heading का इस्तेमाल करे : दोस्तों heading का इस्तेमाल अच्छी तरह से करे क्यूकी इससे यूजर कों content कहा से पड़ना है और content कैसा है के बारे में पता चल जायेगा जिससे आपके साईट का Bounce rate कम होने में मदत हो.
  • Broken Link Romove: दोस्तों मान लीजिये आपसे कोई पोस्ट डिलीट हो गई, लेकिन वह पोस्ट google में रैंक करती थी, तो अगर उस लिंक से कोई visitor आपके साईट पर आयेगा और उसे वह content नहीं मिलेगा तो आपके साईट का bounce rate बढ़ सकता है.
  • Internal/External Linking: पोस्ट की internal और external linking अच्छी तरह से करे, visitor कों ज्यादा confuse n करे. linking करते समय उसी पोस्ट सबंधित पोस्ट की Linking करे जिससे वह visitor उस पोस्ट कों भी पढने के लिए Redirect हो जिससे आपका bounce rate कम हो सकता है.
  • पोस्ट में Tables का यूज़ करे: पोस्ट बनाते समय पोस्ट में टेबल का उपयोग करे जिससे आपका content professional लगे. और user attractive लगे.
  • Make Post On Trending Topic: हर कोई आजके दिनों में खुदको अपडेट रखना पसंत करता है. इसलिए आप हमेशा trending topic पर पोस्ट बनाये जिसे यूजर पूरी पोस्ट कों पढ़े.
  • Site ko secure rakhe: साईट कों हमेशा spam से बचकर रखे, आपके साईट अगर spam Comment आते है तो Akismet Anti Spam plugin का उपयोग करे. जिससे आपकी साईट spam free रहे.

Final Words

तो दोस्तों यहा पर हम हमारी Bounce Rate Kaise Kam Kare in Hindi पोस्ट कों समाप्त करते है और आशा करते है की आपको भी what is bounce rate in hindi, reduce bounce rate in hindi के बारे पता चल गया हो.

आशा करते है आपको यह Bounce Rate Kaise Kam Kare जानकारी अच्छी लगी हो, और कमेंट करके बताना आपको यह जानकारी कैसी लगी और इस जानकारी कों अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना.

इसे जरुर पढ़े :

Leave a Comment