इंग्लिश में बीपी का अर्थ – बीपी क्या है – ब्लडप्रेशर के बारे में पूरी जानकारी

इंग्लिश में बीपी का अर्थ ( इंग्लिश बीपी ): आजकल इंटरनेट पर इस शब्द का अर्थ जानने के लिए बोहत लोग सर्च करते है लेकिन किसी कों इसका मतलब अभी तक नहीं मालूम है. अगर आप भी internet इंग्लिश बीपी का अर्थ के सर्च कर रहे है तो आप सही जगह पर आये हो इस पोस्ट में हमने बीपी क्या है और BP Ka Full Form के बारे में जानकारी देदी है. इसलिए इस पोस्ट कों अंत तक पढ़े.

दोस्तों आजकल बीपी शब्द बोहत बार सुनने कों आता है क्यूकी यह एक आज दिनों की समस्या बाद गई है. आजके दिनों बीपी की समस्या हर किसी कों हो रही है. अगर आपके भी सुनने में यह शब्द आता है लेकिन आपको नहीं पता की बीपी क्या होता है. और आप जानना चाहते है.

बीपी क्या है – BP Kya Hai

बीपी का अर्थ जाने तो BP एक बीमारी है जो जादातर बूढ़े लोगो कों होती है. बीपी के बारे में जाने तो बीपी कों ब्लडप्रेशर से नाम से जान जाता है. यह एक बोहत की गंभीर बीमारी है. High BP ज्यादातर बुजुर्ग लोगो में पाया जाता है. लेकिन आजकल इसे युवको में पाया गया है इसलिए आज के दिनो में यह एक परेशानी बन गई है.

आसान भाषा में समजे तो BP कों हमारे शरीर में होने वाला रक्तचाप को कहा जाता है, हर किसी भी व्यक्ति का BP समान नहीं होता.

बीपी कों और बारीकी से जाने तो बीपी के 2 प्रकार के होते है. एक High Blood Pressure और दूसरा Low Blood Pressure.

High Blood Pressure: किसी भी व्यक्ति का शारीर में रक्त पोहचाने की गति अगर तेज है तो उसे हम High Blood Pressure कहते है.

Low Blood Pressure: किसी भी व्यक्ति का शारीर में रक्त पोहचाने की गति अगर कम/धीरे है तो उसे हम Low Blood Pressure कहते है.

आपको बता दू आपके शरीर में रक्त पोहचाने की गति कम भी नहीं होनी चाहिए या ज्यादा भी नहीं होनी चाहिए. इससे आपको High Blood Pressure या Low Blood Pressure की समस्या हो सकती है.

ब्लडप्रेशर की समस्या ज्यादातर बूढ़े लोगो में पाई जाती है लेकिन आजकल यह समस्या युवको में भी पाई गई है जोकी अच्छी बात नहीं है.

अगर आपको आपके बीपी के बारे में जानना है तो आपको Dr के पास जाना चाहिए.

अगर आपको इस High Blood Pressure या Low Blood Pressure की समस्या बचना है तो आपको Exercise/ योगा करना होगा. योगा करने से आपके शरीर का रक्तस्राव अच्छा रेहता है और किसी भी बात का Tension नही लेना होगा.

इंग्लिश में बीपी का अर्थ – BP Ka Full Form

बीपी का फुल फॉर्म क्या है

इंग्लिश बीपी का फुल फॉर्म – Blood Presser

हिंदी में बीपी का मीनिंग – ब्लडप्रेशर

Blood Pressure कैसे पता किया जाता है

आजके दिनों में बीपी कों चेक करना बोहत हि आसान है.ब्लडप्रेशर चेक करने के लिए आप डॉ की मदत ले सकते है. तो आपको आपका बीपी के बारे सभी जानकारी दे देगे. इसके लिए आपको सिर्फ आपके नजदीकी हॉस्पिटल में जाना है. और आपका BP चेक करना है.

तो अब जानते है की High Blood Pressure और Low Blood Pressure कैसे चेक करे और Normal Blood Presser कब होता है.

High Blood Pressure कब होता है?

  • BP चेक करने वाली मशीन में अगर किसीभी व्यक्ति का BP Reading 120/80 mmHg से अधिक है तो उसे High Blood Pressure माना जायेगा.

Low Blood Pressure कब होता है?

  • BP चेक करने वाली मशीन में अगर किसीभी व्यक्ति का BP Reading 90/60 mmHg से कम है तो उसे Low Blood Pressure माना जायेगा.

Normal Blood Pressure कब होता है?

  • BP चेक करने वाली मशीन में अगर किसीभी व्यक्ति का BP Reading 90/60 mmHg से 120/80 mmHg बिच में है तो उसे Normal Blood Pressure माना जायेगा.

इसे जरुर पढ़े :

समाप्त

तो दोस्तों यहां पर हमारी इंग्लिश में बीपी का अर्थ – बीपी क्या है – ब्लडप्रेशर के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट को समाप्त करते हैं जहां पर हमने आपको इंग्लिश बीपी, Blood Pressure कैसे पता किया जाता है, BP Ka Full Form के संबंधित सभी अर्थ और उसकी के बारे में आपको बताया है आपको यह पोस्ट पसंद आई हो.

Leave a Comment