BSC Ke Baad Kya Kare in Hindi: अगर आपका BSC Course complete हुआ है और आपके दिमाग में सवाल आते है BSC के बाद क्या करे क्या करना चाहिए. तो हमने इस पोस्ट में BSC के बाद क्या क्या कर सकते है कोनसे Course कर सकते है और कोनसे government job, private job मिलेंगे इसकी पूरी जानकारी दियी है. आपको इस पोस्ट को आखरी तक पढ़के पूरी जानकारी प्राप्त करनी है.

BSc के बाद जो कोर्स बताये है वो सब course master level course है. वो course करनेके बाद आपको jobs मिलने में आसानी होगी.
BSC Course क्या है? – Bsc Course Kya Hota Hain
BSC ka fullform Bachelor of science होता है. 12 th के बाद ३ साल का course होता है. जिस students की 12 th science stream से हुवी है वो students BSC में admission ले सकते है. BSC एक Technical undergraduate course है. १२ th में कम marks पड़ने के वजेसे और entrance exam(NET,CET) में कम marks मिलने के वजेसे Engineering, doctor कोर्स में admission नहीं मिलती वो students इस BSC कोर्स में admission लेते है.
BSC के बाद क्या करे ? – BSC Ke Baad Kya Kare in Hindi
BSC के बाद क्या करे ? ये सवाल तो सबके मन में आता होगा BSC complete होने के बाद लेकिन आपको यहाँ पर हमने आप कोन कोनसे क्षेत्र में क्या career कर सकते है और आपको कोनसी jobs मिलेगी और BSC के बाद कोनसे course होते है ये सब बताया है. तो आपको इस course की जानकारी समज़नी है. अगर आप में से किसी की BSC हुवी है और आपके मन सवाल आता है BSC के बाद क्या करे? तो आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद help हो जाएगी.

1. MSC ( Master of Science) : MSC 2 साल का कोर्स होता है. BSC में 55% से पास होने के बाद आप MSC में admission ले सकते है. MSC एक Master level course है. MSC के लिए आपको entrance exam देनी होती है. इस एग्जाम को पास करने के बाद MSC में admission ले सकते है.
2. MCA (Master of Computer Application ) : MCA 2 साल का कोर्स होता है. BCA में 55% से पास होने के बाद आप MCA में admission ले सकते है. इस कोर्स को पूरा करने के बाद IT Industry में आसानी से job मिलती है. इस कोर्स में programming language,Networking, Database, Mobile Technology,Algorith Design & flowchart ऐसे subject होते है.
3. MBA (Master of Business Administration) : MBA एक postgraduate level degree course है. MBA course को करने के लिए IIM best college है और यहाँ से Placement high package salary offer करने वाले company में होती है. अगर आपको अपना career Business management में करना है तो ये कोर्स करे. जॉब आसानी से मिलती है.
4. B. Tech (Bachlor Of Technology) : BSc के बाद B.Tech course कर सकते. ये कोर्स 4 साल का है. ये एक engineering course कोर्स है. course को पूरा करने के बाद आपको में IT Industry ज्यादा job opportunity मिलती है. BSc के बाद B.Tech में direct second year को admission मिलता है. B.Tech एक technical कोर्स है.
5. B. Ed (Bachelor Of Education) : अगर आपको कॉलेज professor बनना है तो B.ed में admission ले सकते है. उसके लिए आपको में ५५% मार्क्स होने चाहिए. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप college professor, education Researcher, Counsellor, Administrator,Librarian क्षेत्र में आप काम कर सकते है.
6. PGDM (Post Graduation Diploma of Management ) : science, commerce के students इस course में admission ले सकते है. PDGM 1 साल का diploma course है. Management companies में इस कोर्स के बाद ज्यादा jobs मिलती है.
7. LLB (Legum Baccalaureus – Bachelor Of law) : LLB 3 साल का कोर्स होता है. इस कोर्स में आपको Laws के बारे में जानकारी दी जाती है. इस कोर्स को करने के बाद आप defence lawyer, criminal बन सकते है.
8. SQL/NET/SAP/JAVA : ये Technical courses है. इस की demand market में बोहोत ज्यादा है. ये skills होने से IT sector में ज्यादा आसानी से job लग सकती है और salary package high बोहोत होता है. IT Companies में इस skills की employees की बोहोत जरुरत होती है.
9. IAS (Indian Administrative Service) : BSc course को पूरा करने के बाद UPSC की exam देके IAS बन सकते है. IAS की exam process Prelim Exam, Main Exam, Interview होती है. IAS, IPS, IFS बन सकते है. अगर आपने UPSC की पढाई की तो.
10. Government Jobs :
Indian Railway | RRB द्वारा exam आयोजित की जाती है और इससे आपको Manager और Accountant के लिए apply कर सकते है. |
ISS Exam | UPSC द्वारा exam आयोजित की जाती है . statistics, maths अच्छे होने वाले students इस exam के लिए बैठते है. |
SBI Clerk And Po | अगर SBI में Clerk और Po की job चाहिए तो आपको ये एग्जाम देनी होती है. |
SSC – CGL | इस एग्जाम को देने से Income tax department में inspector की पोस्ट की भरती होती है. |
SSC – CHSL | इस एग्जाम को देने से Court clerk, Lower Division clerk, Postal/Sorting assistants, Data entry operator की पोस्ट की भरती होती है. |
Conclusion :
तो यहां पर हमने BSC के बाद क्या करे, BSC ke bad kya kare in Hindi के बारे में संपूर्ण और विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास किया है. उम्मीद है आपको BSC के बाद क्या करे , के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी इसी तरह कैरियर संबंधी अधिकतम जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए क्योंकि हम ऐसे ही career रिलेटेड जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे.
अगर आपको ऊपर की दी गयी information उसके बारे में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जरूर रिप्लाई देंगे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.
इसे जरुर पढ़े –