BSc Subject List – BSc Me Kitne Subject Hote Hain Hindi

BSc Subject List – BSc Me Kitne Subject Hote Hain Hindi: तो अगर अपने भी हाली में 12th Pass की है और आप BSc करने की सोच रहे है. लेकिन आपको यह नहीं पता की आखिर b s c me kitne subject hote hai तो कोई बात नहीं इस पोस्ट कों बस आखिर तक पढ़े क्यूकी इस पोस्ट में हमने आपके साथ बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देदी है.

12th के बाद सबसे बड़ा प्रश्न आता है कि आगे क्या करें. क्योंकि 12वीं करने के बाद आप जो भी course करेंगे उसमें आपको आपका कैरियर बनाना है इसलिए 12th के बाद जो भी course आप चुनेगे यूज़ बोहत हि समझदारी से चुनना होता है.

आजकल बहुत सारी युवक बीएससी की तरफ बढ़ चुके हैं क्योंकि उनको बीएससी में अच्छी करियर अपॉर्चुनिटी दिख रही है लेकिन उनको यह पता नहीं होता बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं. इसीलिए हमने यह bsc me kon se subject hote hai पोस्ट बनाई है.

BSc cousre क्या है?

BSc ग्रैजुएट कोर्स है इसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं अगर आपको 12 वी के बाद जल्दी ग्रेजुएशन खत्म करना है और आपको किसी सरकारी एग्जाम की तैयारी करनी है तो आप इस पोस्ट को कर सकते हैं क्योंकि इसे करने से आपको जल्दी करें जिससे का सर्टिफिकेट मिलता है बहुत सारे युवक जिनको सरकारी परीक्षाएं देनी होती है वह सभी बीएससी का कोर्स करते हैं.

अगर आपको BSc course करना है तो आपको 12वीं साइंस फील्ड में करनी होगी. अन्यथा आपको बीएससी में एडमिशन नहीं मिलेगा. क्योंकि साइंस में करने के बाद आपको करियर के बहुत सारे ऑप्शन खुले होते हैं जिसमें BSc भी एक है.

अगर आपने भी 12वीं साइंस पास की है तो आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं इस course में आपको कंप्यूटर संबंधित बहुत सारी जानकारी मिलेगी इसीके साथ आपको कंप्यूटर साइंस और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में आपको रूबरू कराया जाएगा.

BSc में भी बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के course है जिसे आप कर सकते हैं और उन सभी कोर्स में अलग-अलग प्रकार के आपको सब्जेक्ट सिखाए जाएंगे तो अगर आप भी BSc में आपका ग्रेजुएशन करते हैं तो आपको कैरियर के ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे.

BSc Me Kitne Subject Hote Hain Hindi

बीएससी कोर्स में मुख्यता 8 सब्जेक्ट होते हैं आपको 3 साल में पर अलग-अलग सब्जेक्ट सिखाई जाएगी. अगर आपको भी ऐसी करनी है तो आपको इस विषय के बारे में सीखना है. बीएसपी को एक अंडरग्रैजुएट कोर्स भी कहा जाता है.

BSc Me Kitne Subject Hote Hain Hindi
BSc Me Kitne Subject Hote Hain Hindi

BSc Subject List

दोस्तों अगर आपके मन में सवाल आता है कि bsc me kon se subject hote hai, bsc mein kitne subject hote hain तो नीचे दिए गए सभी सब्जेक्ट आपको बीएससी में सीखने को मिलेगी

  • BSc physics
  • BSc Information Technology
  • BSc in Biology
  • BSc in botany
  • BSc horticulture
  • BSc physics Science
  • BSC nursing
  • BSc industrial chemistry

दोस्तों वैसे तो बीएससी में बहुत सारे प्रकार के अलग-अलग Course होते हैं उसके बारे में हम नीचे जानेगे. अगर आप बीएससी करना चाहते हैं तो आपको १२वि में ही डिसाइड करना पड़ता है.

Physics Chemistry Mathematics (PCM) के विषय

  • Physics
  • Physical science
  • Nautical science
  • Instrumentation
  • Industrial chemistry
  • Mathematics
  • Computer Science BSC chemistry
  • Information Technology
  • Electronic
  • Polymer science
  • Geology

Physics Chemistry Biology (PCB ) के विषय

  • BSc in Geology
  • BSc in Biotechnology
  • BSc in Biological science
  • BSc in Zoology
  • BS in Anthropology
  • BSc Biomedical science
  • BSC Physical science
  • BSC in Genetics
  • BSc in Physiotherapy
  • BSc in Occupational Therapy
  • BSc in Botany
  • BSc in Medical Lab Technology
  • BSc in Optometry
  • BSc Horticulture
  • BSc Environmental Science
  • BSC Fisheries Science
  • BSC in Food Technology
  • BSc in Home Science
  • BSc in Biology
  • BSC Agriculture and Dairy science
  • BSC in Nursing
  • BSc and AH- Veterinary Science
  • BSc in Immunology
  • BSC in Forensic Science

इसे पढ़े :

बीएससी के मुख्य दो कौन से जोकि बीएससी मैथमेटिक्स और बीएससी बायोलॉजी इसी के साथ बीएससी में बहुत और भी अलग कोर्स से जिसे आप कर सकते हैं. Such as BSC Zoology, BSC Physics, BSC Botany, BSC Chemistry इत्यादि. इन सभी Course में आपको अलग-अलग सब्जेक्ट सिखाई जाएंगे. तो आपको आपके इंट्रेस्ट के अनुसार बीएससी कोर्स सिलेक्ट करना है और उसको कंप्लीट करना है.

BSc कैसे करे ?

बीएससी कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं साइंस फील्ड से कंप्लीट करनी होगी उसके बाद आप बीएससी में एडमिशन ले सकते हैं.

भारत में बहुत सारे कॉलेज से जहां पर बीसीए कोर्स सिखाए जाते हैं अगर आपको 12वीं में अच्छे मार्क्स मिलते हैं तो आपको अच्छा बीएससी का कॉलेज मिलेगा जिससे आपको बीएससी कोर्स के बारे में अच्छी जानकारी मिलेगी और जिससे आपका कैरियर अच्छे फील्ड में बनेगा.

आपको आपके कैटेगरी के अनुसार कॉलेज एप्स में एडमिशन मिलेगा सभी कॉलेज के कैटेगरी की Cut-Off अलग-अलग होते हैं इसलिए आपको आपके कैटेगरी के अनुसार Cut-Off चाहिए. आजकल बहुत सारे युवक बीएससी में एडमिशन ले रहे हैं इसलिए सभी कॉलेज में अपने अपने कॉलेज की कटऑफ बढ़ा दिए हैं. अगर आपको बीएससी में एडमिशन लेना है तो आपको 12वीं में अच्छे मार्क्स से पास करनी होगी.

इसे पढ़े :

BSc 1st year Me Kitne Subject Hote Hai?

Bsc में Semester 1 में आपका एक मुख्य सब्जेक्ट होगा और उसके साथ एक generic paper. उदाहरण के लिए अगर आप फिजिक्स में ऑनर्स कर रहे हैं तो आप मैथ जेनेरिक ले सकते हैं। 

Physics के 2 कोर papers, generic का एक और इन दोनों के अलावा 2 और पेपर रहते हैं जोकि इंग्लिश, कंप्यूटर, एनवायरमेंटल साइंस आदि में से हो सकते हैं। 

BSc 2nd year Me Kitne Subject Hote Hai?

Bsc में 2nd year में भी papers 5 ही देने होते हैं। कोर सब्जेक्ट के दो पेपर, जनरल elective का एक, और इसके अलावा दो अन्य ऑप्शनल सब्जेक्ट जो पहले और दूसरे सेमेस्टर से अलग हो सकते हैं। 

BSc 3rd year Me Kitne Subject Hote Hai?

थर्ड ईयर में पांचवें और छठे सेमेस्टर में आपको core subject के 3-3 पेपर देने होते हैं, और उसके साथ ही जनरल एक्टिव रहता है। 

तो अगर सब्जेक्ट की बात करें तो हर सेमेस्टर में आपका एक कोर सब्जेक्ट एक जनरल इलेक्ट्रिक और उसके साथ एडिशनल सब्जेक्ट्स जैसे की इंग्लिश, कंप्यूटर और एनवायरमेंटल साइंस आदि रहता है। 

समाप्त

तो दोस्तों यहां पर हमारी इस BSc Subject List – BSc Me Kitne Subject Hote Hain Hindi आर्टिकल को समाप्त करते हैं उम्मीद है आपको BSc में कौन-कौन से सब्जेक्ट सिखाये जाते हैं के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी.

यहां पर हमने b s c me kitne subject hote hai, bsc me kon se subject hote hai के साथ-साथ उनके नाम और सब्जेक्ट की लिस्ट भी आपके साथ शेयर की है तो अगर आपने भी बीएससी करने का डिसाइड कर लिया है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें और यह पोस्ट आपको जरूर फायदेमंद होगी.

हमने इस आर्टिकल में उन सभी विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए बनाए हैं जो कि 12वीं करने के बाद उनको समझ में आता कि Bscकैसे किया जाता है और बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट रहते हैं, BSc Me Kitne Subject Hote Hain Hindi इसलिए हमने उन सभी विद्यार्थियों की मदद के लिए यह पोस्ट बनाई है.

यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताना और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना और अगर आपको और बीएसपी को संबंधित और भी कोई जानकारी चाहिए क्योंकि आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे.

इसे जरुर पढ़े :

4 thoughts on “BSc Subject List – BSc Me Kitne Subject Hote Hain Hindi”

  1. Sir mein b.sc ki ha sub. Zoology, botany, chemistry to me is ke baad nursing line me job karne ha to kya hum in sub se nursing ke form bare sakethe ha

    Reply

Leave a Comment