CCC Course की फी कितनी है – CCC Course fees Kitni Hai: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी hindisahyog वेबसाइट में इस साईट हम आपको करियर गाइड सबंधित जानकारी देते है. इस पोस्ट में हम आपको CCC Computer Course के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.
आज के दिनों में अगर आपको अच्छी नौकरी करनी है तो आपको computer के बारे जरुर जानकारी होनी जरुरी है. इसलिए market में एसे बोहत सारे course है जिसे complete करके आप computer के बारे में पूरी जानकारी जान सकते है. तो बात करे CCC course के बारे में तो इस course में आपको computer सबंधित सभी basic नॉलेज मिलेगी. क्यूकी computer के knowledge के base पर आपको अच्छी जॉब मिल सकती है.

आज के दिनों में Computer Field कों बोहत डिमांड है. इसीलिए आजकल हर कोई कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहता है उसके बारे में कौन-कौन से कोर्स के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं क्योंकि अगर आपको computer के बारे में पूरी नॉलेज है तो आप बोहत सारी फील्ड में जॉब कर सकते है.
तो अगर अपने भी CCC Computer Course करने का सोचा और आप इस CCC क्या है, CCC Kitne months ka Course hota hai, CCC Course Kaise Kare, CCC ki fees kitni hai, CCC Ka Exam Kab Hota Hai के बारे में जानना चाहते हो तो इस पोस्ट में हमने CCC course के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है जिसे आप पढ़ सकते हैं.
Table of Contents
CCC Course क्या है – CCC Course Kya Hai
बात करें इस कंप्यूटर कोर्स के बारे में तो CCC कंप्यूटर कोर्स में आपको कंप्यूटर संबंधित सभी बेसिक जानकारी आपको दी जाती है जिसके दम पर आप सरकारी जॉब या फिर किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
CCC Ka Full Form – Course on Computer Concept
इस कोर्स को National Institute of Electronic and Information Technology सरकारी संस्था द्वारा किया जाता है. जिसमें जिन जिन स्टूडेंट को कंप्यूटर संबंधित जानकारी जाननी है वह इस पोस्ट को करके अच्छी जॉब पा सकते हैं.
CCC कोर्स कितने महीने का होता है – CCC Kitne Months Ka Course Hota Hai
जैसे कि आपको पता होगा किसी भी Course को अगर आप करते हो, तो सभी कोर्स का एक टाइम, Period होता है. जिसमें उस वक्त में वह कोर्स पूरा हो जाता है. तो अब बात करते हैं CCC Kitne Months Ka Course Hota Hai.

तो अब बात कर रहे इस कंप्यूटर कोर्स के बारे में कि सीसीसी कंप्यूटर कोर्स कितने महीनों का होता है तो अब तो बता देते हैं कि यह सीसीसी कंप्यूटर कोर्स 3 महीने का होता है इसमें कोई भी स्टूडेंट इस पोस्ट को 3 महीने में पूरा कर सकता है और यह पूरा कोर्स 80 घंटे का होता है.
जिसमें आपको कंप्यूटर संबंधित सभी बेसिक नॉलेज सिखाई जाती है.
CCC कोर्स कैसे और कहा से करे – CCC Course Kaise Kare
बहुत सारे स्टूडेंट के मन में एक ही सवाल आता है कि आखिर सीसीसी कंप्यूटर कोर्स कैसे और कहां से किया जा सकता है तो बात करते हैं सीसीसी कंप्यूटर कोर्स कहां से कर सकते हैं.
तो आप को बता देता हूं कि इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी institude में जाने की जरूरत नहीं है आप इस पोस्ट को ऑनलाइन कर सकते हैं और यह कोर्स ऑनलाइन/ऑफलाइन पूरा किया जा सकता है.
इस course कों आप NIELIT सरकारी वेबसाइट में जाकर पूरा कर सकते. या फिर आप इस कोर्स को उनकेinstitude में जाकर भी पूरा कर सकते हैं.
CCC की फीस कितनी होती है – CCC Course fees Kitni Hai
तो अब बात करते हैं जिसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ रहे कि आखिर CCC Ki Fees Kitni Hai. तो आपको बता देते हैं कि इस कंप्यूटर कोर्स को करने के लिए आपको मात्र ₹590 की फीस देनी पड़ती है.
इस course को अगर आप ऑनलाइन करते हो तो आपको सिर्फ ₹590 ही देने हैं अगर आप इस course को offline करने जाते हो, तो आपको इस course के अलग से ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं अब आपके ऊपर है कि आप इस course को कैसे कंप्लीट करते हैं.
तो अगर आप कम कीमत में अच्छा कम्पुटर कोर्स करना चाहते हो तो आप इस सीसीसी कंप्यूटर कोर्स को जरूर कर सकते हैं और इसको करने के बाद आपको अच्छी नौकरी मिल पाएगी.
इस कोर्स को करने के बाद आपको इस स्टूडेंट द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसे आप जॉब के इंटरव्यू को जाते हो उन्हें दिखाकर जॉब ले सकते हैं और इस सर्टिफिकेट से आपको जॉब लगने में आसानी होगी.
समाप्त
तो यहां पर हमने CCC Kitne months ka Course hota hai, CCC Course Kaise Kare, CCC ki fees kitni hai, CCC Ka Exam Kab Hota Hai बारे में संपूर्ण जानकारी आपको देनी है उम्मीद है आपको सीसीसी कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी. इसी तरह और भी course संबंधित जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए क्योंकि हम career संबंधित सभी जानकारी आपको देते रहते हैं.
अगर आपको इस course या पोस्ट संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट नहीं पूछ सकते हैं हम आपको जरुर मदद करेंगे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.