150+ चार अक्षर वाले शब्द – Char Akshar Wale Shabd

चार अक्षर वाले शब्द: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट इस पोस्ट में हम आपको Char Akshar Wale Shabd के बारे में जानकारी देने वाले है. तो अगर आप छोटी कक्षा में पढ़ रहे है तो आपको अकसर चार अक्षर वाले 50 शब्द घर से लिखकर लाने के लिए कहा जाता है.

Char Akshar Wale Shabd

तो इसी कारण से हमने इस पोस्ट में आपको 4 अक्षर वाले शब्द के बारे में जानकारी देने वाले है जिससे की आपको मदत हो. तो फिर चलिए शुरू करते है आज की चार अक्षर वाले शब्द पोस्ट कों.

चार अक्षर वाले शब्द – Char Akshar Wale Shabd

गपशपशबनमअदरक
नटखटबचपनमखमल
झटपटकरतबचमचम
समतलखटमलदशरथ
चटपटशरबतहलचल
धड़कनखटपटटमटम
दमकलगड़बड़बलगम
कटहलतरकशबरगद
शलजमदशरथछमछम
चरभरअरहरअचरज
मलहारअलवरअनवर
करवटहसमतजबरन
लटपटहरदमधड़कन
सरपटअफसरजनमत
धनपतनवरसएकदम
हटकरअकबरजलभर
शबनममतकरसजकर
लूटकरधड़कनबलगम
जगमगशबनमभूलकर
करवटदहसतबसकर
रंगमचशलजमपल्टन
शबनमरहकरअचरज
कटहलछमछमकहकर
तरकसदसरथतड़पन
धड़कनपढ़करचमचम्
नटखटबरकतशहरत
लगभगखटखटसरपट
शरबतधनपतगरदन
सजकरउपवनजलचर
चटपटधुनकररजकर
कहकरहलचलभगवन
नलकरखटमलकरतब
नवरंगभगदड़पटचर
परवतगजधनथरमस
गणपतथरमसपनघट
अरनवचरभर
सहमतबहकतामलहार
सरंकारअजगरकसरत
करतब उपटनउड़कर
बरतनजगमगनवरस

4 अक्षर वाले शब्द के वाक्य बनाना सीखो

  1. अकसर वह भूल जाता है कि उसकी चीजें कहां है.
  2. सागर हलचल मत कर.
  3. ऐसा कहकर चला गया.
  4. मैंने उसकी गरदन पकड़ ली.
  5. वह बैंक लूटकर फरार हो गया.
  1. वह परवत कितना अच्छा है.
  2. खटमल के निचे क्या है.
  3. सजकर कहा जा रहा है तू.
  4. बचपन कितना अच्छा होता है.
  5. उसकी वजह से धड़कन बोहत बढ़ गई थी.
  1. कृष्णा बोहत नटखट था.
  2. अब बोहत हो गया तेरा खेल अब बसकर.
  3. लता शरबत बना रही है.
  4. शबनम कहा जा रही है.
  5. वह बुहत पढ़कर इस काबिल बना है.

इसे जरुर पढ़े –

तो दोस्तों यहां पर हम हमारी इस चार अक्षर वाले शब्द, Char Akshar Wale Shabd, 4 akshar ke shabd in hindi worksheets पोस्ट को समाप्त करते हैं इसी तरह और भी पढ़ाई संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट फॉर विजिट करते रहिए यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना

Leave a Comment