Class 11th Commerce Subjects in Hindi – 11th कॉमर्स सब्जेक्ट

Class 11th Commerce Subjects in Hindi: तो अगर आपको ने भी सोच ली है की 10 वी के बाद आपको कॉमर्स फील्ड हि लेनी है तो आपको कॉमर्स फील्ड के बारे में पूरी जानकारी पता होनी बोहत जरुरी है. इसलिए हमने इस पोस्ट में 11th class commerce subject in hindi के बारे में जानकरी देदी है.

10th के बाद आपके पास career के लिए बोहोत option होते है. जैसे की science, commerce, arts, diploma. इसलिए आप confuse होते हो. लेकिन confuse मत हो जाइये. पहले आप कोनसे stream में कोनसे subjects होते है. आपको कोनसे subjects पढ़ने में रूचि है. ये सब समझ लीजिये. उसके बाद आप stream choose कीजिये.

11th class commerce subject in hindi
11th commerce subject in hindi

commerce में 2 प्रकार के subjects होते है. optional subjects और compulsory subjects. ज्यादा students optional subjects choose करने मे confuse हो जाते है. लेकिन confuse मत हो जायिये पहले पुरे subjects में आपको कोनसे subjects में रूचि है वही select करे.

commerce में education complete होने के बाद आपको government और private sector में जॉब मिल जाएगी.Charted Accountancy(CA), Auditing Finance Income Tax, Travelling Hospitality इस sectors में job मिलती है, लेकिन government और private job के लिए बोहोत ज्यादा opportunities है तो फिर चलिए जानते है की है.

Table of Contents

Class 11 th Compulsory Subjects :

  • Business Studies
  • English
  • Accountancy
  • Economics

Economics में समाज से सबंधित प्रश्न कैसे सुलझा सकते है ये पढ़ाया जाता है. accountancy में profit, loss से सबंधित और व्यापर के सबंधित आकलन सीखना होता है. business studies में planning से लेके marketing तक business का ज्ञान समझना होता है. english एक language है, इसमें grammar, vocabulary के बारे में सिखाया जाता है.

Class 11 th Optional Subjects :

जिसकी आपको बता दें अगर आप 11 में कॉमर्स करेंगे तो आपकों उसमें एक सब्जेक्ट को ऑप्शन सब्जेक्ट के रूप में change कर सकते हैं. मतलब कि अगर आपको किसी सब्जेक्ट पढ़ाई करने के लिए हार्ड जाता है तो आप उसके बदले एक ऑप्शन सब्जेक्ट ले सकते हैं.

नीचे दिए गए लिस्ट में हमने आपको बताया है कि आप 11th कॉमर्स में कौन-कौन से ऑप्शनल सब्जेक्ट ले सकते हैं.

  • Hindi
  • Physical Education
  • Drawing
  • Mathematics
  • Dancing
  • Computer Science
  • Music
  • Home Science

तो यहां पर हमने देखा कि Class 11th Commerce Subjects in Hindi इसी तरह आपको अगर कॉमर्स के सभी 11th And 12th Subject के बारे में जानकारी जानना चाहते है. तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके उसके बारे में जानकारी जान सकते हैं.

इसे जरुर पढ़े –

Final Words

यहां पर हम हमारी Class 11th Commerce Subjects in Hindi जानकारी को समाप्त करते हैं इस ग्रुप में हमने आपको कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है जिसके साथ आप 11th कॉमर्स में कौन से ऑप्शनल सब्जेक्ट है और उनसे मेन सब्जेक्ट है के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है.

अगर आपने भी कॉमर्स में अपना 11th और 12th करने की सोच ली है और देखना चाहते हैं कि 11th में कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं तो इस पोस्ट मैंने उसके बारे में जानकारी दे दी है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी.

इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना और हमें कमेंट में बताना यह जानकारी आपको कैसी लगी.

Leave a Comment