Computer/laptop me whatsapp kaise chalaye | कंप्यूटर में whatsapp कैसे चलाये 2023

laptop me whatsapp kaise chalaye: क्या दोस्तों आप भी सिखना चाहते है की whatspp web क्या है और whatsapp ko laptop me kaise chalaye. तो इस पोस्ट कों हमने इसी प्रश्न कों ध्यान में रखते हुए बनाया है.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साईट पर जहा पर हम आपको ब्लॉगिंग, पैसे कैसे कमाए और Computer tutorial के बारे में पोस्ट बनाते रहते है. इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की आप Computer/laptop me whatsapp kaise chalaye इसलिए इस पोस्ट कों आखिर तक पढ़े.

दोस्तों आजकल हर किसी के पास लैपटॉप या computer होता हि है. लेकिन हर किसी कों पता हि नहीं होता की आखिर computer में whatsapp कैसे चलाये. लेकिन आजकल whatsapp लैपटॉप में होना बोहत जरुरी है, इसलिए whatsapp का whatsapp web यह feature आता है जिसकी मदत से आप लैपटॉप में whatsapp चला सकते है वो भी मोबाइल जैसा. तो चलिए सीखते है फिर laptop me whatsapp kaise chalaye in hindi.

Whatsapp Web क्या है ?

दोस्तों सबसे पहले हम जानते है की whatsapp web होता के है. तो आपको बता दू की यह whatsapp का हि एक feature है जिसकी मदत से आप लैपटॉप में भी whatsapp चला सकते है. whatsapp web कों whatsapp ne हि बनाया है. इसमें आपको whatsapp mobile app जैसे हि feature मिलेगे.

laptop me whatsapp kaise chalaye

तो दोस्तों चलते है हमारे main topic की और जहा पर हम आपको step by step बताएग की आप कैसे कंप्यूटर में whatsapp कों कैसे चलायेगे. आपको सिर्फ नीचे दिए गए स्टेप्स कों फॉलो करना है. जिससे आप जान जायेगे की mobile se pc me whatsapp kaise chalaye सिख जायेगे.

Step 1: सबसे पहले आपको इस whatsapp Web link पर क्लिक करना है

Step 2: उपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके, whatsapp web के official website पर जायेगे.

Step 3: जहा पर आपको अब Download बटन पर क्लिक करना है. और whatsapp web की app अपने लैपटॉप में डाउनलोड करनी है.

laptop me whatsapp kaise chalaye

Step 4: download करने के बाद आपको उस apk फाइल कों इनस्टॉल करना है.

Step 5: apk install होते आपको वह ओपन करना है. open करने के बाद आपके सामने Whatsapp web का QR Code आयेगा.

pc me whatsapp kaise chalaye in hindi

Step 6: अब आपको जिस भी का whatsapp लैपटॉप में ओपन करना है. उस मोबाइल के whatsapp app कों ओपन करना है. फिर Whatsapp Settings >> whatsapp web पर क्लिक करना है और computer में जो QR आया है उस QR कोड को scan करना है.

Step 7: scan करते हि आपके सामने मोबाइल जैसा हि whatsapp computer में ओपन हुआ दिखाई देगा.

laptop me whatsapp kaise chalaye in hindi

आपको whatsapp web में उन सभी setting करने मिलेगी जो आप मोबाइल अप्प में कर सकते है.

दोस्तों अगर आप एक बार भी whatsapp web app कों अपने मोबाइल अप्प से scan करते हो तो आपको बार बार वैसे करने की जरुरत नहीं पड़ती. अलगी बार whatsapp web app automatically आपका की whatsapp दिखता है. जब तक आप वहा पर logout नही करते.

Final Words

आज हमने सिखा कंप्यूटर में whatsapp कैसे चलाये जहा पर हमने आपको आसान भाषा में बताया. तो दोस्तों हम आशा करते है की आपको Computer / laptop me whatsapp kaise chalaye पता चल गया हो और आप भी computer में whatsapp चलाना सिख गए हो.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट करके जरुर बताना और अगर किसी कों नहीं पता pc me whatsapp kaise chalaye in hindi तो आप इस आर्टिकल कों उनसे जरुर शेयर करे. और आपको भी और कोई प्रॉब्लम होतो हमे comments में जरुर बताना हम जरुर reply देगे.

इस पोस्ट कों पढने के लिए धन्यवाद

इसे पढ़े : मोबाइल/कंप्यूटर में PDF file Kaise Banaye

इसे पढ़े : Computer Me file Kaise Banaye Hain

इसे पढ़े : Google Se Paise Kaise Kamaye In Hindi 2020 | Online Paise Kaise Kamaye

Leave a Comment