Computer में हिंदी Typing कैसे करे: दोस्तों अगर आप भी Laptop में गूगल हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड को कैसे यूज करते है सिखना चाहते हैं और लैपटॉप में hindi typing कैसे करें जानना चाहते हो तो हमने इस पोस्ट में आपको बताये गे की आप भी computer me hindi typing kaise kare.
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी साइट HindiSahyog पर जहां पर हम आपको ब्लॉगिंग रिलेटेड, पैसे कैसे कमाए और टेक्नोलॉजी संबंधित टिप्स के बारे में पोस्ट बनाते रहते हैं. इस पोस्ट में हम आपको laptop me hindi typing kaise kare बताने वाले है इसलिए इस पोस्ट कों पूरी पढ़े.
दोस्तों हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है इसलिए हिंदी हमारी ज्यादातर यूज होती है. इसलिए हमें हिंदी आना चाहिए और लिखना आना चाहिए. दोस्तों अगर आप स्टूडेंट हो या फिर ब्लॉगर आपका ब्लॉक हिंदी में हो तो आपको गूगल हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड की जरूरत पड़ेगी. इसी सवाल को ध्यान में रखते हुए हमने आपको बताया है क्या आप भी केसे हिंदी सीख सकते हैं और हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं गूगल हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड आपकी मदद से.
Table of Contents
Computer me Hindi typing Kaise Kare
तुझे तो आते हमारी Main सवाल पर जहां पर हम आपको बताएंगे. की आप गूगल हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड की मदद से Laptop में हिंदी Typing कैसे करेंगे. इसलिए पोस्ट को अंत पड़े.
laptop me Hindi typing Kaise Kare
दोस्तों आंखों से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है इसके बाद आप आपके लैपटॉप में हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं और how to type in hindi using english keyboard.
Computer में हिंदी Typing कैसे करे 2020
Step 1: दोस्तों इस पोस्ट में आपको गूगल हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड Installer Link दे दी है. जिसको आपको सिर्फ डाउनलोड करना है.
Step 2: दोस्तो डाउनलोड करने के बाद आपको सिर्फ आपने किस फोल्डर में डाउनलोड किया है उस फोल्डर में जाना है और डाउनलोड की गई फाइल को Extract करना है.

Step 3: उसके बाद आपको Extract की हुई फाइल को ओपन करना है. जिसमें आपको गूगल हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड की 2 Extension मिलेंगे जिसको आपको एक-एक करके Install करना है.

Step 4: Install करने के बाद आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि आपको दोनों Extension Install करने के बाद. आपको आपका PC/Laptop/Computer Restart करना है.
Restart करने के बाद आपको चेक करना है कि गूगल हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड डाउनलोड हुआ है कि नहीं. इसलिए आपको

Step 5: इसलिए आपको आपका Notepad ओपन करना है. उसके बाद आपको Right Bottom में आपको भाषा पर क्लिक करना है. अगर आपकी गूगल हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड ठीक से इंस्टॉल हुई है. हां पर आपको Google input Tool कुछ select करना है.

Step 6: उसके बाद आपको नोटपैड में जाकर आपको टाइपिंग करके देखना है. दोस्तों जैसी आप टाइपिंग करेंगे वैसे आपको गूगल हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड Suggestion आते रहेंगे. अब आपके लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड इंस्टॉल हो गया है.
भाषा चेंज करने के लिए आप ctrl + G का उपयोग कर सकते हो आप.
दोस्तों अगर इसमें आपको कोई भी दिक्कत आती है तो हमें कमेंट बताना Personally हेल्प करेंगे. और आपको गूगल हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड install करने में मदद करेंगे.
how to type in Hindi in ms word using English keyboard
दोस्तों इसके लिए आपको सिर्फ स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करना है. जिसे आप कहां पर हि गूगल हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड की मदद से टाइपिंग कर सकते हैं. हमने यहां पर आसान भाषा में आपको बताया है. जिसकी बात आप को सिर्फ Ms word ओपन करना है. और हिंदी टाइपिंग शुरू करनी है.
दोस्तों अगर आप लोग हैं या फिर न्यू ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो हम अक्सर ब्लॉगिंग रिलेटेड पोस्ट बनाते रहते हैं जिससे आपको blogging रिलेटेड अच्छी नॉलेज होगी. इसलिए नीचे देखो पोस्ट को जरूर पढ़ें.
Event Blogging क्या होती है? Event Blogging Se paise Kaise Kamaye
free blog website kaise banaye और Online paise kaise kamaye
Top 7 Tarike Online Paise Kaise Kamaye in hindi 2020
Final Word
तो दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारीcomputer me hindi typing kaise kare पोस्ट अच्छी लगी और आप Laptop में गूगल हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड को कैसे यूज करते है सिख गए हो.
अगर आपको यह post कैसी लगी हमें कमेंट(Comment) करके जरूर बताना और इस जानकारी कों अपने दोस्तों के साथ शेयर करने हमारी मदद कीजिए क्योंकि आए दिन हम अच्छी जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करेंगे. इस साइड के माध्यम से हम हमारे पाठकों के साथ अच्छी और अधिकतम जानकारी चने का प्रयास करते हैं.
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare