251+ टॉप दमदार शायरी इन हिंदी 2023 – Damdar Shayari in Hindi

251+ टॉप दमदार शायरी इन हिंदी – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस Damdar Shayari in Hindi पोस्ट में इस पोस्ट में हम आपको साथ शेयर करने वाले हैं. दमदार शायरी तो अगर आप भी इंटरनेट पर दमदार शायरी बारे में सर्च कर रहे तो नीचे दी गई शायरी आपको जरूर पसंद आएगी.

Damdar Shayari in Hindi

हमने इस पोस्ट में जो दमदार शायरी इन हिंदी आपके साथ शेयर की है उसे आप Facebook, WhatsApp And Instagram कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं. आपको जहां पसंद हो वहां पर आपको शेयर कर सकते हैं. तू इनमें से आपको कौन सी दम शायरी सबसे अच्छी लगी हमें कमेंट में जरूर बताना.

दमदार शायरी इन हिंदी –

हमारी तो चाल भी शेरो जैसी है
तेरी शक्ल तो भेड़ो जैसी है
तुम क्या हमारी नकल करोगे
हमारी नकल भी कोहेनूर के ढेरो जैसी है


चंद्रमा की तरह चमकते है हम रात के समय
सूरज की रोशनी भी कम लगती है हमारी चमक के आगे प्रभात के समय


जो हमे खरीदने आये थे वो खुद बिक गये
उनको क्या पता कोहेनूर की कोई कीमत नहीं होती


इतनी EGO ठीक नही है धरी की धरी रह जायगी… तू खड़ी खड़ी मुह फाड़ेगी जब कोई और मुझे i love you कह जायगी…


इश्क से उतने ही दूर ही हम
जितना की यमराज से मौत दूर रहती है


बेटा फर्क सिर्फ इतना है
जहाँ तेरे संपर्क है वहाँ
हमारे संबंध है


Please तो हमारी डिक्शनरी में भी नहीं है
हम तो धक्के से काम करवाते है
जो करदे तो ठीक नहीं तो
नहीं तो ICU में एड्मिशन दिलवाते है


प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा…


आँधी का वजूद मिट जाता है अक्सर तूफानो से टकराकर
तुझमे और मुझमे बस यही फर्क है

Damdar Shayari in Hindi
Damdar Shayari in Hindi

आग सीने में जलती रहती है जनाब
बस इसी कारण हम बाते कुछ गर्म करते है


लाडलो तुम्हारे भाई को दो
ही चीजे पसंद है एक चलती
बस पर लटकना दूसरा तेरी
भाभी का मटकना


जलील न #कियाकरो किसी #फ़क़ीर को #अपनीचौखट से #साहब, #वो सिर्फ #भीखलेने नहीं #दुआदेने भी #आता_है…

Damdar Shayari in Hindi


दोस्तो से ज्यादा हमारे दुश्मनों की तादाद है
क्योकि हम दोस्ती से ज्यादा दुश्मनी निभाने में यकीन रखते है


अपनी औकात में रहना सीख बेटा… वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है वो श्मशान में भटकते है…


हमे रोकने की कोशिश मत करना तूँ
क्योकि लोग हमे रोकने के चक्कर में खुद चलना भूल चुके है


हमारा दिल तो लोहे की तरह है जनाब
जितनी चोट तुम इसे दोगे उतना ही दर्द तुम्हारे होगा


हमे मारने के लिये तेरे सात जन्म भी कम पड़ जायेंगे
लेकिन तुझे मारने के लिये मेरा नाम ही काफी है


style में DASHING , जिगर में DARING , दिल में CARING , बस अब लड़की चाहिए जो कर सके हम से MATCHING


अपनी हैसियत ऐसी की लोग देखके अपनी औकात भूल जाये और अपनी शख्सियत ऐसी की लोग देखके खुद को भूल जाये


हमारी शख्सियत का अंदाज़ा
तुम ये जान के लगा लो
हम कभी उनके नही होते
जो हर किसी के हो जाए।


बचपन में दोस्तो की खातिर टीचर से मार खा लेते थे हम
लेकिन अब दोस्तो की खातिर मरने को भी तैयार है हम


सिर्फ उमर ही छोटी है, जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है…


हम तो उस Message की तरह है जिसे डिलीट करने का मन भी नहीं करता
लेकिन दिल डरता है की कोई उसको पढ़ ना ले

दमदार शायरी इन हिंदी

जिंदगी जीने का अंदाज ही अलग है
इसी कारण तो दुनिया आवारा कहती है


मेरी ज़िंदगी की तुम सांस बन जाना
जब तक भी जीऊं बस तेरे सहारे जीऊं


ज़रा पास आकर कह दो कि हम पागल नहीं हैं
सब लोग कहते हैं मैं तेरे लिए पागल हो गया हूँ

दमदार शायरी हिंदी –

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे.


अपने इस दिल को उसे सौंप दूँ
या दिल की मिल्कियत उसके नाम लिख दूँ
मेरे खाली दिल पर उसने कब्ज़ा कर लिया है


कौन कहता है यह इश्क़ एक बार होता है
मेरे सनम जैसा ख़ूबसूरत जिसका सनम होगा
उसे इश्क़ एक बार नहीं हजारों बार होगा


मेरी ज़िंदगी की जितनी भी सांसे बची है
वो तेरे साथ लेना चाहता हूं
ग़म मिले या ख़ुशी ज़िंदगी में
तेरे साथ ही हंसना तेरे साथ ही रोना चाहता हूं ..!


मर्द वो बन जिसे औरत
चाहे वो नही जिसे
औरत चाहिए


फांसी के फंदे से डर नहीं लगता साहब,
डर उनसे लगता है जो इश्क़ के फंदे पर लटकते है


Manaa Ki Sona Hu Mein, Par Tere Aabhusano Me Lagne Wala Nahi…


हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम हे। जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा…


अगर ज़िन्दगी में शान से जीना है तो थोड़ा Attitude और Style तो दिखाना पड़ता है…


अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention दोगे तो, भाईसाब अकड़ तो बढ़ ही जायेगी उनकी…


एट्टीट्यूड तो हम मरने के बाद भी दिखाएंगे.
दुनिया पैदल चलेगी और हम कंधो पर।


मेरी सादगी ही गुमनाम में
रखती है मुझे,
जरा सा बिगड़ जाऊं तो
मशहूर हो जाऊं।


जिन्होंने ब्लॉक कर रखा
था वो अब फिर से बात
करना चाहते है


किसने कह दिया दिल का काम धड़कना होता है
ये मेरा दिल तो हमेशा उसके ख़्यालों में ही रहता है


खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की , आप मुझे पहचानते हो _बस इतना ही काफी है…

तो दोस्तों यहां पर हम हमारी इस दमदार शायरी इन हिंदी 2023 – Damdar Shayari in Hindi शायरी पोस्ट को समाप्त करते हैं आशा करते हैं कि ऊपर दी गई सभी दमदार और एटीट्यूड वाली शायरी आपको जरूर पसंद आई होगी इसमें से कौन सी शायरी आपको पसंद आई कमेंट में बताना और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना.

इसे जरुर पढ़े –

Leave a Comment