जन्मतिथि से राशि कैसे पता करें – Date of Birth Se Rashi Jane: जिससे कि हमारे भारत में जोशी ज्योतिष शास्त्र और राशि का अहम स्थान है. जैसे कि आप जानते होगे हमारे भारत देश में कोई भी शुभ कार्य करना होगा तो पहले पंचांग और तिथि देखा जाता है. उसी तरह किसी भी व्यक्ति की अगर राशि जाननी है तो आपको उसके जन्म तिथि के बारे में जानकारी होना जरूरी है.
इसीलिए हमने इस पोस्ट में जन्म तारीख से नाम और राशि online कैसे जाने बारे में आपको बताया है. आपकी जन्म तिथि के अनुसार आपकी राशि पता की जा सकती है और इसी के साथ आपकी जन्मकुंडली भी बनाई जाती है. जैसे कि आपको पता होगा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके जन्म तिथि के अनुसार आपके संपूर्ण कुंडली बनाई जा सकती है इसीलिए आपको जन्म तिथि मालूम होना जरूरी है.
हमारे हिंदू धर्म में कुल 12 राशि है जिसमें हर व्यक्ति की कोई ना कोई राशि जरूर होती है उससे कि उसके जन्म कुंडली या फिर उसके भविष्य के बारे में जाना जा सकता है. तो अगर आप भी सोच रहे हैं कि आपकी राशि क्या है तो इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि Date of Birth Se Rashi Jane in Hindi, date ke anusar rashi.

Table of Contents
12 राशियों के नाम हिंदी में | 12 Rashi names in Hindi
सबसे पहले जानते हैं कि सभी 12 राशियों के नाम क्या है, date ke anusar rashi. तो हमारे धर्म के अनुसार हिंदू धर्म में कुल 12 राशियां है. जिसके के बारे में हमने आपको नीचे बताए हैं.
नाम से राशि कैसे जाने ? Apni Rashi Kaise Jane Naam Se
तो फिर चले जानते हैं कि अपने नाम के अनुसार अपनी राशि का कैसे पता करें. अपने नाम से अपनी राशि का पता कर लो बहुत ही आसान है सिर्फ आपको आपके पहले नाम के अक्षर का नीचे दिए राशि में चेक करना है और आप अपनी राशि जाननी है.

1. मेष राशि (ARIES):
किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ से शुरू होता है, तो उन लोगों की मेष राशि होती है और इस राशी का चिन्ह भेड़ होता है |
2.वृष (Taurus):
किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर ओ, वा, वी, ई, उ, ए, वू, वे, वो से शुरू होता है, तो उन लोगों की राशि वृष है और वृष राशि का चिन्ह एक बैल होता है।
3.मिथुन (Gemini):
किसी भी व्यक्ति का नाम का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि “मिथुन“ होती है और मिथुन राशि का चिन्ह नारी-पुरुष होता है।
4.कर्क (Cancer):
किसी भी व्यक्ति का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि कर्क होती है और इसका चिन्ह केकड़े के समान होता है |
5.सिंह (Leo):
किसी भी व्यक्ति का नाम मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि सिंह होती है, इसका चिन्ह सिंह होता है |
6.कन्या (Virgo):”
किसी भी व्यक्ति का नाम ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि कन्या होती है, इसका चिन्ह एक लड़की नौका में बैठी हुई है |
7.तुला (Libra):
किसी भी व्यक्ति का नाम र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि तुला होती है, इसका चिन्ह एक पुरुष हाथ में तराजू लिए है |
8.वृश्चिक (Scorpius):
किसी भी व्यक्ति का नाम तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि वृश्चिक राशि है, इसका चिन्ह बिच्छू है |
9.धनु (Sagittarius):
किसी भी व्यक्ति का नाम य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि धनु होती है, इसका चिन्ह धनुष लिए एक पुरुष और साथ में घोड़ा है |
10.मकर (Capricornus):
किसी भी व्यक्ति का नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि मकर है, इसका चिन्ह मृग या हिरण है |
11.कुंभ (Aquarius):
किसी भी व्यक्ति का नाम गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि कुंभ है | इसका चिन्ह कलश लिए एक पुरुष है |
12.मीन (Pisces):
किसी भी व्यक्ति का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि मीन है, इसका चिन्ह दो मछलियां है |
तो ऊपर दी गई लिस्ट से आप जान सकते हैं कि आपके नाम के अनुसार आपकी राशि क्या है. और इससे आप apke naam ke pehle akshar se rashi, date ke anusar rashi पता कर सकते है.
जन्मतिथि से राशि कैसे पता करें? – Date of Birth Se Rashi Jane in Hindi
DATE OF BIRTH | RASHI NAME |
---|---|
21 मार्च से 20 अप्रैल | मेष (Aries) |
21 अप्रैल से 21 मई | वृषभ (Taurus) |
22 मई से 21 जून | मिथुन (Gemini) |
22 जून 22 जुलाई | कर्क (Cancer) |
23 जुलाई से 21 अगस्त | सिंह (Leo) |
22 अगस्त से 23 सितंबर | कन्या (Virgo) |
24 सितंबर से 23 अक्टूबर | तुला (Libra) |
24 अक्टूबर से 22 नवंबर | वृश्चिक (Scorpio) |
23 नवंबर से 22 दिसंबर | धनु (Saggitarius) |
23 दिसंबर से 20 जनवरी | मकर (Capricorn) |
21 जनवरी से 19 फरवरी | कुम्भ (Aquarius) |
20 फरवरी से 20 मार्च | मीन (Pisces) |
जन्म के समय से राशि कैसे चेक करे ?
दोस्तों अब बात कहते हैं कि अपनी जन्म समय के अनुसार आप कैसे अपने राशि का पता कर सकते हैं. जिसके आपको पता होगा हमारे भारत धर्म में किसी भी बच्चे का जन्म होता है. तो सबसे पहले उसकी कुंडली निकाली जाती है. जिससे कि उसके आने वाले भविष्य के बारे में पता चल पाए कि आने वाला भविष्य इस शिशु का कैसा है. इसीलिए आपको सबसे पहले आपका जन्म समय मालूम होना जरूरी है. जिससे कि आप आपके जन्म कुंडली में देख कर पता कर सकते हैं और देख सकते हैं कि जन्म कुंडली के अनुसार आपकी कौन सी राशि होती है.
समाप्त
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको जन्मतिथि से राशि कैसे पता करें? – Date of Birth Se Rashi Jane in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है इसी के साथ इस पोस्ट में हमने राशि के कितने प्रकार होते हैं और आपके नाम के पहले अक्षर के अनुसार आपकी कौन सी राशि है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे देंगे.
इसी के साथ हमने आपको बताया कि आपके जन्मतिथि के अनुसार आपकी कौन सी राशि होती है और आपके डेट ऑफ बर्थ के अनुसार आपकी कौन सी राशि होती है.
अगर आपके मन में इस पोस्ट संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें जरूर कमेंट में पूछ सकते हैं इसे साथ अन्य प्रश्न भी आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जरूर सहायता करेंगे.
इसी तरह और भी बेहतरीन आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट कों visit करते रहना और इस आर्टिकल को अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करना.