DCA Course In Hindi 2023 – DCA Computer कोर्स की पूरी जानकारी

DCDCA Course In Hindi | DCA Computer कोर्स की पूरी जानकारी: DCA एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स हे. अगर आप कंप्यूटर रिलेटेड एप्लीकेशन और कंप्यूटर की जानकारी जानना चाहते ही तो DCA कोर्स आपके लिए बोहोत helpful होगा और आप अपना करियर DCA में भी कर सकते. तो अगर आप भी DCA कोर्स करने का सोच रहे हे, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ो.

इस कोर्स में Computer applications की पढाई कराई जाती है जिससे students programming, microsoft office के different एप्लीकेशन के अलावा कई दूसरे सॉफ्टवेयर पर काम करना सीखते हैं.

DCA Computer Course In Hindi

DCA का फुल फॉर्म (Diploma in Computer Application )होता है. और DCA Course कंप्यूटर में कराया जाने वाला Diploma course है. आज के ज़माने में छोटे बच्चोंसे लेके बड़ों तक सब ऍप्लिकेशन्स use करते हैं. छोटे बच्चे बोहोत जल्दी Application, Programming के बारे में सिख जाते हे. हर कोई कंप्यूटर सीखना चाहता हे, ताकि अच्छी नौकरी करके पैसा कमा सके. आज के दिनों में सबको पसंद भी हे ज्यादा तक computer, laptop, mobile use करना.

इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे DCA Course In Hindi, DCA Computer Course In Hindi, DCA कोर्स में कोनसे subjects होते हे, DCA कोर्स कितने साल का होता हे, DCA करने के बाद कोनसे जॉब मिलेंगे, DCA syllabus, dca computer course notes in hindi pdf के बारे में जानकारी इस पोस्ट को आपके साथ शेयर की है.

DCA Course In Hindi | DCA Computer कोर्स की पूरी जानकारी

DCA का full form (Diploma in Computer Application) हैं . DCA एक कंप्यूटर कोर्स हे. जो डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत आता हे. DCA कोर्स में software रिलेटेड जानकारी दिए जाती हे. कंप्यूटर से जुड़े छोटे बड़े problem कैसे solve करे वो सीखते. DCA कोर्स में theory and practicals knowledge दिया जाता हे. आज हर इंसान के हाथ में मोबाइल है जिसे हम इस smartphone के रूप में भी जानते हैं. इसमें जो operating system इस्तेमाल किया जाता है और जो इसमें features दिए जाते हैं वह कंप्यूटर से मिलते जुलते ही होते हैं.

इस कोर्स को complete करने में आपको 6 month से 1 year का कालावधि लगेगा. इस कोर्स को आप 12th के बाद कर सकते हे. जिन students को कंप्यूटर field में interest हे वो बोहोत easily ये कोर्स कर सकते हे. जिस student ने अपने colleges में 11th में कंप्यूटर सब्जेक्ट चुना हो उनके लिए तो बोहोत ही beneficial कोर्स हे.

किसी भी कोर्स को करने से पहले सभी के मन में सबसे पहला ही सवाल आता है कि इस कोर्स को कौन कर सकता है तो आपको बता दू की इस कोर्स को 12th pass किया कोई भी Student कर सकता है. इस कोर्स को करने के लिए कोई भी cutoff नहीं चाहिए है. यह कोर्स हम किसी भी institute से कर सकते हैं.

DCA कोर्स की फीस कितनी है?

DCA course करने में आपको फीस 5000 – 15000 रूपये तक हो सकती है. आप कोनसी institute में DCA कोर्स कर रहे हे उसपे depend आपकी fees रहेगी.

DCA करने के लिए Institutes

तो अगर आपने डिसाइड कर लिया है कि आपको ही कुछ करना है तो आपको पता होना चाहिए कि यह कोर्स आप कौन कौन से इंस्टिट्यूट में कर सकते हैं. नीचे हमने कुछ अच्छे इंस्टीट्यूट के सूची आपके साथ शेयर की है जहा आप इस DCA Course In Hindi कर सकते हैं.

  • Kalinga Institute of Industrial Technology
  • Punjab University
  • Alagappa University 
  • University of Calcutta 
  • Savitribai Phule Pune University
  • Gujarat Technological University
  • Jadavpur University
  • Jamia Millia Islamia
  • Aligarh Muslim University
  • Gujarat University
  • University of Rajasthan
  • University of Allahabad
  • University of Mumbai
  • University of Madras
  • Banaras Hindu University
  • Barkatullah University
  • Amity University

DCA कोर्स में कोन कोन से subjects होते है? – DCA course Subject List

  • Microsoft Office (MS Excel, Access,MS Word, PowerPoint) – इस कोर्स में आपको ये tools कैसे use करते है. इसका सही इस्तेमाल कोनसे sector में किया जा सकता है. और ये टूल्स हमारे official लाइफ में कैसे उसे करते है.
  • C++ Computer Language – java , c++, c, python etc प्रोग्रामिंग language सिखाते है.
  • Software इंजीनियरिंग – Information gathering, planning, modeling, deployment इस प्रिंसिपल में software engineering field काम करती है.
  • Principles of programming – syntax, algorithm, flowchart, pseudo code, variables, keywords, methods. ये concepts प्रिंसिपल of प्रोग्रामिंग के अंदर आते है.
  • Financial accounting system – इस subject में आपको Account और Tally सिखाया जाता है.
  • Computer Graphics – इस सब्जेक्ट में आपको objects pixels कैसे निकाले ये भी सिखाया जाता है , इसके लिए आपको coding आणि चाहिए.
  • Programming language database – इस सब्जेक्ट में आपको Mysql, PL-sql ,mongo-db ये डेटाबेस रेलेटेड languages सिखायी जाती है.
  • Unix operating system – Linux, Fedora ऑपरेटिंग system हैंडल करने सिखाते है.
  • Introduction to Computers – networking, development, hardware, software इस field में पूरा introduction दिया जायेगा.
  • Work processing and Spreadsheet
  • Project Management – प्रोजेक्ट कैसा बनता है ? प्रोजेक्ट् बनने के stages कोनसे है वो पढ़ाया जाता है.
  • System analysis and design – कोनसा भी प्रोजेक्ट बनाने से पहले उसका design बनाया जाता है.

DCA Course करने के बाद Jobs and salary :

जैसे कि हर किसी के मन में सवाल आता है कि किसी भी पोस्ट को करने के बाद आपको ज्यादातर कितनी सैलरी लग सकती है तो अगर आपके भी मन में यही सो जाता है तो नीचे हमने इसके बारे में आपको बताया है. DCA ये कोर्स करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार jobs मिलेगे और salary भी इतनी मिल सकती है.

Jobs TitleSalary
Graphics Designer4-5 LPA
Web Designer4-5 LPA
C++ Developer4-6 LPA
Accountant1-2 LPA
Computer Operator2-3 LPA
Software Developer3.5 -5 LPA

इसे जरुर पढ़े – डॉक्टर बनने के लिए कोनसा कोर्स करे

Conclusion

तो यहां पर हम हमारी इस DCA Course In Hindi | DCA Computer कोर्स की पूरी जानकारी पोस्ट को समाप्त करते हैं. इस पोस्ट में हमने आपको DCA Computer Course कैसे कर सकते हैं के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है. इसी के साथ-साथ आपको डीसीए कोर्स करने के लिए कितनी फीस लगती है, DCA Computer Course में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं, और DCA Course करने के बाद आपको कौन सी जॉब लग सकती है के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है. इसी तरह और भी Career संबंधित जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए.

1 thought on “DCA Course In Hindi 2023 – DCA Computer कोर्स की पूरी जानकारी”

  1. Dca करने के लिए ये जितने भी टिप्स बताया गया है, बहुत ही बेहतरीन, ऐसे ही लोगो को जानकारी देते रहिये

    Reply

Leave a Comment