दिल टूट जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

दिल टूट जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग – Dil Tut Jana Muhavare Ka Arth

दोस्तों अक्सर हम हिंदी Grammar संबंधित पोस्ट बनाते रहते इस पोस्ट में हम आपको दिल टूट जाना मुहावरे का अर्थ बताएंगे.

दिल टूट जाना मुहावरे का अर्थ – Dil Tut Jana Muhavare Ka Arth

दिल टूट जाना मुहावरे का अर्थ – निराशा हाथ लगना, काम में बार बार असफलता हाथ लगना, दिल टूट जाना एवं उसके टुकड़े-टुकड़े हो ना

दिल टूट जाना मुहावरे वाक्य प्रयोग –

वाक्य प्रयोग – साल भर प्रैक्टिस करने के बाद भी क्रिकेट के WTC फाइनल मैच पर भारत टीम हार गई, इसलिए सभी फैंस का दिल टूट गया.

वाक्य प्रयोग – मेरे से मेरा 10 साल पुराना गिफ्ट मेरे से टूट गया इसलिए मेरा दिल टूट गया.

वाक्य प्रयोग – आनंद को प्यार में धोखा मिला इसलिए उसका दिल टूट गया.

वाक्य प्रयोग – पिताजी ने इस बर्थडे पर मेरे को मोबाइल देने का वादा करके मुंह मोड़ा इसलिए मेरा दिल टूट गया.

Top 50 Muhavare in Hindi ( हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ )

यह मुहावरे जरुर पढ़े :

Leave a Comment