सप्ताह के दिनों के नाम – Dino Ke Naam Hindi Aur English Mein: If you looking for the Day Name in Hindi then this includes all the answers to your query. Because here we provide all Dino Ke Naam Hindi Mein Aur English Mein. So read this post till the end.
अगर आप किसी कक्षा में पढ़ रहे हैं तो आपको दिनों के नाम हिंदी में के बारे में जानना जरूरी है क्योंकि अगर इसके बारे में आपको किसी भी परीक्षा में पूछा जा सकता है अगर आप किसी विद्यालय में छोटी कक्षा में पढ़ रहे तो आपको यह सप्ताह के दिनों के नाम हिंदी में. जानना बहुत ही फायदेमंद होगा.

जैसे 1 सप्ताह में 7 दिन होते है लेकिन सभी दिनों का एक अलग महत्त्व है. क्यूकी हमारे भारत देश हर दिन का एक अलग महत्त्व है. इसलिए आपको अगर इनके महत्त्व के बारे में नहीं मालूम तो इस पोस्ट कों अंत तक पढ़े इस पोस्ट हमने 7 दिनों के नाम उननका महत्त्व के बारे में बताया है. इसलिए हमने यह पोस्ट बनाई है जिससे आपको weekdays name in hindi के बारे में जानने में थोड़ी मदद हो.
सप्ताह के दिनों के नाम – Dino Ke Naam Hindi Aur English Mein
दिनों के नाम इंग्लिश में | दिनों के नाम | Pronunciation |
Monday | सोमवार | Somvar |
Tuesday | मंगलवार | Mangalvar |
Wednesday | बुधवार | Budhvar |
Thursday | गुरवार | gurwar |
Friday | शुक्रवार | Shukravar |
Saturday | शनिवार | Shanivar |
Sunday | रविवार | Ravivar |
तो दोस्तों यहां पर हमने दिनों के नाम हिंदी में बताया है जिसे आप पढ़ सकते हैं और आपके बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपको इन सप्ताह के दिनों के नाम हिंदी इस पोस्ट का जरूर फायदा होगा.
सप्ताह के 7 दिनों का महत्त्व – Weekdays Name in Hindi,
तो दोस्तों अपने days name in hindi बारे में तो जाना लेकिन अब हम उनके महत्त्व के बारे जानगे. हमारे भारत संकृति के अनुसार सभी दिनों (weekdays name in hindi) का एक अपना महत्त्व है. हमारे हिंदी धर्म में ज्यादतर दिनों के नाम हमे हमारे देव – देवताओ के बारे में बताता है.
सोमवार (Monday) – यह सप्ताह का पहला दिन है. इसे दिन महा शिव कों बोहत पूजा जाता है और सोमवार कों उनका दिन भी कहा जाता है. हमारे हिंदी धर्म के अनुसार इस दिन का नाम चंद्रमा के नाम पर रखा गया है. इसलिए इसको पहला दिन कहा जाता है.
मंगलवार (Tuesday) – यह समाप्त का दूसरा दिन है. इस दिन कों श्री हनुमान जिका दिवस भी कहा जाता है और उनको इस दिन पूजा जाता है और हमारे हिंदी धर्म के अनुसार इस दिन का नाम मंगल ग्रह के नाम पर रखा गया है येसा माना जाता है.
बुधवार (Wednesday) – यह समाप्त का तीसरा दिन है. इस दिन कों श्री गणेश जि का दिवस भी कहा जाता है और उनको इस दिन पूजा जाता है और हमारे हिंदी धर्म के अनुसार इस दिन का नाम बुध ग्रह के नाम पर रखा गया है येसा माना जाता है.
गुरूवार (Thursday) – यह समाप्त का चौथा दिन है. इस दिन कों श्री विष्णु जि का दिवस भी कहा जाता है और उनको इस दिन पूजा जाता है और हमारे हिंदी धर्म के अनुसार इस दिन का नाम गुरु ग्रह के नाम पर रखा गया है येसा माना जाता है.
शुक्रवार (Friday) – यह समाप्त का पाचवा दिन है. हमारे हिंदी धर्म के अनुसार इस दिन का नाम शुक्र ग्रह के नाम पर रखा गया है येसा माना जाता है.
शनिवार (Saturday) – यह समाप्त का छठा दिन है. हमारे हिंदी धर्म के अनुसार इस दिन का नाम शनि ग्रह के नाम पर रखा गया है येसा माना जाता है.
रविवार (Sunday) – यह समाप्त का आखरी दिन है. हमारे हिंदी धर्म के अनुसार इस दिन का नाम सूर्य देव के नाम पर रखा गया है येसा माना जाता है और उनको इस दिन पूजा जाता है.
तो यहाँ पर हमने Week Names in Hindi और उनके महत्त्व के बारे में जाना.
इसे पढ़े :
- North South East West in Hindi Names
- 5 Fingers Name in Hindi | Names of Fingers in Hindi
- 12 Zodiac signs in Hindi
- Planet Names in Hindi and English
तो दोस्तों यहां पर हम हमारी इस सप्ताह के दिनों के नाम – Dino Ke Naam Hindi Aur English Mein, Week Names in Hindi, Day Name in Hindi पोस्ट को समाप्त करते हैं उनसे आपको week name in hindi, सप्ताह के दिनों के नाम हिंदी, hindi days name के बारे में संपूर्ण जानकारी बता पाए इसी तरह और भी इंटरेस्टिंग पोस्ट पढने के लिए हमारे वेबसाइट कों visit करते रहिये.