डॉक्टर बनने के लिए कोनसा कोर्स करे? – Doctor Banne Ke Liye Konsa Course Kare

Doctor Banne Ke Liye Konsa Course Kare – डॉक्टर बनने के लिए कोनसा कोर्स करे: डॉक्टर को भगवान ही माना जाता हे. doctor बोहोत patientके प्राण बचाते हे और बोहोत लोगोंको का इलाज successfully करते हे. आपमें से बोहोत स्टूडेंट्स का सपना डॉक्टर बनने का होगा. और डॉक्टर बनके पेशेंट की सेवा करनेका होगा. लेकिन आपका पता नहीं होगा कोनसा कोर्स करना चाहिए. अगर आपको डॉक्टर बनना हे तो इस पोस्ट को पढ़कर ज्ञान प्राप्त कर सकते हो. ज्यादा तक स्टूडेंट्स आज कल arts,commerce,science,engineering में एडमिशन ले रहे हे. बोहोत काम बच्चे डॉक्टर का एडमिशन ले रहे हे. क्यों की इतनी फीस भरना हर किसी की पॉसिबल नहीं हे.

डॉक्टर की पढाई सबसे hard होती हे. और दिन रात बोहोत study करनी होती हे. उसके साथ college फीस भी उतनी ज्यादा रहती हे. आपका सपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो इसकेलिए आपको कोर्स की जानकारी होनी चाहिए. इस पोस्ट में कोनसे डॉक्टर की responsibility क्या होती हे, उसकी स्पेशलिटी क्या होती. किस कोर्स से कोनसे डॉक्टर बनोगे पूरा बताये हे.

इस पोस्ट में हमने डॉक्टर बनने के कितने कोर्स होते हे, कोनसा कोर्स क्या बनने के लिए होता हे, कोर्स कितने साल का होता हे, इंटर्नशिप कीतिनि रहेगी, ये कोर्स कब कर सकते हे, और आपको जॉब कैसे मिलेगा .इसकी पूरी जानकारी detail में दियी हे. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके कोर्स रिलेटेड पुरे डॉब्टस क्लियर हो जायेगे

Doctor बनने के लिए Course List :

  1. MBBS
  2. BSC Nursing
  3. BDS
  4. B Pharma
  5. Pharma D
  6. BAMS
  7. BUMS
  8. BHMS
  9. BPT
  10. BVSc & A.H

Doctor Banne Ke Liye Konsa Course Kare

MBBS (Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery ) :

  • इस कोर्स को आप १२ th के बाद कर सकते हे. MBBS course ५ साल ६ महीने का होता हे. ५ साल का MBBS कोर्स और ६ महीने की Internship.
  • 12 th के बाद NEET Entrance Exam देके आप इस कोर्स में एडमिस्शन ले सकते हे.
  • इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद Allopathy डॉक्टर बनोगे, इंग्लिश medicinesलिख्खे देने वाले डॉक्टर बन जावोगे.
  • MBBS degree प्राप्त करनेका बाद आप खुद का Hospital भी स्टार्ट कर सकते हे.
  • जो स्टूडेंट्स डॉक्टर बनना चाहते हे उनके लिए ये MBBS Best course हे.
  • इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद Government या फिर Private Hospital में आप जॉब कर सकते हे. Salary भी अच्छी रहेगी.
  • Jobs – Medical Trust, Health Center, hospital, self-own clinic, NGO, Research Institute, Biomedical company, Nursing Home. etc.

2. BSC Nursing (Bachelor of Science in Nursing) :

  • 12 th के बाद आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हे. candidates ने 12 Th पास किए हो. और ५०% मार्क्स मिले हो.
  • BSC Nursing ये ४ साल का कोर्स हे.
  • Candidate PCB (Physics,Chemistry,Biology) और English इस सब्जेक्ट से १२ Th में पास हो.
  • इस कोर्स के लिए आपने १२ th science stream में कियी होनी चाहिए.
  • इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद Government या फिर Private Hospital में आप जॉब कर सकते हे.

3 .BDS (Bachelor of Dental Surgery) :

  • 12 th के बाद NEET Entrance Exam देके आप इस कोर्स में एडमिस्शन ले सकते हे.
  • BDS course ५ साल का होता हे. और ६ महीने की Internship.
  • इस कोर्स को complete करने के बाद आप दातोंका इलाज कर सकते हे. दातोंसे जुडी हुवी प्रॉब्लम को सोल्वे कर सकते हे.
  • आपका खुदका Dental Clinic भी सुरु कर सकते हे.
  • इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद Government या फिर Private Hospital में आप जॉब कर सकते हे
  • Jobs – Research labs, dental clinic, Indian Arm Force, Hospital, International welfare organization. etc

4. B Pharm (Bachelor of Pharmacy):

  • इस कोर्स के लिए आपने १२ th science stream में कियी होनी चाहिए.
  • B Pharma ये ४ साल का कोर्स हे. 8 semester होते हे इस कोर्स में.
  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप as a Pharmasist काम कर सकते हे.
  • B Pharma मेडिसिन्स के रिलेटेड कोर्स हे. मतलब मेडिसिन के एक्सपायरी डेट कैसे तेह करे, मेडिसिन स्टोर कैसे करे, इस की पूरी जानकारी कोर्स में दी जाती हे.
  • इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद Government या फिर Private Hospital में आप जॉब कर सकते हे.

5 . Pharma D (Doctor Of Pharmacy):

  • Pharma D ५ साल का course होता हे. और 1 year की Internship.
  • १२ th के science stream में biology के स्टूडेंट्स ये कोर्स कर सकते हे.
  • डॉक्टर ऑफ़ फार्मेसी ये डिग्री मिल जाती हे.
  • इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद Government या फिर Private Hospital में आप जॉब कर सकते हे.
  • १ year के internship period में आपको बोहोत अच्छी practical ट्रेनिंग मिलती हे.

6. BAMS (Bachelor of Ayurvedic medicine and Surgery) :

  • BAMS ऐसा कोर्स जहा पर आयुर्वेदिक मेडिसिन्स के बारे में पूरी जानकारी दी जाती हे
  • १२ th के science stream में biology के स्टूडेंट्स ये कोर्स कर सकते हे.
  • और्वेदिक मेडिसिन्स लेने से कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते. और आपका इलाज बोहोत अच्छे से हो जाता हे.
  • BAMS कोर्स के बाद आप आपका खुदका और्वेदिक क्लिनिक स्टार्ट कर सकते हे.
  • इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद Government या फिर Private Hospital में आप जॉब कर सकते हे.
  • Jobs – Therapist, Business development officer, Pharmacist, Ayurvedic doctor, Sales Representative, medical representative, etc.

7. BUMS (Bachelor of Unani Medicine & Surgery):

  • BUMS course ५ साल का होता हे. और इंटर्नशिप भी शामिल होती हे.
  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप unani doctor या हाकिम बन सकते हे.
  • इस कोर्स में आपको चिकित्सा की बोहोत अच्छी ट्रेनिंग दियी जाती हे.
  • इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद Government या फिर Private Hospital में आप जॉब कर सकते हे.

8. BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery):

  • BHMS course 5.5 साल का होता हे. और 1 year इंटर्नशिप भी शामिल होती हे.
  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप होम्योपैथिक डॉक्टर बन सकते हे
  • आप आपका Homeopathic Clinic स्टार्ट भी कर सकते हे.
  • इस कोर्स में homeopathic medicines की इनफार्मेशन students को दी जाती हे.
  • इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद Government या फिर Private Hospital में आप जॉब कर सकते हे.
  • Jobs – Pharmacist, Public Health specialist, Private Practioner

9. BPT (Bachelor of Physiotherapy):

  • BPT Course ४ साल का होता हे.
  • course में आपको prevent disabilities channelizing , physical movement scinece के रेलटेड स्टडी होती हे.
  • इस कोर्स में Physiotherapist की स्टडी होती हे.
  • इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद Government या फिर Private Hospital में आप जॉब कर सकते हे.

10. BVSc & A.H (Bachelor of Veterinary Science) :

  • BVSc course 5.5 साल का होता हे. और 1 year इंटर्नशिप भी शामिल होती हे.
  • इस कोर्स में जानवर पशु पक्षी के इलाज की ट्रेनिंग दी जाती हे.
  • इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद Government या फिर Private Hospital में आप जॉब कर सकते हे
  • आप आपका खुदका क्लिनिक पशु पक्षियोंके लिए स्टार्ट कर सकते हे

इसे जरुर पढ़े –

Conclusion:

तो यहां पर हम हमारी इस डॉक्टर बनने के लिए कोनसा कोर्स करे, Doctor Banne Ke Liye Konsa Course Kare की पूरी जानकारी पोस्ट को समाप्त करते हैं. इस पोस्ट में हमने आपको Doctor बनने के लिए कोनसे कोर्स होते हे संपूर्ण जानकारी दे दी है. इसी के साथ-साथ Doctor बनने के लिए आपको और कितने साल का कोर्स और इंटर्नशिप करनी होगी ये बताया हे. Admission कब ले सकते हे ये बताया हे. कोर्स के बाद आपको कौनसी क्षेत्र में जॉब लग सकती है के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है. इसी तरह और भी Career संबंधित जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए.

Leave a Comment