विश्व के सबसे अमीर आदमी अगस्त 2023 लिस्ट – Duniya Ka Sabse Amir Aadmi

विश्व के सबसे अमीर आदमी March 2022 लिस्ट – Duniya ka sabse amir aadmi – दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग लिस्ट

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट पर आज हम आपको बताने वाले हैं कि दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है और दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट. दोस्तों आज के दिनों में दुनिया में बहुत सारे लोग करोड़पति है जिनमें की कई लोग का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों में आता है.

अगर हम सबसे अमीर लोगों की बात करें तो सबसे ज्यादा ऐमेज़ॉन के फाउंडर जेफ़ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के फाउंडर बिल गेट्स और इसी के साथ फेसबुक के फाउंडर का नाम आता है. लेकिन क्या आपको पता है इस साल के सबसे अमीर आदमी में किसका नाम है और आज इस महीने का दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है तो चलिए जानते हैं.

Duniya Ka Sabse Amir Aadmi
Duniya Ka Sabse Amir Aadmi

दोस्तों इस लिस्ट में जो भी व्यक्ति है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही छोटे से की है और आज वह है दुनिया में सबसे अमीर आदमी कहलाते हैं. तो अगर आपको भी अपने जीवन में बड़ा आदमी बनना है तो आपको कड़ी मेहनत करनी जरूरी है.

तो आपका ज्यादा टाइम नहीं लेते हुए शुरू करते हैं, विश्व के सबसे अमीर आदमी March 2022 लिस्ट – Duniya ka sabse amir aadmi

विश्व के सबसे अमीर आदमी March 2023 लिस्ट – Duniya ka sabse amir aadmi

तो फिर चले देखते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन से है और कौन है दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग नीचे हम आपको सूची प्रोवाइड करने वाले जिसमें आपको सभी अमीर लोगों के बारे में जानकारी मिलेगी.

स्थानव्यक्ति का नामकंपनी का नामसंपति (बिलियन डॉलर)देश
1इलॉन मस्कटेस्ला, स्पेस एक्स$222 बिलियनअमेरिका
2जेफ बेज़ोसअमेज़न$176 बिलियनअमेरिका
3बर्नार्ड अर्नोल्ट &
फॅमिली
LVMH$147 बिलियनफ्रांस
4बिल गेट्समाइक्रोसॉफ्ट$126 बिलियनअमेरिका
5लैरी पेजगूगल$120 बिलियनअमेरिका
6सर्गी ब्रिनगूगल$115 बिलियनअमेरिका
7वॉरेन बफेबर्कशायर हैथवे$115 बिलियनअमेरिका
8स्टीव” बाल्मरमाइक्रोसॉफ्ट$106 बिलियनअमेरिका
9लैरी एलिसनओरेकल$97.4 बिलियनअमेरिका
10मुकेश अम्बानीरिलायंस$96.0 बिलियनभारत

तो ऊपर दी गई हुई जिसमें हमने आपको दुनिया के जितने भी अमीर व्यक्ति हैं उनके बारे में जानकारी दी है यह जानकारी हमने तो इंटरनेट से ली है.

अगर हम दुनिया के सबसे अमीर लोगों के बारे में बात करें तो ज्यादातर अमीर लोग अमेरिका में पाए जाते हैं और अमेरिका में कहीं सबसे ज्यादा लोग अमीर है. क्योंकि इस सूची में 10 में से 8 लोग अमेरिका के है.

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है एलोन मस्क इनके कंपनी का नाम है टेस्ला और स्पेस x इनकी कुल संपत्ति आज के दिन हो 222 बिलियन डॉलर, दूसरे नंबर पर आते हैं अमेरिका के ही जेफ़ बेजोस जोकी अमेजॉन कंपनी के मालिक है उनकी कुल संपत्ति 176 billion-dollar है, तीसरे नंबर पर आते हैं फ्रांस के बर्नार्ड अर्नोल्ट & फॅमिली जिनकी कुल संपत्ति 147 billion-dollar है.

और इसी के साथ हमारे भारतीय मुकेश अंबानी भी दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में से एक है इसलिए हमें उन पर गर्व करना चाहिए. इसी के साथ अगर हम भारत के सबसे अमीर आदमी के बारे में बात करें तो भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी है और मुकेश अंबानी के साथ में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी है.

तो दोस्तों उम्मीद है आपको विश्व के सबसे अमीर आदमी March 2022 लिस्ट – Duniya Ka Sabse Amir Aadmi के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गए होगी इसी के साथ इस पोस्ट में हम अपने आप को विश्व के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है और इसे सा दुनिया के सबसे 10 अमीर आदमी के बारे में और उनके नाम लिस्ट और उनके कंपनी का नाम के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो आपके दोस्तों के साथ जोरो शेयर करना.

Leave a Comment