EWS Full Form in Hindi | Full Form of EWS, ईडब्ल्यूएस

EWS Full Form in Hindi: आजके इस पोस्ट में जानेगे की ews full form के बारे में आपने बोहत बार देखा होगा अगर आप किसी सरकारी वेबसाइट किसी नोकरी सबंधित जानकारी के लिए देखने जाते हो तब वह category में आपको ews दिखेगा लेकिन क्या अपने कभी सोचा की आखिर ESW Kya Hai.

इस पोस्ट हम आपके साथ EWS Full Form in Hindi And English और इसके साथ हि EWS Meaning in Hindi के बारे में भी जानकारी देगे. तो चलिए आजकी पोस्ट शुरू करते है.

EWS Full Form in Hindi
EWS Full Form in Hindi And English

EWS Full Form in Hindi | Full Form of EWS

Full Form of EWS hai Economically Weaker Section

इसी EWS शब्द का अगर हिंदी में अर्थ जाने तो इसका अर्थ हिंदी में होता है “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग” येसे कहा जाता है.

EWS Full Form

अगर आप किसी सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो अगर आपने वहां पर कैटेगरी के सेक्शन में आरक्षण के बारे में बताया होता है जहां पर आपको सभी कैटेगरी के आरक्षण के बारे में बताया रहता है.

वहां पर आपको जनरल कैटेगरी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी ऐसी बहुत सारी कैंडी क्रश मिलेगी. और आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आरक्षण दिया जाता है और उसी के बेसिस पर आपका सिलेक्शन होता है. अगर आप जनरल कैटेगरी के हैं तो आपको कम आरक्षण मिलता है लेकिन अगर उसे अगर आप ईडब्ल्यूएस या मागासवर्गीय कैटेगरी हो तो आपको उसका फायदा होता है और आपको आरक्षण दिया जाता है.

अगर आप ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के है तो आपको भारत के आरक्षण के अनुसार 10% आरक्षण मिलता है. मतलब अगर सरकार किस कोई भी भर्ती निकलता है तो उस भर्ती में 10% जगह इस कैटेगरी के लिए रिक्त रहते हैं. इसके लिए आपके पास ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट होना जरूरी है.

इसे जरुर पढ़े :

समाप्त

तो दोस्तों यहां पर हम हमारी इस EWS Full Form in Hindi | Full Form of EWS, ईडब्ल्यूएस पोस्ट को समाप्त करते हैं उम्मीद है आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई हो इस तरह और भी जानकारी पढ़ने के लिए हमारे पोस्ट को विजिट करते रहिए.

Leave a Comment