Fastag Recharge कैसे करे? Fastag Recharge करना सीखो 2 मिनट में

Fastag Recharge कैसे करे? – आजकल भारत सरकार भारत डिजिटल इंडिया बनाने की कोई कसर नहीं छोडती उसी में Fastag Recharge भी है. जिसमे आप Digitally Fastag Recharge कर सकते हो और toll पर किसी भी रूकावट के बिना जा सकते हो. अगर आपको fastag recharge kaise kare नहीं पता तो इस पोस्ट कों जरुर पढ़े.

आजकल हर चीज़ डिजिटल हो गई है इसलिए आपको भी इससे के साथ चलना होगा और भारत सरकार नये – नये उपक्रम के बारे में आपको पता होना चाहिए. आजकल बोहत सारे लोग fastag का इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन आपको बता दू यह उपक्रम हमारे लिए हि भारत सरकार ने लॉन्च किया है. इसीलिए हमने fastag recharge kaise kare in Hindi के बारे में जानकारी देगे जहा पर हम आपको paytm fastag recharge kaise kare बतायेगे.

Fastag Recharge कैसे करे हिंदी

Fastag Toll Recharge यह उपक्रम बोहत दिनों से भारत सरकार लॉन्च किया है लेकिन ज्यादातर लोग कों इसके सबंदित जानकारी नहीं है या फिर लोगो ले इसके सबंदित जागरूकता नहीं है. इसलिए भारत सरकार ने 1 january 2021 से पुरे भारत में Fastag Compulsary किया है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग fastag का इस्तेमाल करे.

Fastag Recharge के बारे में बात करे तो Fastag यह एक electronic toll collection system है जहा पर आप किसी भी online Wallet का इस्तेमाल करे Contactless/Safe toll Payment कर सकते हो. मतलब आपको toll पर रुकने भी जरुरत नहीं है

Fastag Recharge एक prepaid plan में आता है जहा आपको Fastag Recharge करवाना पड़ता है उसके बाद किसी toll से जाते हो तो आपका आटोमेटिक पेमेंट कटता है. और ख़तम होने के बाद आपको फिरसे Fastag Recharge करवाना पड़ेगा. Fastag Recharge करने के लिए आपको अच्छी Banking सुविधा मिलेगी. इसके अलावा आप UPI का भी इस्तेमाल कर सकते हो जैसे की PayTm, PhonePay, Gpay. इस पोस्ट हम आपको Paytm Wallet की मदत से fastag recharge kaise kare in Hindi बतायेगे.

Fastag Recharge कैसे करे सिखने के लिए निचे दिए गए steps कों फॉलो करे:

Step 1: सबसे पहले आपको मोबाइल में Paytm app कों डाउनलोड या ओपन करना है.

Step 2: अब आपको Paytm app के fastag section में जाना है और Bank Select करनी है अपना Fastag Recharge करने के लिए आपको Paytm App पर Axis Bank, SBI Bank, HDFC, Bank of Baroda और IDFC Banks के option मिलेगे. जिससे आप Fastag Recharge कर सकते हो.

Step 3: Bank Select करने के बाद अब आपको Vehicle नंबर डालना है . आपको MH12LQ4675 format में vehicle नंबर डालना है.

Step 4: Vehicle Number डालने के बाद आपको Proceed के बटन पर क्लिक करके आप आपका Paytm Fastag Recharge कर सकते हो.

यहा पर आपका Fastag recharge complete हो गया है, अब आप toll पर बिना रुके जा सकते हो.

Note: fastag recharge करने के बाद आपको 20 मिनट तक wait करना है क्यूकी कुछ situation में आपका fastag recharge होने में इतना समय लग सकता है.

Fastag Recharge Fees And Charges

बात करे Fatag Recharge Fees के बारे में तो Fastag Recharge करने से पहले आपको आपके vehicle का fastag बनवाना होगा. अगर आप vehicle owner हो तो fastag बनवाना बोहत हि आसान है. जोकि आप One Time Payments से बनवा सकते हो. इसके लिए आपको बार बार fees देने की जरुरत नहीं है बाद में आपको सिर्फ Fastag Recharge करवाना है.

Tag Issuance Fees(One Time): Tag Issuance Fee: Rs. 84.75 GST On tag Issuance Fee: Rs.15.25, Total Amount: 100/-

NPCI Vehicle ClassDescriptionSecurity Deposite (in Rs.)Threshold Amount (in Rs.)
4Car, Jeep, Van, Tata Ace, etc250150
5Light Commercial Vehicle 2-axle991
6Bus 3-axle991
6Truck 3-axle991
7Bus 2-axle / Mini Bus, Truck 2 axle991
12Tractor / Tractor With Trailer, Truck 4,5,6-axle991
15Truck 7 axle And Above991
16Heavy Construction Machinery991

दोस्तों ऊपर दिए हुए लिस्ट में हमने आपको बताया की आपको एक बार Fastag बनवाने के लिए कितनी fees लग सकती है और आपको यह भी बताया की आपको ek vehicle के लिए security deposite कितना pay करना है.

तो दोस्तों, यहा पर हमने Fastag Recharge कैसे करे के बारे में जाना और आपको यह भी बताया की यह कितना आसान है. जिसकी मदत से आप आसानी से Fastag Recharge कर सकते हो. यह पर हमने paytm fastag recharge के बारे में जाना आप Fastag Recharge करने के लिए और भी अन्य मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हो. आपको Fastag Recharge कोई भी दिक्कत आती है तो हमे कमेंट करके जरुर बताये.

Leave a Comment