मेरी माँ पर 25 वाक्य – Few Lines on Mother in Hindi

मेरी माँ पर 25 वाक्य – Few Lines on Mother in Hindi: इस पोस्ट में हम आपको माँ के बारे में information देने वाले है , माँ को भगवान ने इसलिए बनाया है ताकि भगवान हर जगह ध्यान नहीं दे पाते तो उन्होंने माँ को बनाया है. माँ हमारी पेहली गुरु होती है, जो हमारे जन्म से ही हमें सिखाती है, अच्छे भूरे का ज्ञान देती है , इस इतिहास में छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे राजे की भी पेहली गुरु उनकी माँ जीजाबाई थी . इसलिए वह स्वराज्य ला सके.

Few Lines on Mother in Hindi

सबको अपनी माँ बोहोत ही प्रिय होती है. वो हमेशा हमें उसकी सहेली जैसी बात करती है. इस संसार में माँ की माया और ममता किसी भी व्यक्ति में नहीं. माँ के रूप में हमें दुनिया की सबसे बड़ी ताकत दी होती है. माँ बच्चे कितनी भी गलतिया करे लेकिन क्षमा करने की ताकत सिर्फ माँ में ही होती है. भगवान और माँ में कोई फरक नहीं होता दोनो हमेशा अपने साथ रहते है. माँ प्यार, बलिदान और दया का प्रतिक है.

मेरी माँ पर 25 वाक्य – Few Lines on Mother in Hindi

1. माँ का सन्मान और इज्जत करना बोहोत जरुरी है. माँ को पुराणोमे भगवन की उपमा दिए है.

2. बाजार में सब कुछ मिलता है लेकिन माँ का प्यार कहा पर नहीं मिल सकता , माँ के प्यार के लिए दुनिया तरस जाती है.

3. माँ हमेशा हमको मार्गदर्शन करती है , कहा पे हम गलत है और कहा पर सही माँ हमको समजाती है.

4. माँ खुद का न सोचते हुवे उसके सुखोंका त्याग करती है लेकिन हमारी खुशीओंका ख्याल रखती है.

5. मुझे मेरी माँ पर बोहोत गर्व है मुझे ऐसी माँ मिली , जो अपने परिवार से इतना प्यार करती है.

6. मेरी माँ हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखती है और खाने में नये नये पदार्थ बनती है.

7. माँ उसके के पेठ में ९ महीने हमंको बढाती है और उसके बाद इस धरती पर लाती है.

8. दुनिया में सबसे किमिति चीज कोई है तो वो माँ का प्यार.

9. इस दुनिया में हमें माँ जैसा निरागस प्यार और कोई भी नहीं कर सकता.

10. मेरी माँ मेरे पुरे परिवार के स्वास्थ की हमेशा देखभाल करती है.

11. हमारी माँ हमको हमेशा भूरे लोगोंसे दूर रखती है ,हमें अच्छे भूरे के पहचान कराती है.

12. लाख गलतिया करने पर भी माफ़ करने की शक्ति होती है माँ के पास.

13. माँ हमेशा अच्छी बाते सिखाती है कभी झूठ नहीं बोलना , बडोंका आदर करना.

14.हमारे भूरे वक्त पर जब सब साथ छोड़ देते है तब भी माँ लेकिन हमेशा हमारे साथ होती है.

10 Lines on Mother in Hindi

15. हमें जब भी कोई चोट लगती है तब हमारे मू से पहले माँ का नाम निकलता है.

16. बच्चोंकी थोड़ी सी भी तब्बेत ख़राब होने पर पूरा घर सर पर लेने वाली भी माँ ही होतिये

17. माँ ही है इस संसार में जिनके आगे भगवन का सर भी झुकता है.

18. मेरी माँ ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है लेकिन वह पूरी दुनिया को समज़ती है.

19. सभी दुखो से परे , स्वर्ग माँ के चरण में है.

20. भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए भगवान ने माँ को बनाया है.

21. माँ को जो लोग दुःख देते है उन्हें भगवान कभी माफ़ नहीं करते.

22. मेरी माँ मुझे बोहोत प्रिय है. वो मुझे बोहोत प्यार करती है.

23. माँ हमेशा अपने बच्चोंकी रक्षा करती है.

24. मेरी माँ मेरी बोहोत अच्छी दोस्त है जिसके साथ में अपनी सरे बाते माँ को बता सकती हू.

25. माँ हमेशा हमारे प्रगति के मार्ग में हमारे साथ हमें सहाय्य करती है.

इसे जरुर पढ़े –

FAQ

Q. माँ किसका प्रतिक होती है ?

माँ प्यार, बलिदान और दया का प्रतिक है. माँ जैसा प्यार हमें कोई भी नहीं कर सकता.

Q. इस संसार में ऐसा कोण है जिसके आगे भगवान भी सर झुकाते है ?

माँ ही है इस संसार में जिनके आगे भगवन का सर भी झुकता है.

तो यहाँ पर हम मेरी माँ पर 10 वाक्य – Few Lines on Mother in Hindi इस पोस्ट को समाप्त कर रहे है। इस पोस्ट में हमने माँ का इस संसार में कितना महत्त्व है और माँ कैसी होती है , माँ हमें कितना प्यार करती है , माँ के शक्ति और माया के बारे में बताया है , अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप जरूर आपके दोस्त के साथ शेयर करे और पोस्ट को आखरी तक पढ़े.

Leave a Comment