Top 50+ Flirt Shayari To Impress a Girl in Hindi | Flirting Lines, Flirt Shayari in Hindi, flirt Shayari in Hindi for girlfriend, flirt Hindi Shayari.
क्या दोस्तों आप भी अपने गर्लफ्रेंड कों इम्प्रेस करने के लिए internet पर Flirt Shayari To Impress a Girl in Hindi पर ढूंड रहे हो तो कोई बात नहीं दोस्तों क्यूकी इस पोस्ट में हम आपके साथ बोहत हि अच्छी अच्छी Flirting Lines in Hindi, Flirt Shayari in Hindi जो आप आपके गर्लफ्रेंड कों या फिर किसी भी गर्ल कों सेंड कर सकते हो और इम्प्रेस कर सकते हो. दोस्तों आप अगर किसीके साथ flirt करना सिख गए हो आप किसी कों भी इम्प्रेस कर सकते हो. इसलिए दोस्तों अगर आप हमने जो निचे flirt shayari to impress a girl in hindi कों उनके सामने बोल देते हो तब भी वह इम्प्रेस हो जाएगी.

Table of Contents
Flirt Shayari To Impress a Girl in Hindi
[ 1 ]
कुछ इस तरह वो मेरा इम्तिहान लेती है,
मेरी जान होकर, रोज़ मेरी जान लेती है !!
[ 2 ]
हुस्न की मल्लिका हो या साँवली सी सूरत,
इश्क अगर रूह से हो तो हर चेहरा कमाल लगता है !!
[ 3 ]
मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे,
कोई मुझे इतना चाहे की हद कर दे !!
[ 4 ]
यूँ दवा लेने से तेरी हिचकियाँ नहीं थमने वाली,
इलाज़ चाहिए तो मेरी मौत की दुआ किया कर !!
[ 5 ]
लोग कहते है की वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर तेरी मुस्कराहट पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है !!

[ 6 ]
हम ना रहे कल तो हमारी यादें वफा करेंगी तुमसे,
ये ना समझना की तुम्हे चाहा था बस दो दिन के लिए !!
[ 7 ]
बड़ी चुगलखोर है ख़ामोशियां तुम्हारी,
सब बता देती है जब तुम खामोश होते हो !!
[ 8 ]
ए रात तुम तो मोहब्बत के आगोश में सो जाया करो,
हमारी तो आदत है चाँद की रखवाली करना !!
[ 9 ]
उसे गजब का शौक है हरियाली का,
रोज आकर जख्मों को हरा कर जाती है !!

[ 10 ]
टूटे हुए दिल में रहने की कोशिश ना कर ऐ अजनबी,
क्यूंकि सूखे हुए पेड़ पर तो परिन्दे भी बसेरा नहीं करते !!
Read Also: Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
Flirt Shayari in Hindi For Girlfriend
[ 11 ]
चाँद भी झांकता है अब खिड़कियों से,
मेरी तन्हाइयों का चर्चा अब आसमानों में है !!
[ 12 ]
जिस्मो के लिए तो मिल जाते है आजकल लोग हजारो,
मैँने एक शख्स को चुना था सिर्फ मोहब्बत के लिए !!
[ 13 ]
तुम आँखों की पलकों जैसे हो गए हो,
की मिले बिना सुकून ही नहीं आता !!
[ 14 ]
होता है अगर तो होने दो मेरे क़त्ल का सौदा,
मालूम तो हो की बाज़ार में क्या किंमत है मेरी !!

[ 15 ]
इन मासूम निगाहों को पहचानती तो होगी न तुम,
इन में दर्द और अश्कों की वजह सिर्फ तुम हो !!
[ 16 ]
जिन्हे आना है वो खुद लौट आयेंगे तेरे पास ए दोस्त,
बुलाने पर तो परिंदे भी गुरुर करते है अपनी उड़ान पर !!
[ 17 ]
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादें,
सुकून ये भी है की ये कभी मुरझाती नहीं है !!
[ 18 ]
लौट आओ वो हिस्सा लेकर जो साथ ले गए थे तुम,
इस रिश्ते का अधूरापन अब अच्छा नहीं लगता !!
[ 19 ]
अपने दिल से कह दो किसी और से मोहब्बत की ना सोचे,
एक मैं ही काफी हूं सारी उम्र तुम्हे चाहने के लिए !!
Also Read: 100+ Great Thoughts Hindi | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी | Thought of the day in Hindi
flirting lines in hindi

[ 20 ]
मैं सिर्फ़ लोगों का दिल बहला सकता हूँ दोस्तो,
किसी के दिल में जगह नहीं बना सकता !!
[ 21 ]
सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब,
नोंच नोंच कर खा गई है तेरी यादें मुझे !!
[ 22 ]
ऐ इश्क मैंने सुना था की तू अन्धा है,
फ़िर रास्ता मेरे दिल का बताया किसने !!
[ 23 ]
हम गरीब लोग है किसी को मोहब्बत के सिवा क्या देंगे,
एक मुस्कराहट थी वो भी बेवफ़ा लोगो ने छीन ली !!
[ 24 ]
तुमने ही सफर कराया था मोहब्बत की कश्ती में,
अब नज़र न चुरा मुझे डूबता हुआ भी देख !!
[ 25 ]
लोगो ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत कुछ,
ऐ खुदा एक तेरा ही दर है जहा कभी ताना नहीं मिला !!
Read Also: 91+ जिंदगी शायरी | Life Quotes | Zindagi status in Hindi with images
Flirt Shayari in hindi
[ 26 ]
आज तक तूने जितने भी झूठ बोले उन में से,
मैं सिर्फ तेरी हूँ ये line मेरी सबसे favourite है !!
[ 27 ]
मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यूँ होते हो ऐ दोस्तो,
कुछ नहीं हुआ है बस भरोसा करके धोखा खाया है !!
[ 28 ]
उमर बीत गई पर एक जरा सी बात समझ में नहीं आई,
हो जाए जिनसे मोहब्बत वो लोग कदर क्यूं नहीं करते !!
[ 29 ]
अपनी मुस्कुराहट को आप ज़रा क़ाबू में कीजिए,
ये कमजोर दिल कहीं इस पर शहीद ना हो जाए !!
Read Also: मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस Motivational thoughts in Hindi
[ 30 ]
यूं ना गिरा करो जरा संभालो अपने आपको,
मोहब्बत एक बार ही होती है, दूसरी बार सिर्फ समझौते होते है !!
[ 31 ]
वो मेरे हाथो की लकीरे देखकर अक्सर मायूस हो जाती है,
शायद उसे भी एहसास हो गया है की वो मेरी क़िस्मत में नहीं है !!
[ 32 ]
उम्र भर तैयार है हम मुस्कुराने काे,
बस शर्त ये है की तुम साथ मुस्कराना !!
[ 33 ]
बहुत करीब से अंजान बन के गुज़री है,
वो जो बहुत दूर से पहचान लिया करती थी !!
[ 34 ]
उसने कहा दिखाओ अपनी हथेली, मैं किस लकीर में हूँ ?
मैंने कहा छोटी सी लकीर में नहीं, तुम मेरी हर धड़कन में हो !!
[ 35 ]
मैं मोहब्बत करता हूँ तो टूट कर करता हुँ,
ये काम मुझे जरूरत के मुताबिक नहीं आता !!
[ 36 ]
गुस्ताखी दिल ने कर ली तुझसे दिल लगाने की,
सजा भी मिल रही उसे तेरे बिना ना जी पाने की !!
[ 37 ]
ना जाने किस कालेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने,
की मुझसे किये सारे वादे फर्जी निकले !!
[ 38 ]
कितने ही सवाल हल हो जाए,
मैं और तुम गर हम हो जाए !!
[ 39 ]
वो हाल ना पूछ सके हमें बेहाल देखकर,
हम अपने हाल ना बता सके उनको खुशहाल देखकर !!
Flirting Shayari
[ 40 ]
बाहें तरस जाती है जब उसे सीने से लगाने को,
मैं कागज़ पर उतार कर अक्सर उसकी पलकें चूमा करता हूँ !!
[ 41 ]
उसने कहा की अगर नसीब हुआ तो हम ज़रूर मिलेंगे,
मैंने कहा की अगर हम बदनसीब हुए तो कैसे जी पायेंगे !!
[ 42 ]
तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाकात को,
ख्वाबों में होंगे तुम्हारे हम उसी रात को !!
[ 43 ]
नफ़रत के बाद जो मोहब्बत होती है,
वही मोहब्बत बेइन्तहां होती है !!
[ 44 ]
मत सोचना मेरी जान से जुदा है तू ,
हकीकत में मेरे दिल का खुदा है तू !!
[ 45 ]
भूख से मुरझाये चेहरे घर में कब तक देखता,
फाड़कर डिग्री मुझे मजदूर हो जाना पड़ा !!
[ 46 ]
आज भी दिल का हर एक कोना,
तेरी मोहब्बत के वादो से भरा पङा है !!
[ 47 ]
औक़ात नहीं थी जमाने में जो मेरी किंमत लगा सके,
कबख़्त इश्क में क्या गिरे, मुफ़्त में नीलाम हो गए !!
[ 48 ]
मुद्दतो बाद आज फिर परेशान हुआ है दिल,
जाने किस हाल में होगा मुझसे रुठने वाला !!
[ 49 ]
तेरी यादें ही मेरी इबादत है,
फिर क्यूँ कहते हो दुआओं में याद रखना !!
[ 50 ]
बरबाद लोग तो तुमने भी देखे होंगे,
लेकिन मैं एक मिसाल बनना चाहता हूँ !!
[ 51 ]
लोग ग़लतियां कर के बदनामी से बच गये,
हम चंद ख्वाब देख के भी गुनहगार हो गये !!
[ 52 ]
जब किसी और के हो गऐ हो तो मेरे सपनों में भी मत आओ,
जिस के पास गऐ हो, ये दूआ है मेरी बस दिल से उसी के हो जाओ !!
[ 53 ]
मैंने कहा बहोत प्यार आता है तुम पर,
वो मुस्कुरा कर बोले की तुम्हे और आता क्या है !!
तो दोस्तों यहाँ पर हमारी इस Top 50+ Flirt Shayari To Impress a Girl in Hindi, Flirting Shayari, Flirt Lines in Hindi पोस्ट कों समाप्त करते है. आशा करते आपको Top 50+ Flirt Shayari To Impress a Girl in Hindi | Flirting Lines, Flirt Shayari in Hindi, flirt Shayari in Hindi for girlfriend, flirt Hindi Shayari के बारे में अच्छे अच्छे quotes, images, shayari आपको शेयर कर पाए.
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare