[जाने ] फ्रांस में क्रांति की शुरुआत किन परिस्थितियों में हुई? – France Mein Kranti Ki Shuruaat Kin Paristhitiyon Mein Hui

फ्रांस में क्रांति की शुरुआत किन परिस्थितियों में हुई? – France Mein Kranti Ki Shuruaat Kin Paristhitiyon Mein Hui

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट में इस पोस्ट में हम आपको जनरल नॉलेज संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर देंगे. क्योंकि अक्सर सरकारी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए आपको इसके बारे में मालूम होना जरूरी है.

फ्रांस में क्रांति की शुरुआत किन परिस्थितियों में हुई? – France Mein Kranti Ki Shuruaat Kin Paristhitiyon Mein Hui

Answer: फ्रांस में क्रांति की शुरुआत 14 जुलाई 17 सितंबर को हुई थी

France के क्रांतिकारियों ने बैस्टिल नामक जेल पर आंदोलन किया था. क्योंकि उस समय फ्रांस में 3 वर्ग के लोग रहा करते थे प्रथम और द्वितीय वर्ग और तृतीय वर्ग. इसमें प्रथम वर्ग को सरकारी कर में छूट प्राप्त थी इसलिए सभी कर का बोझ तृतीय वर्ग पर आता था. इसीलिए वहां पर नेपोलियन नामक एक जनरल ने सरकार पर धावा बोल दिया था और इसी के साथ इन्हीं परिस्थितियों में फ्रांस की क्रांति की शुरुआत हुई थी.

Leave a Comment