Free fire का बाप कौन है? फ्री फायर पहले आया या पब्जी?

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि Free fire का बाप कौन है? साथ में यही भी जानेंगे भी की पब्जी अच्छा है या फ्री फायर गेम अच्छा है. यह दोनों के गेम्स इंडिया में बहुत पॉपुलर है और बहुत सारे छोटे से बड़ेा तक यह गेम खेलना पसंद करते हैं. अगर आपको पब्जी और फ्री फायर के बारे में और जानना है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े.

Free Fire Vs Pubg Free fire का बाप कौन है?

फ्री फायर और पब्जी यह दोनों गेम पीसी और मोबाइल में खेले जाते हैं यह दोनों गेम बहुत ही अच्छे है. लेकिन देखा जाए तो फ्री फायर गेम पब्जी से पहले लांच हुआ था फिर उसके बाद पब्जी बैटलग्राउंड गेम लांच हुआ था. बहुत सारे गेम प्रेमी सिर्फ ज्यादा से ज्यादा पब्जी खेलना पसंद करते हैं क्योंकि पब्जी में बहुत सारे ग्राफिक की वजह से वह गेम रियल लगता है और वह पॉपुलर भी है. फ्री फायर की बात करें तो उसमें ग्राफिक्स कम होने के कारण ज्यादा लोग उसको खेलते नहीं है. इसकी वजह से पब्जी ही फ्री फायर का बाप है.

Free Fire Rating Vs Pubg Rating -:

प्ले स्टोर की रेटिंग के बारे में देखा जाए तो पब्जी की रेटिंग 4.4 है, और फ्री फायर की रेटिंग 4.2 है इसमें ही पता चलता है कि पब्जी फ्री फायर का बाप है.

Free fire का बाप कौन है

Free Fire graphic Vs Pubg graphic -:

फ्री फायर का ग्राफिक देखा जाए तो बहुत ही कमजोर है और पब्जी का ग्राफिक जैसे कि रियल ही लगता है और बहुत ही अच्छा है. फ्री फायर के ग्राफिक बुरा होने के कारण वह सस्ते फोन में भी चला आप चला सकते हैं और वह गेम खेल सकते लेकिन पब्जी में बहुत सारे ग्राफिक्स होने के कारण आप सस्ते फोन में पब्जी नहीं खेल सकते या बहुत ही आपका मोबाइल हैंग होने लगेगा.

Free Fire Download Vs Pubg Download

फ्री फायर गेम के प्ले स्टोर के डाउनलोड 50 मिलियन है और पब्जी के 1 बिलियन जोकि बहुत ही ज्यादा डाउनलोड है.

Free Fire Advantage

  • फ्री फायर को खेलना बहुत ही आसान है
  • फ्री फायर गेम खेलने के लिए आपको मोबाइल में कम स्पेस की जरूरत होती है
  • इस गेम को खेलने के लिए भारत में कोई भी प्रबंध नहीं है
  • इस गेम में एक साथ 50 लोग इस गेम को खेल सकते हैं उससे ज्यादा नहीं खेल सकते.

Pubg Advantage

  • पब्जी ग्राफिक्स अच्छे होने के कारण वह गेम रियल लगता है.
  • पब्जी में बहुत सारे मैप है और उसमें आप 100 लोग खेल सकते हैं.
  • भारत में फौजी के बहुत बड़े बड़े कॉन्पिटिशन होते हैं जिनमें आप हिस्सा लेकर आपकी काबिलियत दिखा सकते हो.

इसे जरुर पढ़े –

1 thought on “Free fire का बाप कौन है? फ्री फायर पहले आया या पब्जी?”

Leave a Comment