Coding क्या है? Free में Online Coding कैसे सीखे 2023

Coding क्या है? Free में Online Coding कैसे सीखे – क्या दोस्तो आपको भी कोडिंग सीखना है और आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर कोडिंग होती क्या है इसे सिखा कैसे जा सकता है. दोस्तों अगर आपको भी सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर में अगर इंटरेस्ट है तो आपको Coding में भी इंटरेस्ट जरूर होगा.

दोस्तों आजकल बच्चे से बूढ़े तक हर कोई मोबाइल यूज करता है और उस मोबाइल फोन में असंख्य सॉफ्टवेयर, वेबसाइट होती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर यह सॉफ्टवेयर, वेबसाइट कैसे बनती है, कौन बनाता है और Coding क्या है और क्या इसे हम बना सकते हैं. दोस्तों अगर आपको भी इसके बारे में जानना है तो सिर्फ इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े.

अगर आपको भी सॉफ्टवेयर, वेबसाइट, कंप्यूटर में रुचि है और अगर आप भी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, मोबाइल एप डेवलपमेंट, web डिजाइनिंग कों सिखाना है और इसे खुद बनाना सीखना चाहते हैं तो आपको पहले Programmimg सीखना जरूरी है क्योंकि यह सभी कोडिंग सेही बनाई जाती है.

Coding क्या है? – Coding Kya hai

Coding कैसे सीखे से पहले जानते है की Coding Kya hai तो आपको पता दू की कोडिंग Programmimg Language कों कहा जाता है. जिसे यह सभी apps, websites बनती है. आजकल C, C++, Java, HTML, CSS, Javascript, Php यह सभी Programming languages है. जिससे apps, websites का निर्माण किया जाता है.

दोस्तों को डीमेक पहले से ही बनाया हुआ Syntax है जिससे को आप यूज करके कंप्यूटर को Commands दे सकते हैं. आप तरह-तरह के Syntax का इस्तेमाल करके कंप्यूटर उसको Commands दे सकते हैं और आप आपकी वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं. अगर आपको भी Coding की Knowledge है तो आप किसी भी वेबसाइट और एप्स को बना सकते हैं. आपको सिर्फ कौन सा Syntax कब यूज करना है यह पता होना चाहिए.

कोडिंग का ज्यादा इस्तेमाल Artificial intelligence एंड रोबोटिक्स में यूज किया जाता है जिससे आप किसी भी मशीन को कमांड दे सकते हो. या फिर आप कोडिंग की मदद से किसी भी वेबसाइट को या फिर एप्स को बना सकते हो.

दोस्तों अगर आपके मन नहीं है सवाल आता है कि अगर यह सभी वेबसाइट Coding से बनती है तो यह आपको दिखाई कैसे नहीं देती.दोस्तों अगर आपको किसी भी वेबसाइट का सोर्स कोड मतलब उसकी कोडिंग को देखना है तो आपको सिर्फ आपके कंप्यूटर में राइट क्लिक प्रेस करना है और View Source बटन पर क्लिक करना है. आपके सामने उस वेबसाइट की पूरी कोडिंग आ जाएगी.

Free में Online Coding कैसे सीखे
Free में Online Coding कैसे सीखे

Coding Languages List जो आपको सिखनी चाहिए

  • Java
  • C++
  • C
  • PHP
  • JavaScript
  • HTML
  • CSS
  • PYTHON
  • .NET
  • MySQL

Free में Online Coding कैसे सीखे

दोस्तों अब बात करते हैं आपको कोडिंग कैसे सीखनी है या फिर आप कैसे Free में Online Coding कैसे सीखे. मतलब अगर आपको वेबसाइट बनाना सीखना है तो आपको कौन सी कोडिंग लैंग्वेज की मालूम होना जरूरी है और मोबाइल एप्स बनाने के लिए कौन सी कोडिंग लैंग्वेज की जरूरत होती है.

दोस्तों अगर आपको भी सॉफ्टवेयर, वेबसाइट, कंप्यूटर में रुचि है और अगर आप भी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, मोबाइल एप डेवलपमेंट, web डिजाइनिंग कों सिखाना है और इसे खुद बनाना सीखना चाहते हैं तो कोडिंग लैंग्वेज के बारे में मालूम होना जरुरी है. बात करते है इसे सिखा कैसे जाता है.

दोस्तों अगर आपको भी free में कोडिंग सिखने है तो आप Udemy जैसी ऑनलाइन course वेबसाइट पर जा सकता है जह पर आपको free में बोहत सारे courses मिलेगे. जिससे आप कोडिंग सिख सकते है. और आप भी website developer बन सकते हो दोस्तों आजकल Web Developer कों market में बोहत Demands है. क्यूकी आजकल हर कोई Coding सिखना चाहता है.

या फिर दोस्तों आपको Youtube पर बोहत सारे channel दिखेगे जहा पर free में कोडिंग सिखाई जाती है. और Coding की मदत से वेबसाइट कैसे बनाये सिखाया जाता है.

Website Kaise Banaye – वेबसाइट बनाने के लिए क्या आना जरुरी है

Website Kaise Banaye: दोस्तों अगर आपको भी website बनाना सिखाना है. और आप जानना चाहते है की वेबसाइट बनाने के लिए क्या Coding आना जरुरी है. तो आपको बता दू नहीं. हा दोस्तों अगर आपको कोडिंग के बारे कुछ भी नहीं मालूम तब भी आप वेबसाइट बना सकते हो. बस आपको कोडिंग के बारे में basic knowledge होनी चाहिए अगर नहीं है तो कोई बात नहीं.

तो फिर जानते है की आप कैसे वेबसाइट बना सकते हो. दोस्तों आजकल वेबसाइट बनाना कोई मुशकिल कम नहीं है. आप 1 दिन में भी वेबसाइट बनाना सिख सकते हो, दोस्तों free में website कैसे बनाये इस पर हमने डिटेल में पोस्ट बनाई है जहा पर हमने Begining से आप वेबसाइट कैसे बना सकते हो बताया है. आप उस पोस्ट कों जरुर पढ़े और आज हि website Developer बने और खुदकी वेबसाइट launch करे. पैसे कमाना शुरू करे.

इसे पढ़े : Free Blog Website Kaise Banaye in Hindi? पैसे कमाने वाली

Apps Kaise Banaye – अप्प्स बनाने के लिए क्या आना जरुरी है

Apps Kaise Banaye – दोस्तों अगर आपको Apps बनाना सीखना है तो आपको प्रॉपर कोडिंग आना जरूरी है क्योंकि दोस्तों Apps बनाने में आपको पूरी तरह से कोडिंग की जानकारी होना जरूरी है. अगर आपको अप्प्स बनाना सिखना है तो आपको यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे Coding चैनल है जहां पर आपको Coding सिखाते है और एप्स कैसे बनाएं सिखाया जाता है.नहीं तो दोस्तों Udemy पर आपको ऐसे बहुत सारे फ्री कोर्सेज अवेलेबल है जहां पर आपको Coding से एप्स बनाना सिखाया जाता है. आप उससे जरुर देखे.

अगर दोस्तों आपको अभी बिना कोडिंग सीखे एप्स बनाना सीखना चाहते हैं और आज ही आपका खुद का ऐप बनाना चाहता है तो दोस्तों आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट दिखेगी जहां पर आपको से 5 मिनट में आप बनाकर बनाना सिखाया जाता है. इसी विषय पर हमने एक पोस्ट बनाई है जहा पर हमने आपको बताया है कि आप किस तरह 5 मिनट में आपका खुद का एप्स बना सकते हैं वह भी आसानी से और Without Coding के. इसलिए इस पोस्ट कों जरुर पढ़े.

इसे पढ़े : 5 Minute में Free में Android App कैसे बनाये अपने मोबाइल/computer se

Final Words

दोस्तों यहां पर हमारी Coding क्या है? Free में Online Coding कैसे सीखे इस पोस्ट को समाप्त करते हैं आशा करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो और आपको भी कोडिंग क्या है और फ्री में कोडिंग कैसे सीखे के बारे में पूरी जानकारी मिली अगर आपको और भी कोई सवाल है तो हमें कमेंट में जरूर पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब देंगे.

इसे जरुर पढ़े :

Leave a Comment