Funny Question And Answer in Hindi 2023

Funny Question And Answer in Hindi – क्या दोस्तों आप भी Funny Question ढूंढ रहे हो जिसे आप दोस्तों के साथ शेयर कर सको और उनके मजे ले सको. इसीलिए हमने funny questions in hindi यह आपसे शेयर किए हैं. इंटरनेट पर आपको बहुत सारी मजेदार पहेलियां मिलेगी लेकिन दोस्तों हमने लेटेस्ट पहेलियां बताइए और उनके जवाब भी आपको बताए है.

अगर आपको भी मजेदार पहेलियां पढ़ना और उनको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर करना पसंद है तो दोस्तों आपके लिए यह पोस्ट बिल्कुल सही है क्योंकि हमने यहां पर funny questions to ask friends in hindi शेयर की है. आपको सिर्फ नीचे दी गई सभी पहेलीयो को पढ़ना है.

Funny Question And Answer in Hindi

सभी की सभी funny questions in hindi मजेदार पहेलियां नीचे दी गई है आप वहां से प्रश्न और जवाब देख सकते हैं.

Funny Question 1: दो पहिये की एक सवारी, बिन पेट्रोल चले ये गाड़ी आगे पीछे पैर घुमाओ, बस आगे ही बढ़ते ही जाओ.

जवाब : साइकिल

Funny Question 2: आदि कटे तो बनता हूँ जल, मध्य कटे तो बनता हूँ काल अंत कटे तो करता हूँ काज, बूझो बूझो मेरा नाम.

जवाब : काजल

Funny Question 3: चिड़िया नहीं लेकिन मैं, कितना ऊँचा उड़ती हूँ डोर मुझे दो देखो फिर, कितना ऊपर उठती हूँ.

जवाब : पतंग

Funny Question 4: नयी सदी का नया खिलौना, सब कोई चाहे इसको लेना बिना तार के मैं जुड़ जाऊं, इससे उससे बात कराऊँ.

जवाब : मोबाइल

Funny Question 5: प हटे तो लगता है कोड़ा, नमक साथ में तीखा थोड़ा खाने में यह सबको भाए, खाते ही सबका मन हरषाए.

जवाब : पकोड़ा

Funny Question 6: पांच अक्षर का मेरा नाम, उल्टा सीधा एक समान भारत की भाषा का नाम, कोई तो बताओ मेरा नाम.

जवाब : मलयालम

Funny Question 7: एक पैर है काली धोती, जाड़े में वह हरदम सोती गरमी में है छाया देती, सावन में वह हरदम रोती.

जवाब : छतरी

Funny Question 8: हरा चोर लाल मकान; उसमे बैठा काला शैतान; गर्मी में वह है दिखता; सर्दी में गायब हो जाता! बताओ क्या?

Funny Questions in Hindi

जवाब : तरबूज

Funny Question 9: पानी से निकला पेड़ एक; पात नहीं पर डाल अनेक; इस पेड़ की ठंडी छाया; बैठ के नीचे उसको पाया; बताओ क्या

जवाब : फव्वारा

Funny Question 10: एक गुनी ने ये गुन कीना, हरियल पिंजरे में दे दीना। देखो जादूगर का कमाल, डारे हरा निकाले लाल।।

जवाब : पान

Funny Question 11: तरवर से इक तिरिया उतरी उसने बहुत रिझाया बाप का उससे नाम जो पूछा आधा नाम बताया आधा नाम पिता पर प्यारा बूझ पहेली मोरी अमीर ख़ुसरो यूँ कहेम अपना नाम नबोली

जवाब : निम्बोली

Funny Question 12: आगे-आगे बहना आई पीछे-पीछे भइया दाँत निकाले बाबा आए बुरका ओढ़े मइया

जवाब : चश्मा

Funny Question 13: गोल मोल और छोटा मोटा हर दम वह जमीन पर लोटा खुसरो कहे यह नहीं झूठा जो न बूझे अक्ल का खोटा

जवाब : सोना न था

Funny Question 14: कर बोले कर ही सुने; श्रवण सुने नहीं थाह; कहें पहेली बीरबल; बूझो अकबर शाह

जवाब : नब्ज

Funny Questions in Hindi with Answer

Funny Question 15: सुंदर-सुंदर ख्वाब दिखाती; पास सभी के रात में आती; थके मान्दे को दे आराम; जल्द बताओ उसका नाम।

जवाब : नींद

Funny Question 16: प्रथम कटे हाथी बन जाऊं; मध्य कटे तो काम कहाऊं; अंत कटे तो काग कहाऊं; पढ़े-लिखे के काम में आऊं

जवाब : काग़ज

Funny Question 17: काँटों से निकले; फूलों में उलझे; नाम बतलाओ; तो समस्या सुलझे।

जवाब : तितली

Funny Question 18: लाल संत्री रंग है मेरा; आती हूँ मैं खाने के काम; सिर पर रहती हरियल चोटी; जल्दी बताओ मेरा नाम

जवाब : गाजर

Funny Question 19: बाला था जब सबको भाया, बड़ा हुआ कुछ काम न आया। खुसरो कह दिया उसका नाँव, अर्थ कहो नहीं छाड़ो गाँव।।

जवाब : दिया

Funny Question 20: पहेली 1 एक परख है सुंदर मूरत, जो देखे वो उसी की सूरत। फिक्र पहेली पायी ना, बोझन लागा आयी ना।।

जवाब : आईना

Funny Question 21: राग मोह का नाम नहीं है, भूख प्यास का कम नहीं है| इस ही तन से मोक्ष जु पावे ,महिमा उनकी सब जन गावे ||
जवाब : अरिहंत

Funny Question 22: अंत कटे तो स्वर्ण कहाऊँ, प्रथम कटे तो में गिर जाऊ| नहीं कटे तो तीर्थ कहाऊँ,सभी साधर्मी के मन को भाऊ ||

जवाब : सोनागिरी

Funny Tricky Questions in Hindi

Funny Question 23: चार अक्षर का है मेरा नाम, प्रथम कटे तो वचन कहाता| मुनियों माताजी द्वारा सब भक्तो को, रोज सम्बोधा जाता ||

जवाब : प्रवचन

Funny Question 24: नए ज़माने का मस्तक हूँ, किन्तु हूँ बिल्कुल बेजान| ज्ञान की बात सिखाता हूँ, यह है मेरी पहचान ||

जवाब : कंप्यूटर

Funny Question 25: महावीर की मौसी का, अब नाम तुम्हे बतलाना हैं| प्रसिद्ध हो गई जग मे वह, क्या तुमने पहिचाना है ||

जवाब : चंदना

Funny Question 26: लघु भाई को मरते देखा, शत्रुंजय से लड़ते देखा| बोद्ध जनों से किया विवाद, नाम बताओ उनका आज |

जवाब : अकलंक

Funny Question 27: माता तुम्हारी वामा देवी, अश्वसेन पितु हैं सब सेवी| बाल ब्रम्हचर्य व्रत को धारा, मुनि बनकर के मोक्ष सिधारा||

जवाब : पाश्र्वनाथ

Funny Question 28: दुर्जन सिंह ने अपनी पत्नी को पुलिस अफसरों और ढेर सारे लोगों के सामने सरेआम मार दिया फिर भी उसे किसी ने नहीं पकड़ा और उसे कोई सजा नहीं हुई. आखिर क्यों?

जवाब : दुर्जन सिंह चला था और उसकी पत्नी को फांसी की सजा दी गई थी इसलिए तमाम पुलिस अधिकारी के सामने वह अपना कर्तव्य का निर्वाह कर रहा था कर्तव्य से बढ़कर कुछ भी नहीं होता

Funny Question 29: बिना धोए सब खाते है, खाकर ही पछताते है, बोलो ऐसी चीज़ है क्या, कहते समय शरमाते है।

जवाब : धोका

Funny Question 30: खिलौनों का भाव – 1 रूपये की 40 मछली, 3 रूपये का 1 बंदर, 5 रूपये का 1 शेर 100 रूपये में 100 खिलौने कैसे खरीदोगे ?

जवाब : 80 मचली = 2 रु. 1 बंदर = 3 रु. 19 शेर = 95 रु. [80+1+19=100, 2+3+95=100]

Funny Questions To Ask Friends in Hindi

Funny Question 31: एक टेबल पर प्लेट में दो Apple है । और उसे खाने वाले 3 आदमी… कैसे खायेंगे ? तीनों के हिस्से में 1-1 Apple आना ही चाहिए… लगाओ दिमाग… अगर हो तो…

जवाब : प्रश्न में ही जवाब है ध्यान से पढ़िए यह 1 टेबल पर है और 2 प्लेट में है तो हो गए ना 3 एप्पल तीनों को मिलेंगे ना

Funny Question 32: अगर जीतने के लिए सिर्फ एक ही रन चाहिए और सिर्फ एक ही विकेट बचा हो और आखरी ओवर की आखिरी गेंद पर प्लेयर स्टंप हो जाए और वो बाल वाइड भी हो जाए. ऐसी स्थिति में बैटिंग टीम की जीत होगी या मैच टाई होगा.

जवाब : पहले बॉल वाइड होगा फिर स्टाफिंग होगी इस प्रकार वाइट होने से 1 रन मिलेगा और बैटिंग टीम की जीत होगी

Funny Question 33: एक आदमी बाथरूम में गया और उसने अपनी आँखों के बीचो-बीच गोली मार दी। फिर भी कोई खून नहीं निकला और वो सही सलामत बाहर निकल गया। कैसे?

जवाब : उसने शीशे में गोली मारी थी |

Funny Question And Answer in Hindi

Funny Question 34: एक केक को 8 बराबर टुकड़े में काटना हैं – पर सिर्फ तीन बार ही आप कट कर सकते हैं . कैसे ?

जवाब : पहले केक को 2 बार में सीधे और खड़े में काट लें कि के 4 टुकड़े हो जाएंगे अब सभी टुकड़ों को एक के ऊपर एक रख ले और आधे पर एक साथ काट ले

Funny Question 35: दो बेटे और दो बाप सर्कस देखने गए। उनके पास केवल 3 टिकट थी, फिर भी सबने सर्कस देखी। कैसे?

जवाब : क्योंकि वो तीन ही थे- दादा, पिता और पोता

Funny Question 36: एक 6 फीट लम्बे 4 फीट चौड़े और 3 फीट गहरे खाली गड्ढे में कितनी मिट्टी होगी ?

जवाब : कुछ भी नहीं क्योंकि गड्ढा खाली है

Funny Question 37: वो चीज़ कौन सी, जिसका है आकार, मगर नहीं है भार

जवाब : अक्षर

Funny Question And Answer in Hindi

Funny Question 38: यदि आप एक अँधेरे कमरे में हैं और आप के पास है, एक मोमबत्ती, एक लालटेन और एक गैस स्टोव है. आपके पास यदि एक माचिस की तीली है तो आप पहले किसे जलाएंगे ?

जवाब : माचिस की तीली कों

Funny Question 39: अगर एक मुर्गा सुबह अंडा देता है तो उसके मालिक को वो कब मिलेगा?

जवाब : कभी नहीं क्योंकि मुर्गा अंडा नहीं देता

Funny Question 40: एक कमरे में 10 लोग हैं. उनमें से एक को ज़ुकाम हुआ है. उनमें से आधे लोगों को एक घंटे बाद ज़ुकाम का इन्फेक्शन हो गया. तो बताइये, उनमे से कितने लोगों ज़ुकाम हुआ?

जवाब : पांच लोगों को क्योंकि जिस व्यक्ति से सबसे इन्फेक्शन मिला, वह भी जुखाम में पीड़ित है

Funny Question 41: सीमा ने अपने आलमारी में 12 सफ़ेद और 12 काले मोज़े रखे हैं. यदि कमरे में पूरा अंधेरा हो तो उसे कम से कम कितने मोज़े उठाने चाहिए की एक जोड़ी दाएं और बाएं पैर के मोज़े मिल जाएं?

जवाब : मोज़े दाएं या बाएं पैर के नहीं होते और सभी एक समान होते हैं इस प्रकार यदि सीमा 3 मोज़े उठा ले तो उनमें से या तो सफेद का या काली की 1 जोड़ी जरूर मिल जाएगी

इसे जरुर पढ़े :

Final Words

हे दोस्तो तो यहां पर हम हमारी इस पोस्ट को समाप्कत रते हैं आशा करते हैं आपको funny question and answer in hindi यह सभी अच्छा लगा और आपको नए-नए funny questions in hindi के जवाब और प्रश्न के बारे में पता चला इस funny questions in hindi with answer पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना और हमें कमेंट में जरूर बताना आपको यह पोस्ट कैसी लगी और आपको कौन सा प्रश्न और उसका जवाब सबसे ज्यादा अच्छा लगा.

Leave a Comment