गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी: तो अगर आप internet पर Good Morning Thoughts In Hindi With Images ढूंड रहे. इस पोस्ट में हम आपको शुभ प्रभात पर अनमोल वचन हिंदी में शेयर करने वाले हैं तो अगर आप इंटरनेट के बारे में सर्च कर रहे थे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हो. तो चलिए देखते है गुड मॉर्निंग मैसेज नई, गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प, लेटेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स, गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी.
Table of Contents
गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
उम्मीदों भरी सुबह आई,
है सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का यह असर तो देखो
कि हवाएं भी आपको गुड मॉर्निंग कहने आई है.
सुप्रभात

नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
सुप्रभात!
तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह…
फिर यह कैसे कह दूं कि मेरा दिन खराब है…
सुप्रभात
हर सुबह तू पहली याद
मेरे दिल की दुनिया
तेरी मोहब्बत से आबाद है
ज़ख्म देने की आदत नहीं हमको हम
तो आज भी वो एहसास रखते हैं.
बदले बदले से तो आप हैं जनाब जो
हमारे अलावा सबको याद रखते हैं।
Good morning
शुभ दिन
मैं, मेरा दिल और मेरी आंखें
हर सुबह तुम्हें हंसता हुआ देखना चाहती है
Good Morning Thought In Hindi
पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
कही नाराज ना हो जाये,
ऊपर वाला मुझसे।
हर सुबह उठते ही,
उससे पहले तुझे जो याद करते हैं।

उजालो में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी रखो, जो अन्धेरों में भी साथ दे।
सुप्रभात!
बिन बुलाए ना जाने क्यों
सुबह चाय के साथ तेरी यादें
भी चली आती है.
गुड मॉर्निंग
दोनों तरफ से रिश्ते निभाए जाएं वही रिश्ता कामयाब होता है,
एक तरफ से सेंक कर तो रोटी भी नहीं बनाई जाती।
सुप्रभात!
उठ जाओ मेरी जान
भोर हो गयी है
तुम्हे जगाकर
अब निंदिया रानी सो गयी है
क्यों चार दिन मेहनत कर,
रुक जाते हो; अरे वक्त
लगता है; बीज को फसल बनने में.
शीशा कमज़ोर बहुत होता है
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह-सुबह और
हम उसी रौनक में पूरा दिन गुजार देते हैं.
सुप्रभात

तेरी किस्मत का लिखा,
तुझसे कोई ले नहीं सकता।
अगर भरोसा है “रब” पर तो,
तुझे वो भी मिल जायेगा,
जो तेरा हो नहीं सकता।
गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
सकारात्मक सोच आपके जीवन को सही दिशा देती है।
सही सोचें, सही समझें, सही दिशा मे बढें।
Good Morning
बड़ी मुश्किल से बनी हूँ टूट जाने के बाद,
मै आज भी रो देती हूँ मुस्कुराने के बाद.
मेरी ज़िन्दगी
Good morning
शुभ दिन
थमती नहीं ज़िन्दगी कभी किसी के बिना,
लेकिन ये गुज़रती भी नहीं,
अपनों के बिना।
सुप्रभात!
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें……
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
शीशा कमज़ोर बहुत होता है,
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है,
आपका दिन शुभ हो।
सुप्रभात!
चलो एक वादा करते हैं
तुम ये वादा निभाना
मैं हर रात तुम्हें सुलाऊंगा
और तुम मुझे रोज सुबह जगाना
गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी
जिंदगी दो दिन की है।
एक दिन आपके हक में,
एक दिन आपके खिलाफ।
जिस दिन हक में हो गुरुर मत करना।
और जिस दिन खिलाफ हो,
थोड़ा सा सब्र जरूर करना।
स्वर्ग का सपना छोड़ दो
नरक का दर छोड़ दो
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य
बस किसी का दिल ना दुखे अपने स्वार्थ के लिए
बाक़ी सब कुदरत पर छोड़ दो.
सुप्रभात!!
मोह इतना न करे कि बुराइया छुप जाए,
और घृणा भी इतनी न करे कि अच्छाइयाँ देख ही न पाएं।
सुप्रभात!
गुड मॉर्निंग स्टेटस हिंदी
किसी ने क्या खूब
कहा हैं –
अकड़ तो सब में होती हैं..
झुकता वही हैं।
जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं..
गुड मॉर्निंग.
Good morning
जिंदगी एक चुनौती है और
उसके लिए हमेशा
तैयार रहना चाहिए
शुभप्रभात
आंखें खुलते ही तुझे याद कर रहा हूँ
दूर हूं इसलिए
तुम्हे सुप्रभात मैसेज भेज रहा हूँ
कुछ ऐसी ज़िन्दगी
मैं जीना चाहता हूँ
सुबह आंख खोलते ही
पहले तुम्हें देखना चाहता हूं
ये सोचकर ही रोम रोम खिल जाता है मेरा
कि वो सुबह कैसी होगी
जब मेरे तू मेरे
बहुत, बहुत करीब होगी
बंद मुठ्ठियों में जितनी खुशियां है बाट दो,
वहां खाली हाथ ही तो जाना है।
Good Morning
खुद के ऊपर विश्र्वास रखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,
कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
सुप्रभात!
प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ में,
इस दुनिया से,
मीठे बोल कर रिश्तो को,
बनाए रखो।
जो दुसरो को अपनी दुआओ में जगह देते है,
खुशियाँ सबसे पहले उनके दरवाजे पर ही दस्तक देती है।
शुभ प्रभात!
एक ताज़गी, एक एहसास,
एक खूबसूरती, एक आस,
एक आस्था, एक विश्वास,
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत।
सुप्रभात!
इसे जरुर पढ़े –
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare