Groww App क्या है, Groww App कैसे Use करे 2023

Groww App क्या है अगर यही सवाल आपके भी मन में आ रहा और Groww App कैसे Use करे के बारे में जानना चाहते हो इस पोस्ट में groww के बारे पूरी जानकारी दे दी है. शुरू से लास्ट तक पूरी पोस्ट पड़ना आप भी जान जाओगे की Groww App क्या है.

आजकल आप बहुत सारे बड़े-बड़े लोगों से सुनते हुए देखा होगा कि जितनी जल्दी आप इन्वेस्टमेंट करना शुरू करोगे उतनी जल्दी आप आपके लाइफ को Secure बना सकते हैं क्योंकि आज का महत्वपूर्ण घटक है. आजकल बहुत सारे लोक इन्वेस्ट करना भी शुरू कर रहे हैं. तो आपको किस बात की देरी है आप भी आज ही इन्वेस्टमेंट करना शुरू करें.

दोस्तों आज कल हर कोई Mutual Fund और Investment कैसे करना जानना चाहता है. तो यही सवाल कों ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए ये पूरी पोस्ट बनाई है. आज कल हर कोई Investment करके पैसे कमाना चाहता.

क्योंकि groww Mutual Fund अप्स मैं Invest करना बहुत ही आसान है. Invest करने के लिए आपको सिर्फ नीचे गए सारे Steps कों फॉलो करना होगा. जिससे कि आप Investment की पूरी जानकारी जान पायेगे. groww Mutual Fund अप्स मैं Invest करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है. और आजकल पैसा किसको नहीं चाहिए.

Groww अप्प के बारे में पूरी जानकारी – groww app ke bare mein jankari 2023

Groww App क्या है, Groww App कैसे Use करे
Groww अप्प के बारे में पूरी जानकारी

Groww अप्प क्या है – grow app kya hai

groww app ke bare mein jankariGroww एक Adnroid Application है. Groww aap की मदत से Mutual Fund में investment कर सकते है और Mutual Fund खरीद सकते हो और बेच भी सकते हो. अपने Mutual Funds पर नज़र भी रक सकते हो.

Groww अप्प कों कैसे इनस्टॉल करे

Groww अप्प कों कैसे इनस्टॉल करने के लिए आपको सिर्फ PlayStore में जाकर groww type करना होगा और पहले वाले अप्प कों डाउनलोड करना होगा. यह अप्प सभी Platform कों support करता है. उसमे कोई दिक्कत नहीं आयेगी.

Free Rs 100/- Sign in Bonus

अगर आप निचे दिए Link से Groww App कों डाउनलोड(Sign in) करते है तो आपको मिलेगा Rs.100/ - Bonus. जिससे आप Directly Stocks Buy सकते है. इसके लिए सिर्फ निचे दिए लिंक पर क्लिक करे 

Groww अप्प्स Acc Document Requirement

groww app का acc ओपन करने के लिए आपको किन चीजों की जरुरत पड़ेगी.

  • Pan Card
  • Adhar Card or (Driving License, Voter ID, Passport)
  • Your Selfie
  • Signature Photo/Scan Copy

groww अप्प में रजिस्ट्रेशन कैसे करे

तो चलिए जानते है की. groww अप्स में रजिस्ट्रेशन कैसे करते है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सिर्फ निचे दिए गए स्टेप्स कों फॉलो करना होगा.

Steps 1: पहले आपको PlayStore में जाकर groww type करके जो अप्प पहले आता है उसे Download करना होगा.

Steps 2: Installकरके आपको aap कों आपको ओपन करना होगा. ओपन करके आपको सिर्फ Login और SignUp के बटन पर क्लिक करना होगा और Continue विथ google करना होगा. आपको जिस Gmail अकाउंट ओपन करना है उस Mail पर क्लिक करना होगा.

Steps 3: अब आपको आपका मोबाइल नंबर Verify करने को कहेंगे. आपको सिर्फ आपका मोबाइल नंबर डालना है. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको एक OTP आएगा. उसको आपको GROWW ऐप में डालना होगा. जिससे कि आपका मोबाइल नंबर Verify होगा.

Steps 4 : Next बटन पर क्लिक करते ही आपको अब आपके Pan Card Deatail मांगेगे. तब आपको आपका Pan Card का नंबर डालना है.

Steps 5 : Next बटन पर क्लिक करते ही आपको अब आपके Personal Deatail पूछेगा. वहां पर आपको आपके Detail सबमिट करने है.

Steps 6 : अब आपको आपके Bank के Detail पूछेंगे. पहले आपको आपके Bank का IFSC Code डालना

और Search के बटन पर क्लिक करना है.

Steps 7 : आपको आपके बैंक अकाउंट का नंबर डालना है और आपके बैंक अकाउंट का नंबर Confirm करना है.

Steps 8 : अब आपको आपकी एक पासपोर्ट साइज फोटो पूछी जाएंगी. जिसे आपको आपके गैलरी में से चयन करना है.

Steps 9 : उसके बाद आपको आपके चेहरे की एक 5 सेकंड की वीडियो. Upload करने को कहेंगे. जो आपको आपके मोबाइल से बनाके Upload करनी है.

Steps 10 : अब आपको आपके पैन कार्ड की फोटो पूछी जाएंगी. जिसे आपको अपलोड/ सबमिट करना है.

Steps 11 : उसके बाद आपको आपके Address Verification के लिए एक डॉक्यूमेंट Submit करने का कहेंगे. जिससे आपको सबमिट करना है. और Continue के बटन पर क्लिक करना है

Steps 12 : अब आपको आपके सबमिट किए हो डॉक्यूमेंट की जानकारी दिखाई जाएगी. जहां आपको I Agree के बटन पर क्लिक करना है.

Steps 13 : अब आपको आपके हस्ताक्षर पूछे जाएंगे. जिसे आपको Screen पर ही हस्ताक्षर निकाल कर. Save के बटन पर क्लिक कर देना है.

Steps 14 : यहा पर आपका अकाउंट ओपन हो चुका है.आपके सामने Groww का Dashboard दिखेगा. आप Groww के Dashboard में जायगे.


Grow App Customer Care Number

N/A


Groww अप्स के फायदे

Groww में रजिस्ट्रेशन करना भी आसान है. इसके अलग-अलग फायदे भी है. इस Groww में इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान है और इसके साथ आप आसानी से इस Groww को चलाना सीख सकते हैं. इस ऐप में मंथली एसआईपी कर सकते हैं और म्यूचुअल फंड में भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं वह भी आसानी से और घर बैठे और सबसे अच्छी बात आप घर बैठे ही आपके Mutual Funds पर और SIP पर नजर रख सकते हैं

तो आपको किस बात की देरी है आप भी आज ही इन्वेस्टमेंट करना शुरू करें

  • जैसे की वह Low Risk High Profit का Chance देता है
  • इससे आप घर बैठे हि Mutual fund मैं पैसे ADD कर सकते हो
  • आप घर बैठे हैं आपके म्यूच्यूअल फंड पर नजर रखते हो.

Groww App का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस ऐप में आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी प्रकार के चार्ज की या फिर पेन पेपर की जरूरत नहीं पड़ती आप आसानी से इस ऐप को इंस्टॉल करके अकाउंट बना सकते हैं


क्या ग्रोव अप्प सेफ है – ग्रोव अप्प रिव्यु

Groww क्या सेफ है. यह सवाल आपके भी मन में आ रहा है. तो आपको बता दूं इंडिया में groww ऐप के 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है. और लोग इसे यूज करते हैं. आप PlayStore पर जाकर groww app के review चेक कर सकते हो. तब आपको अंदाजा लग गया होगा की क्या groww अप्प सेफ है की नहीं.

दोस्तों जब हमने क्या ग्रोव अप्प सेफ है के बारे में इंटरनेट से जानकारी की तो हम सबसे ज्यादा ग्रो एप डाउनलोड मिले और इसी के साथ प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.5 की रेटिंग है. उसके बाद हमने कुछ प्ले स्टोर पर कमेंट पढ़े तब हमने देखा कि लोगों को इसका App Experience अच्छा लगा.

आज अपने क्या सिखा

इस लेख में Groww App क्या है, Groww App कैसे Use करे पूरी जानकारी हिंदी में बताई है जिसे आप Groww App कैसे Use करना सिख जायेगे . मैं आशा करता हूं आपके साथ सरल हिंदी भाषा में पूरी जानकारी पहुंचाया. आपको भी यह जानकारी पढ़ कर आपकी जानकारी इजाफा हुआ.

यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो आपके दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना क्योंकि आए दिन ऐसी अच्छी से अच्छी जानकारी लाते रहते हैं. जिससे आप ऑनलाइन घर बैठे सिख सकते हैं. इस साइट के माध्यम से हम हमारे पाठकों के साथ अच्छी और अधिकतम जानकारी देने का प्रयास करते हैं.

हमें कमेंट (Comments) करके जरूर बताना की आपको Groww App क्या है, Groww App कैसे Use करे पूरी जानकारी हिंदी में यह Article कैसे लगा क्योंकि आपका एक कमेंट हमको ऐसी अच्छी जानकारी देने के लिए प्रेरित करता है.

धन्यवाद…

इसे जरुर पढना:

10 thoughts on “Groww App क्या है, Groww App कैसे Use करे 2023”

    • Investment aap kisi bhi stock app kar sakte hai like, GROW, UPSTOX,
      Aur investment aap apke bugdet ke anusar kar sakte hai. ye pura stock par depend hai. jitna jyada apka investment hoga utna hi profit hoga. lekin kisi bhi stocks me investment karne se pehle us stock ke past performance ke bare me jarur jankari le

      Reply
  1. सेल अनसक्सेसफूल दिखा रहा है और पैसा भी वापस नहीं आया है ।

    Reply

Leave a Comment