Information about Butterfly in Hindi – 10 Lines on Butterfly in Hindi: इस पोस्ट में हम आपको तितली पक्षी के बारे में जानकारी देने वाले है. तितली को ही इंगलिश में Butterfly कहा जाता है. इस पोस्ट में हमने तितली का वर्णन किया है ,और तितली में होने वाले क्षमताये के बारे में बताया है.
तितली के शरीर का वर्णन किया है. जैसे की, आंखे , पंख. तितलियाँ अपने रंगीबेरंगी पंखो से आसपास का वातावरण रंगीन बना देती है. तितलियाँ दिखने में बहोत सुंदर होती है. तित्तली का जीवन कालावधी बहोत कम होता है उसका भोजन फुलोंका रस चूसना और पत्ते खाना है. तितली की बोहोत सारे प्रजाती है. तितली आवाज को महसूस कर सकती है लेकिन सुन नहीं सकती. तितली लोंगोंके के मन को आकर्षित करती है. तितली अपने अंडे पेड़ के पत्तो पर देती है.

Table of Contents
Information about Butterfly in Hindi –
1. तितलियाँ प्रति घंटे १०-२२ किलोमीटर अपने पंख से उड़ सकती है.
2. तितलियाँ अलग अलग कलर की होती है.
3. मुख्य शरीर ,सिर, पूछ ऐसा तितलियाँ का शरीर विभाजित होता है.
4. तितलियाँ फूलों पर बैठती है और उनका रास चूसती है.
5. तितली उसके पुरे जीवन में २७०-३०० अंडे दे सकती है.
6.तितली का scientific name Rhopalocera होता है.
7. तितलियाँ के पंख बहोत सुंदर और आकर्षक होती है.
8. तितली के 2 आंखे होती है, और चार पंख होती है.
9. तितली का जीवन कालावधी सप्ताह से १ वर्ष तक है होता है.
10. भारत देश में तितली के 2700 से ज्यादा प्रजाती है.
5, 10 Lines on Butterfly in Hindi
11. तितलियाँ आवाज को महसूस कर सकती है लेकिन लेकिन सुन नहीं सकती.
12. तितलियाँ में पेरोंसे स्वाद को चखने की और सूर्य की पराबैगनी किरणों को देखने की अनोखी योग्यता होती है.
13. तितलियाँ उसके अंडे पेड़ के पत्तों पर देती है.
14. तितलियाँ अपने रंगीबेरंगी पंखोंसे से आस पास का वातावरण में चार चाँद लगा देती है.
15. तितली प्राचीन काल से ही लोगों के मन को आकर्षित करती आ रही है.
FAQ
Q. तितलियाँ कितने अंडी दे सकती है ?
तितली उसके पुरे जीवन में २७०-३०० अंडे दे सकती है.
Q.तितली के भारत देश में कितने प्रजाति है ?
भारत देश में तितली के 2700 से ज्यादा प्रजाती है.
Q. तितली का जीवन कालावधी कितना होता है ?
तितली का जीवन कालावधी सप्ताह से १ वर्ष तक है होता है.
Q. तितली के पंख कैसे होते है ?
तितलियाँ के पंख बहोत सुंदर और आकर्षक होती है. चार पंख होती है. तितलियाँ अपने रंगीबेरंगी पंखोंसे से आस पास का वातावरण में चार चाँद लगा देती है.
इसे जरुर पढ़े –
तो यहाँ पर हम 10 lines on butterfly in hindi – about butterfly in hindi | इस पोस्ट को समाप्त कर रहे है. इस पोस्ट में हमने तितली का वर्णन किया है , तितली कैसी दिखती है , तितली का जीवन कालावधी, तितली के पंखों , आँखों के बारेमे बताया है. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आपके दोस्तों के साथ share करे और जानकारी को प्राप्त करे .
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare