Information About Deer in Hindi – हिरण के बारे में जानकारी बताये: तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हिरण के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी. तो अगर आप किसी भी कक्षा 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 में पढ़ रहे हैं. इसलिए आपको हिरण के बारे में जानकारी होना जरुरी है क्योंकि अक्सर परीक्षा में हिरण पर निबंध पूछे जाते हैं.
तो दोस्तों चले जानते हैं कि इस पोस्ट में हिरण के बारे में जानकारी, few lines about deer in hindi, 10 lines on Deer in Hindi
इस पोस्ट में हम आपको हिरण प्राणी के बारे में जानकारी देने वाले है. हिरण को ही इंगलिश में deer कहा जाता है. इस पोस्ट में हमने हिरण का वर्णन किया है ,और हिरण में होने वाले क्षमताये के बारे में बताया है. हिरण की ६० से अधिक प्रजाती है . हिरण में दौड़ने की और सुनने की क्षमता अधिक तीव्र होती है. हिरण की हड्डिया बहोत मजबूत होतिये इसलिए वो शेर जैसे जानवर की हड्डिया भी तोड़ सकते है.

हिरण छोटी छोटी आहट को भी सुन सकता है. हिरण की सुनने की क्षमता बोहोत अधिक होती है. हिरण बोहोत बुद्धिमान प्राणी है. हिरण एक ही समय पर १-२ बच्चो को जन्म दे सकता है. और जन्म के बाद १ साल अपनी माँ के पास रेहता है. हिरण बोहोत जोर से दौड़ते है. हिरण पौधे और घास खाते है और अपना पेठ भरते है. हिरण शाकाहारी प्राणी है.
Table of Contents
Information About Deer in Hindi | हिरण के बारे में जानकारी बताये
1. हिरण १० feet तक की ऊंचाई कूद सकता है.
2. हिरण का रंग थोड़ा भूरा होता है, और शरीर पर सफ़ेद धारिया होते है , हरिण को ४ टांगे, २ आंखे ,२ कान होते है.
3. हिरण एक सुंदर प्राणी है जो अपनी सुंदर आँखों के वजेसे पहचाना जाता है.
4. हिरण शाकाहारी प्राणी है. हिरण का भोजन छोटे पौधे और घास होता है.
5. हिरण की सुनने की क्षमता अधिक होती है. यह हलकी आवाज भी सुन लेता है.
6. हिरण का जीवन कालावधी १८ – २० साल का होता है.
7. हिरण के सींग मजबूत होते है , वो शेर की हड्डी भी तोड़ देता है.
8. हिरण उसके आँखों से ३०० डिग्री तक देख सकता है.
9. हिरण प्रति साल उसके सींगो को गिरा देता है और उसके नए सींग आ जाते है.
10. मादा हिरण एक ही समय पाए १-२ बच्चोंको जन्म देती है और यह वसंत ऋतु में जन्म देती है.
11. हिरण बोहोत चंचल स्वभाव और डरपोक जानवर है.
12. हिरण का बच्चा जन्म होने के कुछ वक्त बाद चलने लगता है. और १ साल तक अपने माँ के पास रेहता है.
13. हिरण की सबसे बड़ी प्रजाती को moose कहा जाता है , उनकी लम्बाई 6.५ फ़ीट और वजन ८२० किलो तक होता है.
14. हिरण बोहोत जोर से भागते है , इनकी दौड़ने की क्षमता बहुत अधिक होती है.
15. हिरण की ६० से अधिक प्रजाती पायी गयी है.
FAQ
Q. हिरण का जीवन कालावधी कितने साल का होता है ?
हिरण का जीवन कालावधी १८ – २० साल का होता है.
Q. हिरण में कोनसी क्षमता अधिक होती है ?
हिरण की सुनने की क्षमता अधिक होती है. यह हलकी आवाज भी सुन लेता है. हिरण बोहोत जोर से भागते है .
Q. हिरण एक समय में कितने बच्चोंको जन्म दे सकती है ?
मादा हिरण एक ही समय पाए १-२ बच्चोंको जन्म देती है और यह वसंत ऋतु में जन्म देती है.
तो यहाँ पर हम information about deer in hindi, deer की इनफार्मेशन हिंदी में इस पोस्ट को समाप्त कर रहे है. इस पोस्ट में हमने हिरण का वर्णन किया है , हिरण कैसा दिखता है , हिरण की क्षमताये, हिरण के कान, टांगे, आँखों के बारेमे बताया है. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आपके दोस्तों के साथ share करे और जानकारी को प्राप्त करे.
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare