Owl की इनफार्मेशन हिंदी में – Information About Owl in Hindi: इस पोस्ट में हम आपको उल्लू पक्षी के बारे में जानकारी देने वाले है. उल्लू को ही इंगलिश में owl कहा जाता है. इस पोस्ट में हमने उल्लू का वर्णन किया है ,और उल्लू में होने वाले क्षमताये के बारे में बताया है. उल्लू को दुनिया में कहीं भाग में अशुभ माना जाता है, लेकिन कही किसान उल्लू को पालते भी है, क्युकी फसल में होने वाला नुकसान रूक जाये और उल्लू चुहोंको खाये.
उल्लू किसका वाहन है और उल्लू के शरीर का वर्णन किया है. जैसे की , आंखे , पंख ,नख ,वजन , लम्बा। उल्लू को बोहोत से लोक मुर्ख पक्षी समझते है लेकिन उल्लू बुद्धिमान पक्षी है. उल्लू की रात में अधिक दिखायी देता है और दिन में काम दिखायी देता है. उल्लू धनदेवी लष्मी का वाहन है और इसे समृद्धी और बुद्धी का प्रतिक माना जाता है.
Table of Contents
Owl की इनफार्मेशन हिंदी में – Information About Owl in Hindi
1. उल्लू का भोजन साप, चूहे है. उल्लू अपने शिकार को सीधा निगल जाते है. बड़े उल्लू छोटे वाले उल्लूंको भी खा जाते है.
2. उल्लू एक समय में ३-६ अंडे देता है.
3. उल्लू भूरे का पक्षी है ,उसके कान विभिन्न आकार के होते है ,चेहरा सपाट होता है , और आंखे बोहोत बड़ी होती है.
4. उल्लू एक बार में चारो दिशा में नहीं देख सकता ,वो उसका सर २७० डिग्री तक घुमा सकता है.
5. मादा उल्लू नर उल्लू से ज्यादा रंगीन होते है.
6. उल्लू के पंख ज्यादा जाड़ होते है , उसके वजेसे उड़ते समय आवाज काम आता है.
7. उल्लू एक ऐसा पक्षी है जो नील रंग को देख सकता है.

8. उल्लू एक बुद्धिमान पक्षी है. लेकिन लोक उसको मुर्ख पक्षी समज़ते है.
9. ऐसा कहा जाता है उल्लू का जीवनकाल २५- ३० वर्ष तक होता है.
10. उल्लू की २०० से अधिक प्रजाति है ,लेकिन भारत देश में उल्लू की सबसे अधिक प्रजातियां पायी जाती है.
11. उल्लू धन की देवी लष्मि का वाहन है , क्युकी उल्लू को समृष्द्धि और बुद्धि का प्रतिक माना जाता है
12. उल्लू को रात में अधिक दिखाया देता है. उल्लू रात का पक्षी है. क्युकी उल्लू को दिन में काम दिखाई देता है.
13. फसल का नुकसान पोछने वाले चूहों को उल्लू खा जाते है, इसलिए कही ठिकाण पर उल्लूको किसान लोग पालते है.
14 . दुनिया में बोहोत से ठिकाण है जहा पर उल्लू को अशुभ माना जाता है.
15. उल्लू धन की देवी लष्मि का वाहन है , क्युकी उल्लू को समृष्द्धि और बुद्धि का प्रतिक माना जाता है.
16. बड़े उल्लू का वजन २.५ किलो और पंख ५ फ़ीट के होती है, और छोटे उल्लू का वजन ३१ ग्राम होता है और ५ इंच लम्बाई होती है.
FAQ
Q. उल्लू का जीवन कालावधी कितने साल का होता है ?
-ऐसा कहा जाता है उल्लू का जीवनकाल २५- ३० वर्ष तक होता है.
Q. उल्लू को किसका वाहन कहा जाता है ?
-उल्लू धन की देवी लष्मि का वाहन है , क्युकी उल्लू को समृष्द्धि और बुद्धि का प्रतिक माना जाता है.
Q. उल्लू को किसका प्रतिक माना जाता है ?
-उल्लू को समृष्द्धि और बुद्धि का प्रतिक माना जाता है.
Q. उल्लू की भारत देश में कितनी प्रजाति है ?
-उल्लू की २०० से अधिक प्रजाति है ,लेकिन भारत देश में उल्लू की सबसे अधिक प्रजातियां पायी जाती है.
इसे जरुर पढ़े –
तो यहाँ पर हम Information about owl in Hindi,owl की इनफार्मेशन हिंदी में इस पोस्ट को समाप्त कर रहे है. इस पोस्ट में हमने उल्लू का वर्णन किया है , उल्लू कैसा दिखता है , उल्लू किसका वहां है , उल्लू के पंखों , आँखों के बारेमे बताया है। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आपके दोस्तों के साथ share करे और जानकारी को प्राप्त करे.
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare