IPL CSK Ka Malik Kaun Hai (चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है): दोस्तों जैसे की आपको पता होगा की आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा T20 लीग है. जहा पर दुनिया भर से क्रिकेटर आते है इस लीग में खेलने के लिए. क्यूकी इस आईपीएल के चाहने वाले सिर्फ भारत में हि नहीं दुनिया में है. जैसे कि आपको पता होगा हर टीम का कोई ना कोई एक मालिक होता है उसी तरह की आईपीएल में खेले गए सभी टीमों के अलग-अलग मालिक हैं. आईपीएल टीमों के मालिक बहुत बड़े लोग होते हैं जो अपने Player को आईपीएल के Auction में खरीदते हैं.

IPL CSK Ka Malik Kaun Hai 2021, CSK का मालिक कौन है: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप में एक ओर इंटरेस्टिंग पोस्ट में इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टीम का मालिक कौन है तो अगर आप इसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो इस CSK Ka Owner Kaun Hai पोस्ट को जरुर पढ़ें.
Table of Contents
IPL CSK Ka Malik Kaun Hai 2021 | CSK का मालिक कौन है
CSK का मालिक कौन है: तो चलिए जानते है की चेन्नई सुपर किंग का मालिक है तो आपको बता दू की CSK का मालिक चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (Chennai Super Kings Cricket Limited) है. यह company के owner एन श्रीनिवासन है.
इस टीम के कप्तान है महेंद्रसिंह धोनी जोकि भारतीय टीम के कप्तान है. यह एक आईपीएल की successful टीम है जिसने 3 बार आईपीएल के किताब कों जीता है.
यह पर हमने आपको बताया है कि IPL CSK Ka Malik Kaun Hai 2021, CSK का मालिक कौन है इसी तरह आईपीएल में और भी टीम्स है अगर आपको उन टीमों के मालिक के बारे में जानकारी करनी है तो निचे दिए सभी एक पोस्ट को जरूर पढ़ सकते हैं जिससे कि आपको आईपीएल के सभी टीमों के मालिक के बारे में संपूर्ण जानकारी मिले.
इसे जरुर पढ़े:
FAQs –
1. CSK Ka Coach Kaun Hai? – CSK टीम का कोच कौन है
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग है
2. CSK का Owner कौन है?
C SK का Owner चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (Chennai Super Kings Cricket Limited) है
3. CSK ने कितनी बार आईपीएल जीता है?
चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीता हैं( 2010, 2011, 2018).
लड़की की Photo पर क्या Comment करे 2023| Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare