IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye 2023

IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye: IPS का fullform Indian Police Service होता है. IPS Officer बनने के लिये आप Art, Commerce, Science subject से भी IPS Officer बन सकते है. क्युकी इन तीनो subjects में जो पढ़ाया जाता है वही topics के प्रश्न आपको IPS Officer बनने के लिये पूछे जाते है. UPSC Exam के माध्यम से आप IPS Officer बन सकते है. UPSC का fullform Union Public Service Commision होता है. अगर आपको भी IPS Officer बनना है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और पूरी जानकारी को प्राप्त करे.

IPS Officer बनने के लिये आपको Prelim Exam, Main Exam, Interview देना होता है. IPS Officer exam process की पूरी जानकारी हमने निचे दिए हुवी है. इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे IPS Officer बननेके लिये कोनसा subject लेना चाहिये.

IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

तो फिर चलिए जानते है फिर IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

1. Art Subject : 11th और 12 th में Arts लेके भी आप IPS Officer बन सकते है , Arts में जो subjects होते है उसको आपको अच्छे से पढ़ना है . Arts stream लेने से आपको बोहोत फायदा होगा. UPSC Exam में इस subject से related ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है. Arts की पढाई करते समय आपकी IPS Officer बननेकी भी तैयारी हो जाती है. Arts में पढनेके बाद government job मिलने के लिये help हो जाएगी. Upsc exam के दरिये आप IPS Officer बन जाते है.

Arts stream में 11th & 12th में Geography, Economics, Political science, Psychology, Sociology, History, mathematics, foreign language, Computer science, Music, Drawing ऐसे subject होते है. इन् subjects को आप 11th & 12 th में पढ़ने के बाद आपकी IPS Officer Exam की भी तैयारी हो जाती है,

English और Hindi ये 2 language है, इसमें आपको कविता , grammar, vocabulary का ज्ञान दिया जाता है. economics में अर्थव्यवस्था के बारे में सिखाया जाता है. political science में राजनीती के बारे में आपको पढ़ाया जाता है. Psychology में human behaviour के बारे में आपको पढ़ाया जाता है . sociology में समाज से संबंधित कही topics सिखाते है. History में ऐतिहासिक ज्ञान दिया जाता है . Geography में भौगोलिक ज्ञान दिया जाता है .

अगर आप कुछ कारणोंके वजेसे IPS Officer नहीं बन पाये तो आपको arts में भी बोहोत ज्यादा career opportunities है. जैसे की Software Developer, Graphics Designer, Journalist, Teacher, Hotel Management, Event management, Fashion Designer, Lawyer, government jobs इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा job opportunities मिलेगी. इस क्षेत्र में भी आप अपना career बना सकते है.

2. Commerce Subject : 11th और 12 th में Commerce लेके भी आप IPS Officer बन सकते है , Commerce में जो subjects होते है उसको आपको अच्छे से पढ़ना है . Commerce stream लेने से आपको बोहोत फायदा होगा. UPSC Exam में commerce से related ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है.

Commerce stream में 11th & 12 th में Business Studies, Economics, English, Accountancy, Mathematics, Information Practices ऐसे subject होते है. इन् subjects को आप 11th & 12 th commerce stream में पढ़ने के बाद आपकी IPS Officer Exam की भी तैयारी हो जाती है.

Accountancy में आपको business में profit कैसे लाये और loss होने से कैसे बचे ये सिखाया जाता है. Mathematics इस subject में आपको calculation, formula, numbers,interest,capital interest का ज्ञान दिया जाता है जैसे की, profit, loss. Economics में अर्थव्यवस्था के बारे में सिखाया जाता है. English language है. इसमें आपको grammar, vocabulary का ज्ञान दिया जाता है. Business studies इस subject में आपको व्यापार को कैसे बढ़ाया जा सकता है, marking कैसी की जाती है , सब business से जुड़े हुवेtopics के बारे में सिखाया जाता है .

अगर आप कुछ कारणोंके वजेसे IPS Officer नहीं बन पाये तो आपको commerce में भी बोहोत ज्यादा career opportunities है. जैसे की Banking and Finance, Charted Accountancy,Lawyer,Auditing Income Tax field, Travelling and Hospitality,marketing, government jobs इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा job opportunities मिलेगी. इस क्षेत्र में भी आप अपना career बना सकते है.

3.Science Subject – 11th और 12 th में Science लेके भी आप IPS Officer बन सकते है , science में जो subjects होते है उसको आपको अच्छे से पढ़ना है . Science stream लेने से आपको बोहोत फायदा होगा. UPSC Exam में science stream से related ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है.

Science stream में 11th & 12 th में Hindi, English, Physics, Chemistry, Computer Science, Biology, Biotechnology, Mathematics ऐसे subject होते है. इन् subjects को आप 11th & 12 th science stream में पढ़ने के बाद आपकी IPS Officer Exam की भी तैयारी हो जाती है.

Physics में आपको Human body, energy, gravitational force, motion के बारे में पढ़ाया जाता है. Chemistry में chemical reactions के बारे में ज्ञान दिया जाता है. Computer Science में आपको technical knowledge दिया जाता है, cyber security, hardware, software,programming,networking. Mathematics concepts strong होने चाहिये अगर आपको engineering और doctor के लिये एडमिशन लेना है तो.

अगर आप कुछ कारणोंके वजेसे IPS Officer नहीं बन पाये तो आपको science में भी बोहोत ज्यादा career opportunities है. जैसे की Engineering, Doctor, software Developer,Medical,Cyber Security, Network and administration, Testing. इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा job opportunities मिलेगी. इस क्षेत्र में भी आप अपना career बना सकते है.

IPS बनने के लिये Exam Process :

तो यहाँ हमने IPS Officer बनने के लिये क्या exam process होती है कोनसे round होते है, कितने questions होते है, कितने घंटे का पेपर होता है और कैसे प्रश्न पूछे जाते है के बारे में बताया है. आप इस exam process को समजे और IPS बनने के तैयारी शुरू कीजिये.

Prelim Examदोनों पेपर २ घंटे के होते है. इसमें आपको MCQ पूछे जाते है. CSAT studies -1 , CSAT studies -2 इन दोनों paper में आपको 200 marks के questions पूछे जाते है.
Main Examइस exam में आपको 9 प्रश्न पत्र पूछे जाते है. २ प्रश्न पत्र में आपको सिर्फ (qualifying)पास होना है और ७ प्रश्न पत्र के अंक जोड़े जाते है.
InterviewInterview की तयारी अच्छे से करे ये final round होता है. इस round को पास करने के बाद आप IPS Officer बन जायेंगे.

FAQ

Q. IPS का fullform क्या होता है?

IPS का fullform Indian Publice Service होता है.

Q. IPS Exam Process क्या होती है ?

Prelim Exam, Main Exam, Interview ये IPS Officer बनने के लिये Exam process होती है.

Q. IPS Officer बनने के लिये कोनसी Exam होती है ?

IPS Officer बनने के लिये आपको UPSC Exam(Union Public service Commision) देनी होती है.

Conclusion :

तो यहां पर हमने IPS बनने के लिये कोनसा subject लेना चाहिये , IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye in Hindi के बारे में संपूर्ण और विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास किया है. उम्मीद है आपको IPS बनने के लिये कोनसा subject लेना चाहिये , के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी इसी तरह कैरियर संबंधी अधिकतम जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए क्योंकि हम ऐसे ही career रिलेटेड जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे.

अगर आपको ऊपर की दी गयी information उसके बारे में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जरूर रिप्लाई देंगे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.

इसे जरुर पढ़े :

Leave a Comment