आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है

आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है: सब students को अपने लाइफ में ज्यादा पढ़के के अच्छी job चाहिए होती हे. लेकिन सब स्टूडेंट्स नहीं ले पाते degree तक education. क्युकी किसी की परिस्थिति , responsibility, गरीबी, family support ऐसे बोहोत से कारण नहीं पढ़ पाते. लेकिन आपको अब चिंता करनेकी जरूरत नहिये क्युकी हमने बोहोत अच्छे कोर्स के बारे में बताये हे इस पोस्ट में, और ये कोर्स हर कोई कर सकता हे. अगर आप को भी ITI कोर्स करना हे तो आप पोस्ट पढ़के पूरी जानकारी लो.

ITI ये बोहोत पॉपुलर कोर्स हे. इस कोर्समें आपको पूरी industrial training दी जाती हे. industry में वर्क कैसा होता हे , प्रोजेक्ट पे कैसे काम करना होता हे, प्रोजेक्ट की chain कैसी रहती हे सब सिखाया जाता हे इस कोर्स से आपके अंदर बोहोत improvements होती हे, जैसे की skills development, self independence. कोई भी काम खुदसे करने के काबिल बनाते हे.

आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कोर्स क्या हे , इस कोर्स के लिए elegibility criteria, आप course कब कर सकते हे, कोर्स की fees, कोर्स कम्पलीट करनेको कितना time लगता हे, इसमें engineering courses and non-engineering courses कोनसे हे, कोर्स के बाद jobs कोनसी मिलेगी, और salary कितनी मिलेगी. इस पोस्ट को आखरी तक पढ़के आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी. और कोर्स रिलेटेड आपके कोई doubts होंगे तो वो भी solveहो जायेंगे.

ITI Course kya हे ?

ITI का fullform (Industrial Training Institute) होता हे. ITI Course १९५० से start हुआ हे. ये कोर्स करनेको सबसे कम time लगता हे और कम समय में ज्यादा सिखाया जाता हे. students की industrial knowledge बढ़ाना,और उनको practicalनॉलेज देना. इस कोर्स का हेतु ये हे students को जल्दी independent बनाना ,और उनके skills develop करना. ITI Course करने के बाद jobs भी बोहोत ज्यादा हे. इस कोर्स में engineering & non engineering courses होते हे. और कोर्स के बाद salary भी अच्छी मिलती हे.

ITI course का duration जितना हे उस समय में बोहोत अच्छी training दी जाती हे. और practical ज्ञान जीता हे. industrial ज्ञान आपके कोर्स के अनुसार, और कोर्स के अनुसार आपको कोर्स के related projects कोनसे रहेंगे वो भी बताते हे. आपके training period में वो आपको train करते हे.

ITI Elegibility Criteria :

  • 10 th मान्यता प्राप्त बोर्ड से pass के बाद admission ले सकते हे.
  • 12 th मान्यता प्राप्त बोर्ड से pass के बाद में admission ले सकते हे.
  • आपकी age १४ – २५ के बीचमे चाहिए.
  • इसमें कुछ reservation भी हे जैसे की सैनिकोंके लिए , विधवा महिला, तलाकशुदा. इस कोर्स में महिलावोंके लिए ३५ तक age limit हे.

ITI Courses Fees & Duration:

ITI Course की fees, Government College से कोर्स करोगे तो कम fees लगेगी ,लेकिन Private College से कोर्स करोगे तो 7,000 हजार से लेकर 30,000 हजार हर साल की फीस रहेगी. इस कोर्स का duration 6 month, 9 month, 1 year, 2 year तक का होता हे.

ITI Courses :

ITI में १३० से ज्यादा courses होते हे. हमने आपको निचे Engineering courses & Non – engineering courses की पूरी list दियी हे.

Engineering ITI Courses :

  • Executive Operator
  • Mechanical Computer Hardware
  • Network Technician
  • waving Technician
  • Computer operator & Programming assistant.
  • Mechanic Machines tools maintainence
  • Wireman
  • Marine engine fitter
  • Machinist
  • Instruments mechanics
  • Mechanical
  • Electrician
  • Carpainter
  • fitter

Non – Engineering ITI Courses :

  • Craftsman Food production
  • Data Entry Operator
  • Spa Therapy
  • Hospital Waste Management
  • Domestic house keeping
  • Painter General
  • Cabin room attendants
  • Tool & dy maker

ITI Course के बाद Jobs:

  • CRPF
  • Ordnance Factories
  • Indian Railways
  • NTPC
  • Indian Army
  • Telecommunication
  • Oil and Natural Gas Corporation Limited
  • State Electricity Board

आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है

ITI Course के बाद हमें as a freshers 8,000 हजार से 10,000 तक salary मिलती हे. लेकिन government jobs में आपको 15,000 – 20,000 हजार तक मिल सकती हे. आपका जैसा जैसा experience बढ़ेगा वैसी आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी.

इसे जरुर पढ़े –

Conclusion:

तो यहां पर हम हमारी इस आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है की पूरी जानकारी पोस्ट को समाप्त करते हैं. इस पोस्ट में हमने आपको ITI Course कैसे कर सकते हैं के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है. इसी के साथ-साथ आपको ITI कोर्स करने के लिए कितनी फीस लगती है, ITI में कौन-कौन से courses होते हैं, और ITI Course करने के बाद आपको कौन सी जॉब लग सकती है के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है. इसी तरह और भी Career संबंधित जानकारी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिए.

Leave a Comment