Khel Ki Paribhasha Kya Hai – खेल की परिभाषा जानते है

Khel Ki Paribhasha Kya Hai – खेल की परिभाषा जानते है: दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं खेल की परिभाषा क्या है और इसी के साथ हम आपको खेल के कितने प्रकार होते हैं के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो अगर आप भी Khel Ki Paribhasha in Hindi जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें.

आजकल हर किसी को खेलना बहुत पसंद है इसलिए दुनिया में बहुत सारे ऐसे अलग अलग खेल है जो खेले जाते हैं लेकिन सभी को खेल की परिभाषा के बारे में जानकारी नहीं होती इसीलिए हमने इस पोस्ट को बनाया है जिससे कि आपको पता चल पाए खेल की परिभाषा क्या है और खेल के कितने प्रकार होते हैं.

खेल का इतिहास – History of Sports in Hindi

बात करें खेल के इतिहास के बारे में तो ऐसा कहा जाता है कि खेल यानी जिसको हम स्पोर्ट्स (Sports) इस शब्द से इंग्लिश में कहते हैं उस शब्द की उत्पत्ति French के Desport (देस्पोर्ट) इस शब्द से हुई है. Desport शब्द का मतलब होता है अवकाश. तो अगर बात करें खेल के अविष्कार के बारे में तो खेल का आविष्कार इसवी सन पूर्व 4000 पहले चीन में हुआ था.

खेल की परिभाषा – Khel Ki Paribhasha Kya Hai

बात करें खेल की परिभाषा के बारे में तथा खेल क्या है तो आपको बता दें हम उन सभी गतिविधियों को खेल कह सकते हैं जिससे शारीरिक एवं मानसिक क्षमताओं को खेल के रूप में जीत हार में बदल सकता है. मतलब की आपकी शारीरिक एवं मानसिक क्षमताओं को परखने के लिए खेल प्रयोग किया जाता है जिसमें हार और जीत के परिणाम देखे जाते है.

Khel Ki Paribhasha Kya Hai
Khel Ki Paribhasha Kya Hai

अगर हम आसान भाषा में खेल की परिभाषा के बारे में जाने तो खेल को हम एक ऐसी शारीरिक गतिविधि जिससे हम मनुष्य की शारीरिक कुशलता और पराक्रम को देख सकते हैं जिस पर उसकी हार और जीत निर्भर होती है. आज के दिनों में दुनियाभर बहुत सारे ऐसे खेल खेले जाते हैं जिस पर भी खिलाड़ी अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करते हैं.

फिल्में आपको शारीरिक परिश्रम तथा कौशल दिखाई देगा जिसमें आपको सभी प्रकार के खेलों में अलग-अलग कौशल्या आपको दिखाई देगा. क्योंकि सभी खेल खेलने के अलग-अलग प्रकार होते हैं आपको उन प्रकारों के बारे में जानना चाहिए कि खेल कैसे खेले जाते हैं.

खेल का मुख्य कारण दर्शकों का मनोरंजन करने हेतु खेल खेले जाते हैं जिससे कि लोगों को खेल संबंधित जानकारी मिले और उनका मनोरंजन हो.

हमें खेल खेलते समय कभी भी हमारे प्रतिस्पर्धी को हराने के लिए नहीं खेलना चाहिए बल्कि हमें खेल खुद की शारीरिक क्षमता और कौशल को बढ़ाने के लिए खेलना चाहिए.

खेल के प्रकार – Khel Kitne Prakar Ke Hote

बात करें खेलों के प्रकार के बारे में तो सभी खेल अपने-अपने प्रकार के अलग-अलग खेल है जैसे कि कई खेलों में आपकी शारीरिक क्षमता पर निर्भर होते हैं. तो कई खेल आपकी बौद्धिक क्षमता पर निर्भर होते हैं. शारीरिक क्षमता वाले खेल ज्यादातर खुले आसमान में खेले जाते हैं और बौद्धिक क्षमता वाले खेल ज्यादातर एक स्थित की जगह पर खेले जाते हैं.

वैसे आपको कई खेल देखने को मिल गई चौकी एक पर्टिकुलर सीजन में ही खेलते हुए दिखाई देगी. हमारे भारत देश में ऐसे कई सारे खेल है जो बहुत सालों से खेले जाते आ रहे हैं और वह आज भी खेले जाते हैं आपको उन में से कौन सा खेल अच्छा लगता है हमें कमेंट में बताना.

अब बात करते हैं दुनिया में खेले जाने वाले बहुत ही मशहूर खेल के बारे में जो आपने भी जरूर खेले होंगे इनमें से आपका कौन सा फेवरेट खेल है हमें कमेंट में जरूर बताना.

खेल का नाम इन हिंदी Sport Name in English
क्रिकेटCricket
कबड्डी Kabaddi
रेसलिंग Wrestling
कराटे Karate
जूडो Judo
वाटर पोलो Water polo
सर्फिंगSurfing
रग्बी सेवेंस Rugby sevens
टेबल टेनिस Table tennis
बास्केटबॉल Basketball
कैनोइंग Canoeing
मुक्केबाजी Boxing
जिमनास्टिक्स Gymnastics
फील्ड हॉकी Field hockey
आधुनिक पेंटाथलॉन Modern pentathlon
गोल्फ Golf
एथलेटिक्स Athletics
वॉलीबॉल Volleyball
वेटलिफ्टिंग Weightlifting
घुड़सवारी Equestrian
टेनिस Tennis
स्विमिंग Swimming
बैडमिंटन Badminton
डाइविंग Diving
हैंडबॉलHandball
ताइक्वांडो Taekwondo
सेलिंग Sailing
सायक्लिंग Cycling
फुटबॉल Football
तीरंदाजी Archery
तलवारबाजी Fencing
रोइंग Rowing

तो दोस्तों यहां पर हमें देखा कि Khel Ki Paribhasha Kya Hai – खेल की परिभाषा जानते है. इसी तरह और भी अच्छी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करें उम्मीदें आपको ऊपर दिए गए हुए सभी जानकारी अच्छी लगी होगी.

अन्य जानकारी –

Leave a Comment